UP Police Jail Warder Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती & प्रदोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा आयोजित की जाती है, अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे है, तो आपको परीक्षा की तैयारी करने से पहले UP Jail Warder Syllabus 2024 जानना होगा, उत्तर प्रदेश जेल वॉर्डर परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझने मे यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा क्यों की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा की तैयारी करना चाहते है।
अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो जाहीर सी बात है की आपको तैयारी करने से पहले परीक्षा का पाठ्यक्रम समझना होगा, इस आर्टिकल मे उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वॉर्डर सिलेबस 2024 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, इससे उन उम्मीदवार को फायदा होगा जो इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है ।
UP Police Jail Warder Syllabus 2024 – Highlights
यहा नीचे टेबल मे जेल वॉर्डर परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे भर्ती बोर्ड का नाम, पद का नाम, परीक्षा का मध्यम, परीक्षा मे पूछे जाने वाले विषयों के नाम, परीक्षा का पूर्णांक और प्रश्नों की संख्या आदि से जुड़ी समस्त जानकारी दी गई, जिसको पढ़ने के बाद आपको परीक्षा के बारे मे एक सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकेगी, परीक्षा की विस्तृत जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढे ।
भर्ती बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती & प्रदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) |
भर्ती का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वॉर्डर भर्ती 2024 |
पद का नाम | यूपी पुलिस जेल वॉर्डर |
केटेगरी | सिलेबस |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
कुल विषय | सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक योग्यता/बुद्धिलब्धि/तर्क क्षमता। |
परीक्षा का पूर्णांक | 300 |
कुल प्रश्नों की संख्या | 150 |
प्रत्येक सही प्रश्न के लिए निर्धारित अंक | 02 |
भर्ती बोर्ड की वेबसाइट | uppbpb.gov.in |
UP Police Jail Warder Syllabus 2024 | यूपी पुलिस जेल वॉर्डर सिलेबस 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती & प्रदोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा मे मुख्य रूप से चार विषय से प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा का पूर्णांक 300 अंक का होता है वही अगर प्रश्नों की संख्या की बात करे तो परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न आते है, प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का होता है, परीक्षा मे पूछे जाने वाले विषय का नाम नीचे दिया गया है, अगर आप इन विषय का विस्तृत पाठ्यक्रम जानना चाहते है तो उसके लिए लेख को अंत तक पढे ।
- सामान्य ज्ञान ।
- सामान्य हिन्दी ।
- रीज़निंग ।
- Quantitative Aptitude
यूपी पुलिस जेल वॉर्डर सामान्य ज्ञान सिलेबस ।
उत्तर प्रदेश जेल वॉर्डर परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय का पाठ्यक्रम यहा नीचे दिया गया है, जो की निम्न प्रकार है: –
- सामान्य विज्ञान ।
- भारतीय इतिहास ।
- साइबर क्राइम ।
- वस्तु एवं सेवा ।
- एकाधिकार और उसका प्रभाव ।
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन ।
- भारत और अंतरराष्ट्रीय संबंध ।
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स ।
- भारतीय संविधान ।
- भारतीय अर्थव्यवस्था ।
- भारतीय क्रषि ।
- सोशल मीडिया संचार ।
- महत्वपूर्ण पुस्तके और उनके लेखक ।
- अनुसंधान और खोज ।
- महत्वपूर्ण दिवस ।
- देश/राजधानी और उनकी मुद्रा ।
- पुरस्कार एवं सम्मान ।
- पुलिस एवं सामान्य प्रशासन व्यवस्था ।
- उत्तर प्रदेश मे मानवाधिकार आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद ।
यूपी पुलिस जेल वॉर्डर सामान्य हिन्दी सिलेबस ।
यहा नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा के सामान्य हिन्दी विषय का पाठ्यक्रम दिया गया है जो की निम्न प्रकार है: –
- हिन्दी गद्यांश ।
- गद्यांश का शीर्षक ।
- मुहावरे वाक्यांश ।
- वाक्य सुधार ।
- समानार्थी शब्द ।
- शब्द ज्ञान ।
- शब्दों का प्रयोग ।
- विलोम शब्द ।
- एक शब्द प्रतिस्थापन ।
- पत्र लेखन ।
यूपी पुलिस जेल वॉर्डर Quantitative Aptitude सिलेबस ।
उत्तर प्रदेश जेल वॉर्डर परीक्षा के Quantitative Aptitude Subject मे नीचे दिए गए निम्न टॉपिक शामिल है, परीक्षा मे इन सभी टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे इस लिए उम्मीदवार इन टॉपिक को अछे से तैयार कर ले ।
- क्षेत्रमिति 2 D
- लाभ और हानि ।
- समय और कार्य ।
- नाव और धारा ।
- साधारण ब्याज ।
- चक्रवृद्धि ब्याज ।
- क्षेत्रफल ।
- पाइप और टंकी ।
- प्रतिशत ।
- सरल समीकरण ।
- आयतन ।
- ट्रेन पर आधारित प्रश्न ।
- अनुपात और समानुपात ।
- मिश्रण
- प्रायिकता ।
- सरलीकरण ।
- सन्निकट मान ज्ञान करना ।
- चाल, समय और दूरी ।
- द्विघात समीकरण ।
- औसत ।
- बीजगणित ।
- साझेदारी ।
- प्रतिशत ।
- आदि ।
यूपी पुलिस जेल वॉर्डर रीज़निंग सिलेबस ।
उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे एक रीज़निंग नाम का विषय होता है, इस विषय मे दो भाग होते है पहले भाग को Verbal Reasoning के नाम से जाना जाता है और दूसरे भाग को Non-Verbal Reasoning के नाम से जाना जाता है, यहा नीचे रीज़निंग विषय के दोनों भाग से पूछे जाने वाले टॉपिक के नाम दिए गए है: –
- दिशा ज्ञान परीक्षण ।
- साद्रश्य ।
- वर्गीकरण ।
- रक्त संबंध ।
- कोडिंग डिकोडिंग ।
- पहेली ।
- वेन आरेख ।
- लुप्त संख्या ज्ञात करना ।
- डेटा पर्याप्तता ।
- अंकगणितीय तर्क ।
- शब्द अनुक्रम ।
- नंबर श्रेणी ।
- अक्षर श्रेणी ।
- श्रंखला पूर्णता ।
- कथन की सत्यता की जांच करना ।
- कागज को काटना और मोड़ना ।
- वर्ग और त्रिभुजों का निर्माण करना ।
- श्रंखला ।
- समान आकृति समूह ।
- विश्लेषणात्मक तर्क ।
- Completion Incomplete Pattern (पूर्णता अपूर्ण पैटर्न)
- बिन्दु स्थिति (Dot Situation)
- Water Image (पानी की छवि)
- दर्पण छवि (Mirror Image)
- छिपी हुई आकृतियों को पहचानना ।
- आकृतियों की गड़ना करना ।
- घन और पासा ।
UP Jail Warder Exam Pattern 2024
- यूपी पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे मुख्य रूप से चार विषय से प्रश्न पूछे जायेगे ।
- यूपी पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृति वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार की होगी ।
- यूपी पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न जायेगे जो की 300 अंक के होंगे ।
- यूपी पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा मे होंगे, उम्मीदवार इन दोनों भाषा मे से जिस भाषा मे चाहे उस भाषा मे प्रश्नों के उत्तर दे सकता है ।
Subjects | No of Questions | marks | Duration of Exam |
1. General Hindi 2. General Knowledge 3. Quantitative Aptitude 4. Reasoning | 150 | 300 | जानकारी उपलब्ध नहीं है। |
महत्वपूर्ण जानकारी: आप सभी लोगों की जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा की अवधि और परीक्षा मे नकारात्मक अंक से जुड़ी अभी कोई जानकारी जारी नहीं हुई है, जिसके कारण इस आर्टिकल मे भी परीक्षा अवधि और नकारात्मक अंक से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है, जैसे ही परीक्षा की अवधि और नकारात्मक अंक से जुड़ी कोई सूचना जारी होती है वैसे ही इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा ।
Some UP Police Related Links
UP Police Constable Admit Card 2024 | UP Police Constable Exam City Slip 2024 |
UP Police Constable Syllabus 2024 | UP Police Constable Re-Exam Date 2024 |
FAQs- UP Jail Warder Syllabus 2024
उत्तर प्रदेश जेल वॉर्डर परीक्षा मे निम्न विषय शामिल है: –
1. General Hindi
2. General Knowledge
3. Quantitative Aptitude
4. Reasoning
UP जेल वार्डर परीक्षा के लिए आयु सीमा सामान्यत: 18 से 22 वर्ष होती है, लेकिन एससी/एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है। सही जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
समय प्रबंधन के लिए एक अच्छी अध्ययन योजना बनाएं, समय सारणी बनाएं और नियमित रूप से अध्ययन करें।
नकारात्मक अंकन के बारे में जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाती है। आमतौर पर गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन लागू हो सकता है।