UPSSSC Stenographer Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर वर्ष उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर भर्ती की अधिसूचना जारी करता है जिसमे से बहुत से अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाते है अभ्यर्थियों के सफल न होने का कारण इस परीक्षा का पाठ्यक्रम है जब अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठते है तो उन्हें असफलता इस लिए मिलती है क्यों की वे अभ्यर्थी इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से नहीं समझते है जिसके कारण उन्हें परीक्षा में सफलता नहीं मिलती है अगर आप भी उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी करना चाह रहे है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्यों की इस लेख में आप उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा और उसके पैटर्न के बारे में जानेगे ।
उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थी इस लेख को ध्यान पूर्वक और पूरा पढ़े क्यों की इस लेख में उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा का सिलेबस दिया गया है इसके साथ ही इस लेख में यह भी बताया गया है की किस विषय से कितने प्रश्न पूंछे जाते है और परीक्षा का पूरा पैटर्न क्या है अगर आप उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े इस लेख को पढ़ने के बाद आप उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा के बारे में अच्छे से समझ सकेंगे ।
UPSSSC Stenographer Syllabus 2024 Overview
Organization | Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) |
Post Name | Stenographer |
Category | Syllabus |
Exam Name | UPSSSC Stenographer |
Exam Type | Written Test |
Exam Duration | 60 Minutes |
No of Questions | 80 Questions |
Maximum Marks | 80 Mark |
Negative marking | 0.25 mark |
Selection Process | 1. Written Examination 2. Hindi Shorthand/ Typing Test 3. Document Verification |
UPSSSC Official Website | upsssc.gov.in |
UPSSSC Stenographer Syllabus and Exam Pattern 2024
- उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में लिखित परीक्षा होगी ।
- उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे ।
- उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) होंगे ।
- परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न के नीचे चार विकल्प दिए जायेगे जिसमे से सही विकल्प का चयन करना होगा ।
- परीक्षा में सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जायेगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जायेगे ।
- उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर में मुख्य रूप से तीन विषय से प्रश्न पूंछे जायेगे ।
- उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा में पूंछे जाने वाले कुल प्रश्नो की संख्या 80 होगी इस प्रकार परीक्षा 80 अंको की होगी ।
- उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा की अवधि 60 मिनट यानि 1 घंटे की होगी ।
- NABARD Office Attendant Syllabus 2024, Check Exam Pattern
- Physics Wallah Hiring Teachers, Apply Online, Salary Up to 72,299
- Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 & Exam Pattern
- RRB NTPC Notification 2024 Out, Apply Online for 11,558
- UP Police Fireman Syllabus 2024, Exam Pattern, Check Subject Wise Syllabus
UP Stenographer Syllabus Overview
Subject | No of Questions | Maximum Marks |
General Knowledge (GK) | 20 | 20 |
General Intelligence | 20 | 20 |
Hindi Knowledge and Writing Ability | 40 | 40 |
Total | 80 | 80 |
UPSSSC Stenographer General Knowledge Syllabus
- About India
- Indian History (भारत का इतिहास)
- World History (विश्व का इतिहास)
- Cultural Heritage (सांस्कृतिक विरासत)
- Indian Polity & Governance (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन व्यवस्था)
- General Science (सामान्य विज्ञान)
- Economy (अर्थव्यवस्था)
- Political Science (राजनीति विज्ञान)
- Indian National Movement (भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन)
- Science – Inventions & Discoveries (विज्ञान – आविष्कार और खोजें)
- Important days (महत्वपूर्ण दिवस)
- Uttar Pradesh General Knowledge
- Science and Technology (विज्ञान और प्रौद्योगिकी)
- International Issues (अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे)
- Abbreviations
- Economic Scene (आर्थिक दृश्य)
- Everyday Science
- Sports and Game
- Awards and Honors (पुरस्कार और सम्मान)
- Culture
- Books and Authors (पुस्तकें और लेखक)
- etc.
General Intelligence Syllabus
- समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
- समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
- प्रलय (Judgement)
- दृश्य स्मृति (Visual Memory)
- संबंध अवधारणाएँ (Relationship Concepts)
- संख्या श्रृंखला (Number Series)
- Analysis (विश्लेषण)
- निर्णय लेना (Decision Making)
- भेदभावपूर्ण अवलोकन (Discrimination Observation)
- मौखिक और चित्रा वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
- गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Reasoning)
UPSSSC Stenographer Hindi Knowledge and Writing Ability Syllabus
- Knowledge of the Hindi Language
- Comprehension and Writing Ability
UPSSSC Stenographer Selection Process
उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होती है, पहले चरण में कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देना होता है, दूसरे चरण में कैंडिडेट को Hindi Shorthand/Typing Test की परीक्षा देनी होती है और तीसरे चरण में कैंडिडेट द्वारा जमा किये गए दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है, यहाँ नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जान सकेंगे ।
- Written Examination (लिखित परीक्षा): इसमें कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होती है, जिसमे सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमता और समय हिंदी से प्रश्न पूछे जाते है, इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते है, इस प्रश्नो को हल करने के लिए कैंडिडेट को 01 घंटे का समय दिया जाता है ।
- Hindi Shorthand / Typing Test (स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट): इस परीक्षा में उन कैंडिडेट को बुलाया जाता है, जो लिखित परीक्षा को पास कर लेते है, इसमें कैंडिडेट को टाइपिंग टेस्ट और स्पीड टेस्ट देना है यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है ।
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन): Typing Speed/ Hindi Shorthand परीक्षा को पास करने के वाले कैंडिडेट को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, इस प्रक्रिया में कैंडिडेट के द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है ।
दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के बाद भर्ती बोर्ड द्वारा कैंडिडेट की एक लिस्ट तैयार की जाती है, जिसमे उन कैंडिडेट के नाम होते है जो दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पास कर चुके है और उनका चयन उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) पद पर हो गया है, चयनित कैंडिडेट को आगे ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है ।
UPSSSC Stenographer Hindi Shorthand/Typing Test
- Hindi Shorthand Test: 80 WPM (words per minute)
- Hindi Typing Test: 25 WPM (words per minute)
Some Quick links
UPSSSC Official Website | Click here. |
Home Page | Click here. |