Delhi Jail Assistant Superintendent Syllabus 2024 in Hindi, Download PDF

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Delhi Jail Assistant Superintendent Syllabus 2024 in Hindi PDF: दिल्ली अधीनस्थ सेवा आयोग (DSSSB) द्वारा आयोजित होने वाली सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओ में से एक सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) की परीक्षा है इस परीक्षा को देने के लिए कैंडिडेट कम से कम स्नातक पास होने चाहिए अगर कोई कैंडिडेट स्नातक पास है तो वह इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।

हर वर्ष इस परीक्षा में लाखो कैंडिडेट आवेदन करते है लेकिन बहुत ही कम कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर पाते है हलाकि यह परीक्षा कठिन तो होती है लेकिन इस परीक्षा को पास न कर पाना कही न कही इस परीक्षा के सिलेबस को दिखाती है जो कैंडिडेट इस परीक्षा में असफल होते है उनमे से कई ऐसे कैंडिडेट होते है जिन्हे परीक्षा के सिलेबस के बारे पता ही नहीं होता है अगर आप भी दिल्ली पुलिस सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आपको इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझना होगा ।

परीक्षा के सिलेबस को समझने में आज का यह लेख आपको मदद करेगा क्यों की इस आर्टिकल Delhi Jail Assistant Superintendent Syllabus 2024 के बारे में जानकारी दी गयी है ।

Delhi Jail Assistant Superintendent Syllabus 2024 Overview

यहाँ दिल्ली सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) परीक्षा के बारे में सामान्य जानकारी दी गयी है जिसे आप देख सकते है ।

भर्ती बोर्ड का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद का नाम(सहायक अधीक्षक) Assistant Superintendent
CategorySyllabus (पाठ्यक्रम)
नौकरी करने का स्थानदिल्ली
परीक्षा का मोडलिखित
परीक्षा की भाषाHindi & English
परीक्षा की अवधि02 hours
कुल प्रश्न200 प्रश्न
कुल अंक200 अंक
भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in
Also Read

Delhi Jail Assistant Superintendents Syllabus 2024

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य जागरूकता (General Awareness)40 प्रश्न40 अंक
हिंदी भाषा और समझ (Hindi Language and Comprehension)40 प्रश्न40 अंक
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)40 प्रश्न40 अंक
अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical and Numerical Ability)40 प्रश्न40 अंक
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता (General Intelligence and Reasoning Ability)40 प्रश्न40 अंक
कुल200 प्रश्न200 अंक
Also Read

दिल्ली सहायक अधीक्षक परीक्षा पैटर्न 2024

  • दिल्ली सहायक अधीक्षक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQs पर आधारित होंगे ।
  • सभी कैंडिडेट को परीक्षा के दौरान प्रश्नो को हल करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जायेगा ।
  • दिल्ली सहायक अधीक्षक परीक्षा में कुल पांच विषयो से प्रश्न पूंछे जायेगे ।
  • प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न पूंछे जायेगे इस प्रकार परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूंछे जायेगे ।
  • दिल्ली सहायक अधीक्षक परीक्षा में पूछे जाने प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जायेगा ।
  • दिल्ली सहायक अधीक्षक परीक्षा कुल 200 अंको की होगी ।
  • दिल्ली सहायक अधीक्षक परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे कैंडिडेट जिस भाषा में चाहे उस भाषा में परीक्षा दे सकते है ।
Also Read

Delhi Jail Assistant Superintendent Syllabus 2024 in Hindi

सामान्य जागरूकता (General Awareness)इतिहास
भारत का संविधान
खेल से जुड़े प्रश्न
रोज़मर्रा का विज्ञान
भारतीय राज्यव्यवस्था
कला एवं संस्कृति
भारतीय अर्थव्यवस्था
भूगोल
सामयिकी
वैज्ञानिक अनुसंधान
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन
हिंदी भाषा और समझ (Hindi Language and Comprehension)तत्सम तद्भव देशज और विदेशी शब्द
क्रिया एवं उसके भेद
संधि
वाक्य निर्माण
पर्यायवाची
अनेकार्थी शब्द
समानार्थी शब्द
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
समास
संज्ञा एवं उसके भेद
सर्वनाम और उसके भेद
विश्लेषण एवं उसके भेद
वचन
लिंग
उपसर्ग एवं प्रत्यय
अलंकार
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)Spelling
Synonyms/Antonym
Homophones
Sentence Improvement
Reading Comprehension
Active and Passive Voice
Direct and Indirect Speech
Phrase Replacement
fill in The Blanks
Simile
Allusion
Cloze Test
Passage
One Word Substitutions
Vocabulary
Spotting errors
etc.
अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical and Numerical Ability)औसत
L.C.M और H.C.F
प्रतिशत
लाभ और हानि
संख्या प्रणाली
क्षेत्रमिति
त्रिकोणमिति
गति, समय और दूरी
समय और कार्य
साझेदारी
अनुपात और समानुपात
प्रायिकता
नाव और धारा, रेलगाड़ी
संख्या श्रृंखला
ज्यामिति
मिश्रण और आरोपण
डेटा व्याख्या
साधारण ब्याज
चक्रवृद्धि ब्याज
छूट
तालिका और रेखांकन
भिन्न
दशमलव
आदि।
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता (General Intelligence and Reasoning Ability)वर्गीकरण
कोडिंग-डिकोडिंग
दिशा परीक्षण
संख्या श्रृंखला
रैंकिंग
नंबर श्रृंखला
पहेली
वेन आरेख
रक्त संबंध
सादृश्य
तर्कवाक्य (Syllogism)
घड़ी
कैलेंडर
मैट्रिक्स
घन और पासा
कागज़ काटना और मोड़ना
दृश्य तर्क
गणितीय संक्रियाएँ
अंकगणितीय संक्रियाएँ
आदि।
Also Read

Visit Home Page: Click here.

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment