Chandrakant Sompura Ram Mandir: नमस्कार दोस्तों आपने राम मंदिर के बारे में कई सारे वीडियो देखे होंगे जिसमे दर्शाया गया होगा की राम मंदिर कितना खूबसूरत और अच्छा है लेकिन क्या आप जानते है कि अयोध्या में स्थित इस राम मंदिर की डिजाइन किसने तैयार की है अगर आप नहीं जानते है की राम मंदिर की डिजाइन किसने की है तो आप आज के इस लेख में जानेंगे की राम मंदिर का निर्माण, डिजाइन किसने तैयार कि ।
अयोध्या में स्थित राम की डिजाइन यानी इस मंदिर के Architect चंद्रकांत सोमपुरा जी है इन्होंने ही राम मंदिर की डिजाइन तैयार कि या ऐसे कहे की राम मंदिर की रूप रेखा का निर्माण चंद्रकांत सोमपुरा जी ने ही किया है अगर आप यह नहीं जानते है की चंद्रकांत सोमपुरा जी कौन है तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको पता चल सके की चंद्रकांत सोमपुरा जी कौन है ।
ये भी पढ़ें…
- UP Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2024, Check Subject Wise Syllabus
- UPSSSC Van Daroga Syllabus and Exam Pattern 2024 Check
- UPSSSC BCG Technician Syllabus 2024 in Hindi PDF Download
- UPSSSC Stenographer Syllabus and Exam Pattern 2024
- Indian Air Force X Group Syllabus 2024: in Hindi & Exam Pattern
कौन है चंद्रकांत सोमपुरा (Who is Chandrakant Sompura)
काफी लोग चंद्रकांत सोमपुरा जी को नहीं जानते होंगे क्यों की इनके बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है अगर आप चंद्रकांत सोमपुरा जी के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह वही शख्स है जिसने राम मंदिर की रूप रेखा तैयार की चंद्रकांत सोमपुरा जी एक Architect है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन्होंने कक्षा 12 वी के बाद पढ़ाई नहीं की ये केवल 12 वी पास है इनका पूरा परिवार Architect है।
बताया जाता है की चंद्रकांत सोमपुरा जी का पूरा परिवार एक आर्किटेक्ट है क्यों की इनके पिता जी भी एक आर्किटेक्ट थे मंदिरों की डिजाइन करने वाली यह उनकी 15 वी पीढ़ी है चंद्रकांत सोमपुरा की फैमिली ने राम मंदिर के पहले कई सारे मंदिरों की रूप रेखा तैयार की है ।
जैसे: सोमनाथ मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर (मुंबई) और बिड़ला मंदिर ( कोलकाता) आदि जैसे मंदिरों की डिजाइन भी इनकी फैमिली ने मिलकर किया है ।
अब राम मंदिर बनने के बाद एक फिर चंद्रकांत सोमपुरा जी चर्चा का विषय बन रहे है हर कोई इनके बारे में जानना चाहते है आइए चंद्रकांत सोमपुरा जी के बारे में और भी बाते जानते है ।
Chandrakant Sompura जी ने 33 साल पहले की तैयार की थी राम मंदिर की डिजाइन
चंद्रकांत सोमपुरा जी ने एक इंटरव्यू देते समय यह बात कही थी की उन्होंने 33 वर्ष पहले ही राम मंदिर की डिजाइन तैयार कर ली थी सोमपुरा जी ने यह डिजाइन 1990 में राम मंदिर की डिजाइन तैयार कर ली थी लेकिन उन्होंने बताया है की उस वक्त हिंदू और मुस्लिम को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी वजह से इसपर आगे काम नही हो पाया हालाकि जब राम मंदिर का निर्माण होना था तो उसके पहले इस डिजाइन में थोड़ा बहुत परिवर्तन किया गया ।
चंद्रकांत सोमपुरा जी केवल भारत में ही नही बल्कि देश विदेश में भी जाने जाते है ये इस लिए दुनिया भर में जाने जाते है क्यों की इन्होंने दुनिया भर में 200 से ज्यादा मंदिर की डिजाइन तैयार कि है ।
राम मंदिर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए
कितना पढ़े लिखे हैं चंद्रकांत सोमपुरा
वैसे तो चंद्रकांत सोमपुरा जी के बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है लेकिन जो जानकारी चंद्रकांत सोमपुरा जी ने खुद मीडिया को बताई है उसके बारे में आपको बताते है सोमपुरा जी ने मीडिया के सामने इंटरव्यू देते समय यह बात कही थी की वे केवल 12 वी पास है उन्होंने 12 वी के आगे की पढ़ाई नहीं की है वे पेशे से एक वास्तुकार (Architect) हैं उनकी पूरी पीढ़ी भी वास्तुकार थी यह उनकी 15 वी पढ़ी है ।
मजबूती से खड़ा रहेगा राम मंदिर
चंद्रकांत सोमपुरा जी कहते है की राम मंदिर के निर्माण में न तो लोहे का इस्तेमाल किया गया है और न ही सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही वे यह भी कहते है की राम मंदिर की डिजाइन यूनिक है और इस मंदिर के निर्माण में बांसी पहाड़पुर की गुलाबी पत्थर और बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है इस लिए यह मंदिर हजारों सालों तक खड़ा रहेगा इसके साथ ही सोमपुरा जी ने यह दावा किया है की बांसी पहाड़पुर का पत्थर जितना पुराना होगा उतना ही यह मंदिर मजबूत होगा क्यों की राम मंदिर में बांसी पहाड़पुर के पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।
Visit Home Page: Click here.