DSSSB Assistant Superintendent Salary and Job Profile 2024: हर एक सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट का सपना होता है, की उसकी सरकारी नौकरी लगे, और नौकरी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट जी जान लगाकर मेहनत करते है ताकि उन्हें एक रोगजार मिल सके, लेकिन तैयारी करते समय काफी ऐसे कैंडिडेट होते है जिनको रोजाना मोटिवेशन चाहिए होता है, Motivation के लिए कैंडिडेट जिस परीक्षा की तैयारी करते है उससे सम्बंधित जानकारी सर्च करते रहते है ।
ऐसे ही एक असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट की परीक्षा है जिसके बारे में कैंडिडेट Search करते रहते है की इस पद पर चयनित होने के बाद उन्हें कितना वेतन और सुविधाएं दी जाएगी, अगर आप भी DSSSB Assistant Superintendent Job Profile के बारे में जानना चाहते है तो यह आपके लिए कोई नयी बात नहीं है क्यों की हर एक कैंडिडेट जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है वो अपने Motivation के लिए इस पद से जुड़े वेतन और सुविधाओं के बारे में सर्च करता रहता है ।
अगर आप दिल्ली असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट जॉब प्रोफाइल के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्यों की इस आर्टिकल में Job प्रोफाइल, वेतन, अन्य सुविधाएं आदि की जानकारी दी गई है, ताकि आप बेहतर तरीके से इस पद के बारे में जान सके ।
DSSSB Assistant Superintendent Job Profile
अगर आप दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) द्वारा आयोजित होने वाली असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट परीक्षा की तैयारी कर रहे है या करना चाहते है, तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा क्यों की हमने इस आर्टिकल में आपकी जानकारी के लिए DSSSB असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट जॉब प्रोफाइल (DSSSB Assistant Superintendent Job Profile) के बारे जानकारी दी है, ताकि आपको यह पता चल सके की इस पद पर चयनित होने के बाद हमें कितना वेतन मिलेगा और वेतन के साथ हमें अन्य सुविधाएं क्या क्या मिलेगी ।
DSSSB Assistant Superintendent Job Profile 2024 – Highlights
Exam Conducting Body | Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB) |
Post Name | Assistant Superintendent |
Category | Job Profile |
Grade Pay | 4,200 (6th Pay Commission) |
Pay Level | Level-6 |
Job Location | Delhi |
Selection Process | 1. Tier-1 Written Exam (MCQs Based) 3. Tier-2 Written Exam (Subjective Test) 3. Document Verification 4. Medical Examination |
Salary in Hand | Rs. 34,500/- Rs. 1,12,400/- |
DSSSB Assistant Superintendent Salary
असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट का वेतन 34,500 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होता है यह वेतन उन सभी कैंडिडेट को दिया जाता है जिसका चयन डीएसएसएसबी द्वारा असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट पद पर होता है, वेतन के साथ अन्य कई लाभ भी दिए जाते है एक चयनित कैंडिडेट को अगर आप यह जानना चाहते है की अन्य लाभ और सुविधाओं में क्या दिया जाता है तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा क्यों की हमने इस आर्टिकल में हमने इससे जुड़े अन्य लाभ और सुविधाओं के बारे में बताया हुआ है ।
DSSSB Assistant Superintendent in Hand Salary
आइये आपको बताते है की डीएसएसएसबी द्वारा नियुक्त कैंडिडेट जब असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट पद पर चयनित हो जाते है तब उन्हें in-Hand Salary कितनी मिलती है, मुझे पता है आप लोग भी इस प्रश्न का जवाब जानने के उत्सुक होंगे, क्यों की हर एक Aspirants का सपना होता है इस पद पर चयनित होने का, तो चलिए आपको बताते है की DSSSB Assistant Superintendent in-Hand Salary कितनी होती है, जब कैंडिडेट इस पद पर चयनित होते है तब उन्हें in-Hand सैलरी जो मिलती है वह लगभग 40,000 रुपये तक या इससे ज्यादा भी हो सकती है ।
इन्हे भी पढ़े..
- NABARD Office Attendant Syllabus 2024, Check Exam Pattern
- Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 & Exam Pattern
- UP Police Fireman Syllabus 2024, Exam Pattern, Check Subject Wise Syllabus
- Indian Air Force Agniveer Syllabus & Exam Pattern 2025 Check (Group X & Y) Detailed Syllabus
- UP Police PAC Constable Syllabus 2024 & Exam Pattern 2024
DSSSB Assistant Superintendent Annual Package
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयनआयोग (Delhi Subordinate Service Selection Board) द्वारा जिन कैंडिडेट को असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट पद पर चयनित किया जाता है उनका वार्षिक वेतन लगभग 6 लाख रुपये तक होता है हलाकि यह वेतन समय के साथ बढ़ता भी रहता है अभी हाल ही में सरकार द्वारा 7th Pay Commission की घोषणा की गई है, अब यह वार्षिक वेतन 6 लाख से अधिक बढ़ सकता है ।
Perks and Additional Benefits
असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को एक अच्छे वेतन के साथ अन्य कई लाभ और सुविधाएं दी जाती है, यहाँ दी गई सूचि के माध्यम से आप सभी जान सकेंगे की असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट पद पर चयनित कैंडिडेट को वेतन के साथ अन्य लाभ और सुविधाओं में क्या क्या दिया जाता है ।
- Dearness Allowances (DA)
- House Rent Allowances (HRA)
- Travel Allowance (TA)
- Paid Leave
- Transport Facilities
- Increments and regular Promotions
- Medical Facilities
- Accommodation Facility
- Paternal and maternal Leave
DSSSB Assistant Superintendent Selection Process
दिल्ली असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट परीक्षा के चयन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ नीचे दी गई है, असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट की चयन प्रक्रिया तीन चार चरणों में संपन्न होती है, यहाँ नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आप ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
- Tier-1 Written Exam (MCQs Based): दिल्ली असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट की पहली परीक्षा Tier-1 है इस परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जायेगे वे सभी वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार के होंगे ।
- Document Verification: Tier-1 परीक्षा को पास कर लेते है उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, जिसमे कैंडिडेट के सभी Submit किये गए दस्तावेज की जाँच की जाती है ।
- Medical Examination: दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पास करने वाले कैंडिडेट को मेडिकल परिक्षण के लिए बुलाया जाता है जिसमे कैंडिडेट का Medical Examination होता है, इस परीक्षा होने वाले कैंडिडेट को चयनित किया जाता है ।
जो कैंडिडेट ऊपर बताये गए सभी चरण पास कर लेते है, उनकी एक लिस्ट भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की जाती है जिसमे चयनित कैंडिडेट के नाम होते है, चयनित होने के बाद सभी कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ।
Some Quick Links
Official Website | Click here. |
Home Page | Click here. |