HPSC Haryana Assistant Professor Recruitment 2024: हरयाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, HPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 कुल 2424 पदों पर होगी, जो कैंडिडेट हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, वे हरयाणा लोक सेवा आयोग (Haryana पब्लिक Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट (hpsc.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है ।
हरयाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 02 अगस्त 2024 को जारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया था, जो कैंडिडेट भर्ती का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का विकल्प दिया जायेगा सभी कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम से हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे ।
HPSC Haryana Assistant Professor Notification 2024 – Highlights
Exam conducting body | Haryana Public Service Commission (HPSC) |
Recruitment Name | Haryana Assistant Professor Recruitment 2024 |
Post Name | Assistant Professor |
Mode of Application | Online |
Category | Haryana Jobs |
No of Vacancies | 2424 posts |
Nationality | Indian |
Age Limit | 21 years – 42 years |
HPSC Assistant Professor Salary | Rs.57,700/- Rs.1,82,400/- |
HPSC Assistant Professor Selection Process | 1. Screening Test 2. Subject Knowledge Test 3. Interview/ Viva 4. Document Verification 5. Medical Examination |
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2024 (Haryana Public Service Commission Vacancy 2024)
हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कुल 2424 पदों पर होगी, जिसमे से सामान्य केटेगरी के कुल 1273 पद, ईडब्लूएस केटेगरी के कुल 225 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) केटेगरी के कुल 498 पद और अनुसूचित जाति के कुल 429 पदों पर होगी, हलाकि अभी भर्ती बोर्ड भर्ती के आवेदन फॉर्म भरने का लिंक active नहीं किया है, आवेदन फॉर्म भरने का लिंक 08 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगी उसके बाद ही कैंडिडेट भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे ।
HPSC Assistant Professor Online Form 2024 Last Date
हरयाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां जारी की गई है, यहाँ नीचे उन सभी तिथियों की जानकारी दी गई है जो हरयाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) द्वारा जारी की गई है ।
- Date of Publication: 02.08.2024
- Application Opening Date: 07.08.2024
- Application Closing Date: 27.08.2024
- Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 & Exam Pattern
- RRB NTPC Notification 2024 Out, Apply Online for 11,558
- UP Police Fireman Syllabus 2024, Exam Pattern, Check Subject Wise Syllabus
- SSC GD Recruitment 2025 Notification out for 39481 Vacancies
- CISF Constable Recruitment 2024: CISF ने निकाली कांस्टेबल के 1130 पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन।
HPSC Haryana Assistant Professor Recruitment 2024 Application Fees
Haryana Public Service Commission (HPSC) द्वारा जारी Assistant Professor Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार जो कैंडिडेट “HPSC Assistant Professor Recruitment 2024” का आवेदन फॉर्म भरेंगे उन्हें आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क देना होगा, यह आवेदन शुल्क कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार होगा, Haryana Assistant Professor Recruitment 2024 के आवेदन शुल्क की जानकारी यहाँ नीचे दी गई है ।
- General Candidate (Male): Rs.1000/-
- All Female Candidate: Rs.250/-
- Reserve Category Candidate (Haryana): Rs.250/-
- PH (Divyang): Rs.0/-
HPSC Assistant Professor Eligibility Criteria
A Candidate Must be either:
- a citizen of India, Nepal and a subject of Bhutan or
- A Tibetan refugee who come over to India, before 01.01.1962 with the intention of permanently setting in India or
- a person of Indian origin who has migrated from Pakistan, Burma, Sri Lanka, East African countries of Kenya Uganda, the United Republic of Tanzania, Zambia, Malawi, Zaire, Ethiopia and Vietnam with the intention of permanently setting in India.
- Provided that a candidate Belonging to categories (ii), (iii), (iv) and (v) Above, shall be a person in whose a Favour a certificate of eligibility has been issued by the Government of India.
Haryana Assistant Professor Age Limit
हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जिन कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम है वे कैंडिडेट इस भर्ती का आवेदन फॉर्म नहीं भर सकते है, वही अगर बात करे अधिकतम आयु सीमा की तो कैंडिडेट की अधिकतक आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिन कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट चाहिए उन्हें भर्ती बोर्ड द्वारा आयु सीमा में छूट दी जाएगी लेकिन यह आयु सीमा में छूट कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार होगी और इसके नियम भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित किये जायेगे ।
Haryana Assistant Professor Education Qualification
हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट सम्बंधित विषय से कम से कम 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री पास होने चाहिए, मास्टर डिग्री के साथ ही कैंडिडेट्स को हिंदी/ संस्कृत भाषा का ज्ञान होना चाहिए, इसके आलावा कैंडिडेट UGC NET/SLET/SET Exam आदि पास होने चाहिए । भर्ती से जुडी शैक्षिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए भर्ती का विज्ञानपन (Notification) पढ़े ।
What is included in HPSC Assistant Professor Notification 2024?
हरयाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन में नीचे दी गई समस्त जानकारी अंकित होगी, नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आप समझ सकेंगे की हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन में क्या जानकारी उपलब्ध होगी ।
- महत्पूर्ण तिथियां जैसे: रजिस्ट्रेशन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि और परीक्षा से जुडी तिथि आदि ।
- पदों की संख्या का विवरण ।
- शैक्षिक योग्यता ।
- आयु सीमा ।
- आयु सीमा में छूट कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार ।
- सैलरी और अन्य लाभ ।
- भर्ती का आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
- परीक्षा केंद्र की जानकारी ।
- परीक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पैटर्न ।
Haryana Assistant Professor Selection Process 2024
हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन प्रक्रिया पांच चरणों में संपन्न होती है, यहाँ नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आप सभी कैंडिडेट हरयाणा असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जान जानकारी हासिल कर सकेंगे ।
- Screening Test (स्क्रीनिंग परीक्षा)
- Subject Knowledge Test (विषय ज्ञान परीक्षा)
- Interview/ Viva (साक्षात्कार)
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
- Medical Examination (चिकित्सा परीक्षा)
Some Quick Links
Apply Online | Click here. |
Home Page | Click here. |
Download PDF | Click here. |