जैसा की आप सभी जानते ही है, की पेरिस ओलिम्पिक के खेल चल रहे है, जिसमे हमारे देश की बेटी विनेश फोगाट जो की एक महिला पहलवान है, आज आपको विनेश फोगाट से जुड़ी जानकारी देंगे वाले है, इस लिए अंत तक बने रहे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली महिला पहलवान विनेश फोगाट के सपोर्ट मे उतर आए है, सौरभ गांगुली का कहना है, की फाइनल मे जगह बनाने के बाद विनेश को कम से कम सिल्वर मेडल (रजत पदक) मिलना चाहिए ।
सौरभ ने कहा है की वह इसकी हकदार है, क्यों की विनेश फोगाट ने एक दिन मे तीन बाउट जीतकर पेरिस ओलिम्पिक मे महिलाओ की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल मे प्रवेश किया है, इसके बाद 100 किग्रा वजन बढ़ जाने के कारण उन्हे फाइनल खेलने से रोक दिया गया है ।
विनेश को फाइनल खेलने से disqualify कर दिया गया है, इससे विनेश बहुत ज्यादा दुखी हुई है, विनेश ने जॉइन्ट रूप से सिल्वर मेडल (रजत पदक) देने की मांग की है, इसके लिए उन्होंने खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाया है, जिसपर फैसला 13 अगस्त को आएगा ।
विनेश फोगाट अभी 29 वर्ष की है, उन्होंने 29 वर्ष की अवस्था मे विनेश अपना तीसरा ओलिम्पिक खेलने उतरी थी, जिस तरह से उन्होंने अपने नाम तीन बाउट दिए थे, उससे लग रहा था की वह गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) जीतेगी ।
लेकिन विनेश फोगाट का ओलिम्पिक चैम्पीयन बनने का सपना टूट गया, जिसकी वजह से विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का फैसला किया है, इसलिए उन्होंने सन्यास लेने की घोषणा कर दी है ।
Fill in some tसौरभ गांगुली ने कहा है की मैं सटीक नियम तो नहीं जनता हु लेकिन जब वह फाइनल मे पहुची तो उसने ठीक से Qualify किया होगा, जब उसने फाइनल मे जगह बना ली तब रजत (सिल्वर) या स्वर्ण (गोल्ड) मेडल ही जीतते है ।ext
सौरभ का कहना है की उसे गलत तरीके से आयोग्य घोषित कर दिया गया था या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन वह कम से कम रजत पदक(सिल्वर मेडल) की हकदार है, विनेश की जगह फाइनल मे क्यूबा की पहलवान यूसलेनिस गुजमान लोपेज उतरी ।
क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं, भारतीय पहलवान ने खेल पंचाट (सीएएस) में दायर अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है।
खेल पंचाट द्वारा 13 अगस्त 2024 को इस मामले मे कोई फैसला सुनाने की उम्मीद जताई जा रही है, अब भारत के लोगों की नजर खेल पंचाट के फैसले पर टिकी है, जिसके लिए सभी भारतीय बेसब्री से इंतजार रह रहे है ।