UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024, Notification Out, Apply for 527 posts

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024 Notification: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने Uttarakhand Polytechnic Lecturer Recruitment 2024 का विज्ञानपन जारी कर दिया है, जो कैंडिडेट Uttarakhand Polytechnic Lecturer Bharti 2024 का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, वे सभी कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकते है, आप सभी कैंडिडेट की जानकारी के लिए बता दे की UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024 कुल 527 पदों पर होगी, जिसके लिए भर्ती बोर्ड द्वारा आवेदन फॉर्म भरने शुरू कर दिए है, अतः आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024, Notification OUT

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का विज्ञानपन जारी कर दिया गया है, जानकारी के लिए बता दे की यह विज्ञानपन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 23 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है, जो कैंडिडेट इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वे सभी कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://ukpsc.net.in) पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है, भर्ती से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024 – Overview

Exam Conducting BodyUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Recruitment NameUttarakhand UKPSC Lecturer Government Polytechnic Recruitment 2024
Post NameLecturer
Advertisement NoA-1/DR/S-3/2024
No of Vacancies527 Posts
Recruitment TypeDirect Recruitment
Mode of ApplicationOnline
CategorySarkari Job
Age Limit21 years – 42 years
SalaryRs. 56,100/- Rs. 1,77,500/-
NationalityIndian
Selection Process1. Written Examination
2. Personal Interview
3. Document Verification

UKPSC Polytechnic Lecturer Vacancy 2024

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 कुल 527 पदों पर होगी जिसमे से 526 पद Polytechnic लेक्चरर के है और 01 पद Assistant Research Officer का है जो कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वे इस आर्टिकल में दिए गए Quick link के माध्यम से आवेदन कर सकते है, अगर किसी कैंडिडेट को आवेदन फॉर्म भरने में समस्या आती है तो उसके लिए हमने आर्टिकल में बताया हुआ है की कैसे कैंडिडेट उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024 Last Date

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती के आवेदन फॉर्म 23 जुलाई से भरने शुरू हो रहे है, जो कैंडिडेट पॉलिटेक्निक लेक्चरर पद पर आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वे दिए गए समय में आवेदन फॉर्म भर ले क्यों की समय ख़त्म होने के बाद आवेदन फॉर्म नहीं भर पाएंगे जानकारी के लिए बता दे की उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है । और अगर किसी कैंडिडेट के आवेदन फॉर्म में गलती हो जाती है तो उनके लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि 18-27 अगस्त 2024 की तिथि रखी गई है ।

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024- Application Fees

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा यह आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग आदि द्वारा कर सकते है, यहाँ नीचे कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क दिया गया है : –

Category (श्रेणी)Application Fees (आवेदन शुल्क)
UR/GeneralRs. 172.30/-
OBCRs. 172.30/-
Scheduled Caste (SC)Rs. 82.30/-
Scheduled Tribes (ST)Rs. 82.30/-
Divyang (PH)Rs. 22.30/-
Economically weaker section (EWS)Rs. 172.30/-

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024- Age Limit

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जो कैंडिडेट बताई गई आयु सीमा के अंदर आते है वे सभी कैंडिडेट भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकते है भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु की गड़ना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी ।

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024- Educational Qualification

पॉलिटेक्निक लेक्चरर पोस्ट: इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास BE/बी.टेक डिग्री सम्बंधित ट्रेड में होनी चाहिए। Pharmacy के लिए कैंडिडेट B. Pharma परीक्षा पास होने चाहिए और जो कैंडिडेट PCM & English Trade के पदों पर आवेदन करना चाहते है वे NET Exam Qualified होने चाहिए ।

Assistant Research Officer Post: इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए ।

UKPSC Polytechnic Lecturer Selection Process

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों से होकर गुजरती है इन तीनो चरणों का उल्लेख नीचे किया गया है।

  • Written Exam (लिखित परीक्षा): इसमें सभी कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होती है, जो जिसमे दो पेपर होते है दोनों ही पेपर 100 – 100 अंको के होते है लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट को आगे Interview में जाना होता है ।
  • Personal Interview (साक्षात्कार): साक्षात्कार यानी इंटरव्यू में वे कैंडिडेट जाते है, इंटरव्यू 50 अंक का होता है, जो लिखित परीक्षा को पास कर लेते है, इंटरव्यू में कैंडिडेट से पद और उनके Opinion से जुड़े सवाल जवाब किये जाते है।
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन): इंटरव्यू को पास करने वाले कैंडिडेट को दस्तावेज सत्यापन (Document verification) के लिए बुलाया जाता है इसमें कैंडिडेट द्वारा दिए गए सभी मूल दस्तावेज की जाँच की जाती है ।
  • Final Result (अंतिम परिणाम): दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पास करने के बाद एक अंतिम सूचि भर्ती बोर्ड जारी करता है जिसमे उन कैंडिडेट के नाम होते है जिनको इस भर्ती में चयनित किया गया है ।

UKPSC Polytechnic Lecturer Salary & Job Profile

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर पद पर चयनित कैंडिडेट को पे लेवल 10 के अनुसार उसको मानसिक वेतन 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक दिए जाते है, लेकिन अब कैंडिडेट शुरू चयनित होता है तब उसका शुरुआती वेतन 57,700 रुपये होता है, इसके साथ ही उसे अन्य सुविधाएं भी दी जाती है जिसकी जानकारी यहाँ दी गई है ।

Uttarakhand Polytechnic Lecturer Perks and Allowances

  • महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) (डीए)
  • मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) (एचआरए)
  • चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance)
  • Educational Allowance (शैक्षिक भत्ता)
  • Insurance (बीमा)
  • Provident Fund (भविष्य निधि)
  • National Pension Scheme (NPS) (राष्ट्रीय पेंशन योजना)
  • Gratuity (ग्रेच्युटी)
  • Transport Allowances (TA) (परिवहन भत्ता)

UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024- Document Required

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का आवेदन करने से पहले ये दस्तावेज अपने साथ रख ले ।

  • Educational Certificates
  • Caste Certificate
  • Domicile Certificate
  • Recent Passport Size Photograph
  • Signature
  • ID Proof
  • etc.

UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर परीक्षा में तीन पेपर होते है पहला पेपर हिंदी का होता है जिसके लिए 02 घण्टे है का समय दिया जाता है, दूसरा पेपर अंग्रेजी का होता है जिसके लिए भी 02 घंटे का समय दिया जाता है और तीसरा पेपर कंसर्नड (सम्बंधित) विषय का होता है जिसकी के लिए 03 घंटे का समय दिया जाता है, यहाँ दिया गए टेबल के माध्यम से सिलेबस के बारे में अच्छे से समझेंगे ।

PaperSubjectsNo of Questionsmarks
Paper-IGeneral Hindi100100
Paper-IIGeneral English100100
Paper-IIIConcerned Subjects150300
Interview__50

Exam Pattern

  • उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी ।
  • उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर की परीक्षा में पूछे जाने प्रश्न MCQs Based होंगे ।
  • Paper-1, Paper-2 के लिए 02-02 घंटे का समय दिया जायेगा और Paper-3 के लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा
  • Paper-1 और Paper-2 में पूछे जाने वाले प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जायेगा ।
  • परीक्षा में Negative marking भी है इस लिए अगर कोई कैंडिडेट किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटे जायेगे ।

UKPSC Lecturer Government Polytechnic How to fill Online form 2024

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 (Uttarakhand Polytechnic Lecturer Bharti 2024) का आवेदन फॉर्म जो कैंडिडेट भरना चाहते है उनकी जानकारी के लिए यहाँ बताया गया है की कैसे कैंडिडेट उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

  • Step-1: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ukpsc.net.in पर जाये वेबसाइट में जाने के बाद Menu Section में How to Apply लिंक पर क्लिक करे, अब आपके सामने भर्ती से जुडी तिथि और Apply Now का विकल्प दिखाई देगा अब उस विकल्प पर क्लिक करे ।
  • Step-2: अब आपको Registration & Personal Details भरना होगा, Registration & Personal Details भरने के बाद सबमिट करके आगे बढे ।
  • Step-3: अब आपको अपनी Educational & Other Details भरनी होगी, इतनी जानकारी भरने के बाद सबमिट करे ।
  • Step-4: अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे, जिसको अपलोड करने के बाद आगे बढे ।
  • Step-5: इतनी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा आप जिस केटेगरी से है उस केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क दिखाई देगा जिसका भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है ।
  • Step-6: आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट भविष्य की जरुरत के लिए निकाल ले ।

Some Quick Links

Apply OnlineClick here.
Download NotificationClick here.
Home PageClick here.

FAQs- UKPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2024

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 कितने पदों पर होगी ?

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 कुल 527 पदों पर होगी इन पदों की संख्या राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई और घटाई जा सकती है ।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आर्टिकल में बताया गया है की कैसे कैंडिडेट उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकते है ।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती के आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करे ?

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती के आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन माध्यम जैसे यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और इ चालान आदि उपलब्ध माध्यम से कर सकते है ।

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर का शुरुआती वेतन कितना होता है ?

उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर का शुरुआती वेतन 57,700 रुपये होता है वेतन के साथ इन्हे अन्य सुविधाएं भी दी जाती है जिसको जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े ।

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment