Photo Credits: Social Media
जैसा की आप सभी लोग जानते है की है की Summer ओलंपिक्स चल रहे है लेकिन क्या आप जानते है की विश्व के 10 देशों के नाम जिनके पास है सबसे ज्यादा गोल्ड, सिल्वर और ब्रान्ज़ मेडल, अगर नहीं तो आज जान लीजिए उनके बारे मे
पहले नंबर पर आता है, सयुक्त राज्य अमेरिका (United State of America) जिसके पास है, कुल 126 मेडल है जिसमे से 40 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 44 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 42 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
दूसरे नंबर पर आता है, People's Republic of China जिसके पास है, कुल 91 मेडल है जिसमे से 40 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 27 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 24 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
तीसरे नंबर पर आता है, जापान जिसके पास है, कुल 45 मेडल है जिसमे से 20 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 12 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 13 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
चौथे नंबर पर आता है, ऑस्ट्रेलिया जिसके पास है, कुल 53 मेडल है जिसमे से 18 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 19 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 16 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
पांचवे नंबर पर आता है, नेदरलॅंड्स जिसके पास है, कुल 34 मेडल है जिसमे से 15 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 07 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 12 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
छठे नंबर पर आता है, फ्रांस जिसके पास है, कुल 64 मेडल है जिसमे से 16 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 26 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 22 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
सातवे नंबर पर आता है, ब्रिटैन जिसके पास है, कुल 65 मेडल है जिसमे से 14 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 22 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 29 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
आठवे नंबर पर आता है, Republic of Korea जिसके पास है, कुल 32 मेडल है जिसमे से 13 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 09 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 10 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
नवे नंबर पर आता है, इटली जिसके पास है, कुल 40 मेडल है जिसमे से 12 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 13 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 15 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।
दसवे नंबर पर आता है, जर्मनी जिसके पास है, कुल 33 मेडल है जिसमे से 12 गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) है, 13 सिल्वर मेडल (रजत पदक) है और 08 ब्रान्ज़ मेडल (कास्य पदक) है ।