DSSSB Jail Warder Selection Process 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेल वॉर्डर परीक्षा की चयन प्रक्रिया (Selection Process) के बारे मे जानना चाहते है, तो यह आर्टिकल अंत तक पढे क्यों की इस लेख मे DSSSB Jail Warder Selection Process से जुड़ी जानकारी दी गई है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको दिल्ली जेल वॉर्डर परीक्षा की चयन प्रक्रिया के बारे मे सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी ।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली जेल वॉर्डर परीक्षा की चयन प्रक्रिया मे तीन चरण शामिल है, पहले चरण मे उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है, दूसरे चरण मे उम्मीदवार का शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाती है इसके अलावा परीक्षा के अंतिम चरण मे उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, अगर आप इन तीनों चरणों की Detail जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे क्यों की इस आर्टिकल मे इन तीनों चरणों की Detail जानकारी दी गई है ।
DSSSB Jail Warder Exam – Highlights
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) द्वारा आयोजित होने वाली दिल्ली जेल वॉर्डर परीक्षा से जुड़ी यहा कुछ सामान्य जानकारी दी गई है, अगर आप सभी इस टेबल मे दी गई जानकारी को पढ़ते है तो आपको DSSSB Jail Warder Exam के बारे मे एक सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकेगी, अगर आप DSSSB Jail Warder Selection Process 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी जानना चाहते है तो उसके लिए आर्टिकल को पूरा पढे ।
DSSSB Jail Warder Selection Procedure 2024 | |
Organization | Delhi Subordinate Service Selection Commission (DSSSB) |
Post Name | Jail Warder |
Category | Selection Process |
Job Type | Govt. Job |
Pay Level | Level – 3 |
Exam Level | State |
DSSSB Jail Warder Salary | Rs. 21,700/ – Rs. 69,100/- |
Selection Process |
|
DSSSB Official Website | dsssb.delhi.gov.in |
DSSSB Delhi Jail Warder Selection Process
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) द्वारा जेल वॉर्डर की चयन प्रक्रिया तीन चरणों मे सम्पन्न कराता है, जिसमे परीक्षा के पहले चरण मे उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसे One Tier Examination कहते है, दूसरे चरण मे उम्मीदवार को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए उपस्थित होना होता है, इस परीक्षा चरण मे केवल वही उम्मीदवार उपस्थित होते है जो लिखित परीक्षा को पास कर लेते है, इसके बाद परीक्षा के तीसरे और अंतिम चरण मे उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, यहाँ नीचे परीक्षा के तीनों चरणों की जानकारी दी गई है ।
- Written Examination (लिखित परीक्षा)
- Physical Standard Test (शारीरिक मानक परीक्षण) and Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
One Tier Examination Overview
दिल्ली जेल वॉर्डर परीक्षा के पहले चरण मे उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है, लिखित परीक्षा मे 200 प्रश्न पूछे जाते है प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01 अंक दिया जाता है, उम्मीदवार को लिखित परीक्षा मे 02 घंटे का समय दिया जाता है, यहाँ नीचे आप सभी के लिए लिखित परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी दी है, जो की निम्न प्रकार है ।
DSSSB Jail Warder Syllabus & Exam Pattern 2024
- परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न MCQs पर आधारित होंगे प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जायेगे जिसमे से उम्मीदवार को सही उत्तर का चयन करना होगा ।
- परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01 अंक दिए जायेगे ।
- इस प्रकार परीक्षा का पूर्णांक 200 अंक का होगा ।
- परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानि 2 घण्टे की होगी ।
- परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटा जायेगा।
DSSSB Jail Warder Syllabus Overview | ||
Subjects | No of Questions | Max Marks |
सामान्य ज्ञान/ सामान्य विज्ञान (GK/GS) | 40 | 40 |
अंग्रेजी (English) | 40 | 40 |
हिंदी (Hindi) | 40 | 40 |
अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical & Numerical Ability) | 40 | 40 |
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence and Reasoning) | 40 | 40 |
Total | 200 | 200 |
Physical Standard Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET)
जेल वॉर्डर परीक्षा के दूसरे चरण मे उम्मीदवार को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होती है, इस परीक्षा मे उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती, लंबी कूद, ऊंची कूद और दौड़ आदि का परीक्षण किया जाता है, इस परीक्षा मे केवल उन्ही उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाता है जो लिखित परीक्षा को पास कर लेते है, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास नहीं कर पाते है, उन्हे इस परीक्षा मे सम्मिलित होने का मौका नहीं मिलता है अर्थात वे इस परीक्षा के लिए आयोग्य घोषित कर दिए जाते है ।
DSSSB Jail Warder Physical Details for Male Candidate | |
Height (ऊंचाई) | 170 सेमी |
Chest (छाती) | 81 सेमी और 5 सेमी फुलाव सहित |
Long Jump (लंबी कूद) | 13 फीट लंबी कूद के लिए तीन मौके दिए जायेगे । |
High Jump (ऊंची कूद) | 3 फीट 9 इंच ऊंची कूद के लिए तीन मौके दिए जायेगे । |
Runing (दौड़) | 1600 मीटर की दौड़ 06 मिनट मे पूरी करनी होगी । |
DSSSB Jail Warder Physical Details for Female Candidate | |
Height (ऊंचाई) | 157 सेमी |
Chest (छाती) | NA |
Long Jump (लंबी कूद) | 09 फीट लंबी कूद के लिए तीन मौके दिए जायेगे । |
High Jump (ऊंची कूद) | 3 फीट ऊंची कूद के लिए तीन मौके दिए जायेगे । |
Runing (दौड़) | 800 मीटर दौड़ 04 मिनट मे पूरी करनी होगी । |
Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जेल वॉर्डर परीक्षा के सबसे अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन मे उन उम्मीदवारों को बुलाता है, जो शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर लेते है, इस चरण मे उम्मीदवार वह सभी दस्तावेज देता है, जिनकी जानकारी आवेदन फॉर्म भरते समय दी थी, दस्तावेज प्रक्रिया को पास करने वाले उम्मीदवार को जेल वॉर्डर पद पर नियुक्ति दी जाती है यहाँ नीचे उन सभी दस्तावेज की जानकारी दी गई है जिनकी जरूरत दस्तावेज सत्यापन मे होती है ।
- कक्षा 10वी की मार्कशीट जन्म प्रमाण के लिए ।
- कक्षा 12वी की मार्कशीट ।
- उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र ।
- उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र ।
- यदि उम्मीदवार ने कोई अन्य कोर्स या डिग्री कर रखी है तो उसका प्रमाण पत्र ।
- फिज़िकल परीक्षा का एडमिट कार्ड ।
- आदि ।