विधार्थी जीवन में कई सारे विधार्थियो को असफलता का सामना करना पड़ता है जिससे काफी विधार्थी निराश हो जाते है तो ऐसे विधार्थी याद रहे प्रेमानंद जी महाराज की ये बाते ।
प्रेमानंद जी महाराज एक संत है जो की वृन्दावन में रहते है महाराज जी राधा रानी जी के बहुत बड़े भक्त है आज के समय में महाराज जी पूरी दुनिया में Famous है ।
वैसे तो महाराज जी एक संत है लेकिन ये विधार्थियो को बहुत कुछ बताते है जिसके उनके जीवन में सन्ति बनी रहे महाराज जी असफल होने वाले विधार्थियो को भी प्रेरणा भी देते है ।
जिन विधार्थियो को बार बार असफलता मिल रही है उनको महाराज जी कहते है की उन्हें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि उन्हें डट कर सामना करना चाहिए ।
महाराज जी कहते है की सफलता एक बार में नहीं मिलती है बल्कि उसे पाने के लिए आपको बार बार असफल होना पढ़ेगा तब जाकर आप सफल होंगे ।
प्रेमानन्द महाराज जी कहते है जो विधार्थी यह सोचता है की हम 100 बार गिरेंगे फिर भी हम आगे बढ़ेंगे वो विधार्थी सबसे ज्यादा सफल होता है ।
प्रेमानंद जी महाराज कहते है की हज़ार बार गिरो फिर भी पीछे मत हटो अगला कदम आगे बढ़ाओ पक्का जीत जाओगे ।
प्रेमानंद जी महाराज कहते है की जो भी काम आप करो उसको प्रभु को समर्पित करके और पुरे दिल से करो ।