SSC Stenographer Notification 2024: SSC Stenographer Recruitment 2024 का Notification जारी कर दिया गया है, जो कैंडिडेट SSC Stenographer Notification 2024 का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, उन सभी कैंडिडेट के लिए अभी सुनहरा मौका है वे जल्दी से भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) में जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है, आप सभी कैंडिडेट की जानकारी के लिए बता दे की यह भर्ती कुल 2006 पदों पर होगी ।
SSC Stenographer Recruitment 2024 Notification
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का विज्ञानपन जारी हो चूका है, जो कैंडिडेट एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वे सभी कैंडिडेट इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि उन्हें इस भर्ती से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त हो सके इसके साथ ही जिन कैंडिडेट को आवेदन फॉर्म भरने से सम्बंधित समस्या आ रही है वे भी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्यों की इस आर्टिकल में भर्ती से जुडी समस्त जानकारी दी गई है ।
SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2024 – Highlights
Exam Conduction Body | Staff Selection Commission (SSC) |
Recruitment Name | SSC Stenographer Recruitment 2024 |
Post Name | Stenographer |
No of Vacancies | 2006 |
Mode of Apply | Online |
Category | SSC Jobs |
Age Limit | 18 years to 30 years (post wise) |
Educational Qualification | 12th Exam Pass any recognized board in India |
Nationality | Indian |
Selection Process | 1. Computer Based Test (CBT) 2. Skill Test/Typing Test 3. Document Verification |
SSC Stenographer Recruitment 2024: Last Date
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म 26 जुलाई से भरने शुरू होंगे, जो कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वे दिए गए समय में आवेदन फॉर्म भर ले क्यों की आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है, अंतिम तिथि के बाद कोई भी कैंडिडेट भर्ती का आवेदन फॉर्म नहीं भर सकेगा इसलिए दिए गए में समय में आवेदन फॉर्म भर ले ।
SSC Stenographer Vacancy 2024 Post Details
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का विज्ञानपन कुल 2006 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया है जो कैंडिडेट, भर्ती का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है उनकी जानकारी के लिए बता दे की यह भर्ती दो Grade C & D के लिए होगी, इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा जहा से भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे हलाकि हमने आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक भी इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दिया है जिसकी सहायता से कैंडिडेट डायरेक्ट आवेदन कर सकेंगे ।
SSC Stenographer Recruitment 2024: Application Fee
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी कैंडिडेट्स को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, यहाँ कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का आवेदन शुल्क दिया गया है ।
- General/OBC/EWS: ₹100
- SC/ST: ₹0
- All Category Female: ₹0
- First Time Application Correction Charge: ₹200
- Second Time Application Correction Charge: ₹500
Payment Mode: भर्ती के आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI आदि ।
SSC Stenographer Recruitment 2024: Age Limit
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी आवेदक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है, हलाकि यह आयु सीमा Grade के अनुसार होगी यहाँ नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आप आयु सीमा के बारे में ज्यादा जान सकेंगे ।
- Minimum Age Limit: 18 years
- Maximum Age limit for Group D Post: 27 years
- Maximum Age limit for Group C Post: 30 years
SSC Stenographer Recruitment 2024: Age Relaxation
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने वाले जिन कैंडिडेट की आयु पूरी हो चुकी है वे यहाँ अपनी केटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छूट की जानकारी देख सकते है और यह समझ सकते है की आयु सीमा पूर्ण होने के बाद उन्हें आयु सीमा में छूट कितने वर्ष तक की दी जा सकती है ।
Category | Age Relaxation/ Upper Age Limit |
Scheduled Caste (SC) | 05 years |
Scheduled Tribes (ST) | 05 years |
Pwd Scheduled Caste (SC) | 15 years |
Pwd Scheduled Tribes (ST) | 15 years |
Pwd Other Backward Class (OBC) | 13 years |
Pwd (unreserved) | 10 years |
Ex-Servicemen | 03 years |
Widows/Divorced Women/ Women Judicially Separated and who are not remarries (SC/ST) | Up to 40 years |
Widows/Divorced Women/ Women Judicially Separated and who are not remarries | Up to 35 years |
Defense Personnel Disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence there of | 03 years |
Central Govt. Civilian Employees: who have rendered not less than 03 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online applications. (SC/ST) | Up to 45 years |
Central Govt. Civilian Employees: who have rendered not less than 03 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online applications. | Up to 40 years |
Defense Personnel Disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence there of (SC/ST) | 08 years |
SSC Stenographer Recruitment 2024: Educational Qualification
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती (SSC Stenographer Vacancy) 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट कम से कम कक्षा 12वी पास होने चाहिए इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी जैसे टाइपिंग आदि होनी चाहिए, यहाँ इस आर्टिकल में भर्ती से सम्बंधित टाइपिंग टेस्ट की जानकारी भी दी गई है जिसके लिए आर्टिकल को पढ़े ।
SSC Stenographer Selection Process 2024
Staff Selection Commission (SSC) द्वारा SSC Stenographer Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों में संपन्न होती है, यहाँ दी गई जानकारी से आप चयन प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकेंगे ।
- Computer Based Test (CBT): पहले चरण में सभी कैंडिडेट को ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है जिसमे तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए समान अंक निर्धारित है, परीक्षा के दौरान कैंडिडेट को 02 घंटे यानि 120 मिनट का समय दिया जायेगा ।
- Skill Test/Typing Test: ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले सभी कैंडिडेट को Skill Test/Typing Test के लिए बुलाया जाता है, इसमें कैंडिडेट को Skill Test/Typing Test की परीक्षा देनी होती है ।
- Document Verification: Skill Test/Typing Test परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट को अपने सभी दस्तावेज लेकर DV (Document verification) के लिए जाना होता है इस प्रक्रिया में कैंडिडेट के उन दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है जिसका उपयोग आवेदन फॉर्म भरते समय किया गया था ।
SSC Stenographer Syllabus 2024
Serial No. | Subjects | No of Questions | Marks |
1. | General Awareness | 50 | 50 |
2. | General Intelligence & Reasoning | 50 | 50 |
3. | English Language and Comprehension | 100 | 100 |
4. | Total | 200 | 200 |
- Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 & Exam Pattern
- RRB NTPC Notification 2024 Out, Apply Online for 11,558
- UP Police Fireman Syllabus 2024, Exam Pattern, Check Subject Wise Syllabus
- SSC GD Recruitment 2025 Notification out for 39481 Vacancies
- CISF Constable Recruitment 2024: CISF ने निकाली कांस्टेबल के 1130 पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन।
- DSSSB Jail Warder Selection Process 2024, Detailed Explanation
- SCI Junior Court Attendant Cooking Recruitment 2024
- RRB Junior Engineer Notification 2024 Out for 7951 Vacancies
SSC Stenographer Exam Pattern
- एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में हिंदी & अंग्रेजी दोनों भाषा में प्रश्न पूंछे जायेगे, कैंडिडेट जिस माध्यम से चाहे उसमे प्रश्नो के उत्तर दे सकते है ।
- एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी ।
- परीक्षा में सामान्य जागरूकता, General Intelligence & Reasoning और English Language and Comprehension आदि विषय से प्रश्न पूछे जायेगे ।
- एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे प्रत्येक प्रश्न के लिए समान अंक निर्धारित किय गए है।
- परीक्षा के दौरान अगर कैंडिडेट किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न के गलत करने पर 0.25 अंक काटे जायेगे ।
- परीक्षा में प्रश्नो को हल करने के लिए कैंडिडेट को 02 घण्टे यानि 120 मिनट का समय दिया जायेगा ।
SSC Stenographer Skill Test 2024
Post Name | Group Name | Language | Duration |
Stenographer | Group D | English | 50 Minutes |
Stenographer | Group D | Hindi | 65 Minutes |
Stenographer | Group C | English | 40 Minutes |
Stenographer | Group C | Hindi | 55 Minutes |
SSC Stenographer Document Required
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट नीचे बताये सभी दस्तावेज अपने साथ रख ले उसके बाद आवेदन फॉर्म भरे क्यों की नीचे बताये सभी दस्तावेज की जरुरत आवेदन फॉर्म भरते समय पड़ेगी ।
- Original Class 12th Marksheet/ Certificate
- Recent passport size photograph
- Signature
- Caste Certificate
- Domicile Certificate
- ID Proof
- Age Relaxation Proof (if Possible)
- Matriculation Certificate for DOB Verification.
SSC Stenographer Salary in Hindi
स्टेनोग्राफर का वेतन ग्रुप के अनुसार दिया जाता है जो कैंडिडेट स्टेनोग्राफर ग्रेड D पद पर चयनित होते है उन्हें 36,000 रुपये हर महीने मिलते है और जो कैंडिडेट स्टेनोग्राफर ग्रेड D पद पर चयनित होते है उन्हें 51,000 रुपये हर महीने दिए जाते है इसके साथ ही उन्हें अन्य कई लाभ भी दिए जाते है, जिसका विवरण यहाँ नीचे दिया गया है ।
SSC Stenographer Salary Structure 2024 Grade C
SSC Stenographer Pay Scale | 9300 – 34,800 |
Pay Band | 4200 or 4600 (Grade 2) |
Initial Salary | 5,200 |
SSC Stenographer Basic Salary | 14,500 |
SSC Stenographer Salary Structure 2024 Grade D
SSC Stenographer Pay Scale | 5,200 – 20,200 |
Pay Band | 2,400 (Grade 1) |
Initial Salary | 5,200 |
SSC Stenographer Basic Salary | 7,600 |
Other benefits
- Dearness Allowances (DA)
- House Rent Allowance (HRA)
- Medical Allowances (MA)
- Telephone Allowances
- Family Allowances
- Conveyance Allowances
SSC Stenographer Exam Center List
Agra (3001) | Varanasi (3013) | Jalandhar (1402) | Leh (1005) |
Allahabad (3003) | Patna (3206) | Kolkata (4410) | Bengaluru (9001) |
Kanpur (3009) | Ranchi (4205) | Gangtok (4001) | Thiruvananthapuram (9211) |
Guna (6004) | Mumbai (7204) | Sambhalpur (4609) | Kochi (9204) |
Lucknow (3010) | Jalpaiguri (4408) | Port Blair (4802) | Thrissur (9212) |
Bhagalpur (3201) | Raipur (6204) | Surat (7007) | Chandigarh (1601) |
Kota (2407) | Jodhpur (2406) | Jaipur (2405) | Guwahati Dispur (5105) |
Delhi (2201) | Aurangabad (7202) | Ambikapur (6201) | Imphal (5501) |
Kolhapur (7203) | Itanagar (5001) | Guntur (8001) | Indore (6006) |
Chindwara (6003) | Hyderabad (8002) | Aizwal (5701) | Visakhapatnam (8007) |
Nagpur (7205) | Chennai (8201) | Chennai | Madurai (8204) |
Jorhat (5107) | Almora (2001) | Kohima (5302) | Srinagar (Uttarakhand) (2004) |
Dibrugarh (5102) | Shillong (5401) | Rajkot (7006) | Rewa (6012) |
Hamirpur (1202) | Kozhikode (Calicut) (9206) | Jammu (1004) | Mangaluru (9008) |
Alwar (2402) | Bhatinda (1401) | Churachandpur (5502) | Udaipur (2409) |
Dehradun (2002) | Raipur (6204) | Khandwa (6009) | Bilaspur (6202) |
Haldwani (2003) | Dharwad (9004) | Shimla (1203) | Ahmedabad (7001) |
Ajmer (2401) | Sri Ganganagar (2408) | Jagdalpur (6203) | Bhagalpur |
What is included in SSC Stenographer Notification 2024?
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए अपना आधिकारिक Notification जारी कर दिया है, इस नोटिफिकेशन में भर्ती से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध होगी यहाँ नीचे बताया गया है, की कौन सी जानकारी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन में उपलब्ध होगी ।
- महत्पूर्ण तिथियां जैसे: रजिस्ट्रेशन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि, आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि, और परीक्षा से जुडी तिथि आदि ।
- पदों की संख्या का विवरण ।
- शैक्षिक योग्यता ।
- आयु सीमा ।
- आयु सीमा में छूट कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार ।
- सैलरी और अन्य लाभ ।
- भर्ती का आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
- Typing Test/ Skill Test से जुडी जानकारी ।
- परीक्षा केंद्र की जानकारी ।
- परीक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पैटर्न ।
SSC Stenographer Vacancy 2024: Apply Online
- एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) में जाये ।
- आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे ।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद लॉगिन करे ।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसको भरना शुरू करे ।
- आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरे ।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक बार भरी गयी जानकारी की जाँच कर ले ।
- जाँच करने के बाद अपनी एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दे ।
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान कर दे ।
- आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है ।
- भुगतान हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले ।
Some Quick Links
Apply Online | Click here. |
Download Notification | Click here. |
Home Page | Click here. |
FAQs – SSC Stenographer Notification 2024
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी कैंडिडेट को भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा जहा से वे भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकते है, इसके साथ कैंडिडेट आर्टिकल को पढ़ सकते है क्यों की इस आर्टिकल में बताया गया है की कैसे कैंडिडेट भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकते है ।
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 में कुल 2006 पदों पर होगी, भर्ती के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेगे
आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान करने के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम (जैसे यूपीएएसी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग आदि ) से आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान कर सकते है ।
अगर कैंडिडेट के द्वारा आवेदन फॉर्म में कोई जानकारी गलत भर जाती है तो उसका सुधार किया जा सकता है उसके लिए भर्ती बोर्ड द्वारा एक तिथि निश्चित की जाएगी उसी समय में कैंडिडेट आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते है, अगर कैंडिडेट पहली बार सुधार कर रहे है तो उसे 200 रुपये देने होंगे लेकिन वही अगर दूसरी बार आवेदन फॉर्म में सुधार कर रहे है तो उसे 500 रुपये देने होंगे ।