Chhattisgarh Home Guard Recruitment 2024: CG Nagar Sainik Bharti 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो कैंडिडेट CG Home Guard Online Form 2024 का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है क्यों की छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्रेशिमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने छत्तीसगढ़ होम गार्ड भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू कर दिए है, जो कैंडिडेट CG Home Guard Bharti 2024 का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है उनके लिए इस आर्टिकल में भर्ती से जुडी समस्त जानकारी और आवेदन करने का लिंक भी दिया गया है ।
CG Home Guard Bharti 2024 Notification
छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्रेशिमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने छत्तीसगढ़ होम गार्ड भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया है हलाकि भर्ती बोर्ड ने होम गार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन 01 जून 2024 को ही जारी कर दिया था जिसमे यह बताया गया था की छत्तीसगढ़ होम गार्ड भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म 10 जुलाई 2024 से भरने शुरू होंगे जो कैंडिडेट भर्ती का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि उनको भर्ती से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त हो सके, हमने इस आर्टिकल में आवेदन करने का लिंक भी नीचे दिया हुआ है जिसकी सहायता से कैंडिडेट आवेदन भी कर सकते है ।
CG Home Guard Recruitment 2024 Overview
भर्ती बोर्ड का नाम | छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्रेशिमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग |
पद का नाम | होमगार्ड |
कुल पद | 2215 |
Category | नवीनतम नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
नौकरी करने का स्थान | छत्तीसगढ़ |
आवेदन करने की तिथि | 10 जुलाई 2024 |
अंतिम तिथि | 10 अगस्त 2024 |
वेतन | रु 12,700 – रु 18,900 |
आधिकारिक वेबसाइट | cghgcd.gov.in |
CG Home Guard Bharti 2024 Last Date
Events | Dates |
CG Home Guard Bharti 2024 Notification Date | 01.06.2024 |
CG Home Guard Bharti 2024 Form Start Date | 10.07.2024 |
CG Home Guard Bharti 2024 Form Last Date | 10.08.2024 |
CG Home Guard Bharti 2024 Pay Form Fees Last Date | 10.08.2024 |
CG Home Guard Bharti 2024 Application Form Correction Date | 17.08.2024 |
CG Home Guard Bharti 2024 Physical Exam Date | To Be Released |
CG Home Guard Bharti 2024 Application Fees
Category | Application Fee |
General | रु 300 |
OBC | रु 300 |
Schedule Caste (SC) | रु 200 |
Scheduled Tribes (ST) | रु 200 |
CG Home Guard Recruitment 2024 Application Fees Payment Mode
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 का आवेदन शुल्क कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते है ।
CG Home Guard Bharti 2024 Vacancy Details
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 कुल 2215 पदों पर होगी जिसमे से 500 पद महिला और पुरुष दोनों तरह के कैंडिडेट के लिए रखे गए है और 1715 पद सिर्फ महिलाओ के लिए आरक्षित किये गए है जो महिला कैंडिडेट छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी है उनके लिए यह सुनहरा मौका है वे जल्दी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकती है ।
CG Home Guard Bharti 2024 Age Limit
भर्ती के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 19 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है जो कैंडिडेट बताई गई आयु सीमा के अंदर आते है वे सभी कैंडिडेट छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकते है आवेदन फॉर्म भरने के बारे में नीचे आर्टिकल में बताया गया है ।
CG Home Guard Bharti 2024 Educational Qualification
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट 8वी, 10वी और 12वी पास होने चाहिए हलाकि यह योग्य कुछ इस प्रकार रखी गयी है जैसे जो कैंडिडेट जनरल, ओबीसी और एससी केटेगरी के है उन्हें कक्षा 10वी या 12वी पास होना चाहिए और जो कैंडिडेट एसटी केटेगरी के है वे केवल कक्षा 8वी पास होने चाहिए ।
CG Home Guard Salary
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 में जो कैंडिडेट चयनित हो जाएगी उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित मानसिक वेतन दिया जायेगा यह वेतन रु 12,700 से रु 18,900 तक हो सकता है वेतन से जुडी अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़े ।
CG Home Guard Bharti 2024 Selection Process
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 से जुडी चयन प्रक्रिया के बारे में यहाँ जानकारी दी गयी है जो कैंडिडेट छत्तीसगढ़ होमेहुअर्ड भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म भरेगा उसका नीचे दिए जाएग चरणो से गुजरना होगा ।
- Physical Test: शारीरिक परीक्षण परीक्षा 100 अंक की होगी ।
- Written Exam: लिखित परीक्षा भी परीक्षा 100 अंक की होगी ।
- Special Certificate: विशेष प्रमाण पत्र में 20 अंक का बोनस दिया जायेगा।
- Document Verification
- Medical Test
- Final Merit List
- NABARD Office Attendant Syllabus 2024, Check Exam Pattern
- Physics Wallah Hiring Teachers, Apply Online, Salary Up to 72,299
- Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 & Exam Pattern
- RRB NTPC Notification 2024 Out, Apply Online for 11,558
- UP Police Fireman Syllabus 2024, Exam Pattern, Check Subject Wise Syllabus
CG Home Guard Physical Exam Details Marks for Male Candidate
क्रमांक | पुरुष कैंडिडेट के लिए | अंक |
1. | 100 मीटर दौड़ | 25 |
2. | 800 मीटर दौड़ | 25 |
3. | लम्बी कूद | 25 |
4. | ऊंची कूद | 25 |
5. | कुल अंक | 100 |
CG Home Guard Physical Exam 2024 Passing Marks for Female Candidate
क्रमांक | महिला कैंडिडेट के लिए | अंक |
1. | 800 मीटर दौड़ | 50 |
2. | लम्बी कूद | 25 |
3. | ऊंची कूद | 25 |
4. | कुल अंक | 100 |
CG Home Guard Exam Pattern 2024 in Hindi
- छत्तीसगढ़ होमगार्ड की परीक्षा कुल 100 अंको की होगी ।
- छत्तीसगढ़ होमगार्ड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी ।
- छत्तीसगढ़ होमगार्ड की परीक्षा में जो प्रश्न पूंछे जायेगे वे वस्तुनिष्ट (MCQs) आधारित होंगे ।
- छत्तीसगढ़ होमगार्ड की परीक्षा में कैंडिडेट को 02 घंटे यानि 120 मिनट का समय दिया जायेगा ।
Document Required for CG Home Guard Bharti 2024
छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए यहाँ नीचे उन सभी दस्तावेज की लिस्ट दी गयी है जिसकी जरुरत आवेदन फॉर्म भरते समय पड़ेगी ।
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र ।
- दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ।
- Caste Certificate
- Mobile Number
- Signature
- Email ID
- अन्य आवश्यक सभी दस्तावेज ।
Document Required for Bonus Marks
- NCC ‘C’ Certificate
- Driving License for Heavy Vehicle
- Certificate of medal received in community level/university level sports competition
- Hindi Typing Certificate
CG Home Guard Recruitment 2024 का आवेदन कैसे करे ?
- छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद आपको होम पेज में Recruitment नाम का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने वर्तमान समय में चल रही भर्तियों की लिस्ट आ जाएगी अब लिस्ट में आपको “CG Nagar Sainik Recruitment 2024” नाम का विकल्प दिखाई देगा उसी के सामने आपको “Apply Online” करने का विकल्प मिल जायेगा अब उस विकल्प पर क्लिक कर दे ।
- अब आपके सामने होमगार्ड भर्ती का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसको ध्यानपूर्वक भर ले ।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवशयक दस्तावेज और फोटो, Signature अपलोड कर दे ।
- अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान कर दे ।
- आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले ।
CG Home Guard Recruitment 2024 से जुड़े कुछ लिंक
Apply Online: Click here.
Home Page: Click here.
Download Notification: Click here.
1 thought on “CG Home Guard Recruitment 2024: होमगार्ड भर्ती के 2215 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जल्दी से करे आवेदन 10 अगस्त है अंतिम तिथि”