IAS Officer Pooja Khedkar एक बार फिर से बहुत बुरी तरह से फस गई है, क्यों की इधर एक झटका तो लगा ही था अब दूसरा झटका भी लगने वाला है, अब ऐसे में पूजा खेड़कर हो रही है परेशान ।

पहले भी IAS Officer Pooja Khedkar पर पद का गलत प्रयोग करने के आरोप लगाए गए थे जिसकी वजह से इनका ट्रांसफर महाराष्ट्र के वाशिम जिले में कर दिया गया था ।

पद का गलत दुरूपयोग करने की वजह से इस आईएएस अफसर पर एक गाज अभी गिरी ही थी लेकिन वही अब दूसरी गाज भी गिरने वाली है ।

पूजा खेड़कर 2023 बैच की आईएएस अफसर है इनकी यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में आल इंडिया रैंक 821 आयी थी, इन्होने यूपीएससी परीक्षा में अपने विकलांगता के सर्टिफिकेट लगाए थे जिसकी वजह से इन पर सवाल उठ रहे है ।

आईएएस पूजा खेड़कर को अब लोग फेक सर्टिफिकेट के नाम पर ट्रोल कर रहे है, लोगो का कहना की इन्होने फेक सर्टिफिकेट लगाकर इस पद को प्राप्त किया है, जो की बिलकुल गलत है ।

Fake सर्टिफिकेट को लेकर पूजा खेड़कर की मुश्किलें बाद गई है, क्यों की इन्होने यूपीएससी परीक्षा में विकलांगता के सर्टिफिकेट लगाए है, लेकिन पूजा खेड़कर कोई PH कैंडिडेट नहीं है, बल्कि ये Creamy Layer में आती है ।

मीडिया के मुताबिक पता चला है की पूजा खेड़कर की फॅमिली कोई आम आदमी नहीं है बल्कि इनकी संपत्ति भी है, क्यों की पूजा खेड़कर के पास खुदकी एक Luxury Audi कार है जो की आम आदमी नहीं ले सकता है ।

Fake सर्टिफिकेट को लेकर LBSNAA ने आईएएस पूजा खेड़कर की ट्रेनिंग को रद्द कर इन्हे वापस अकादमी में बुलाया है, अकादमी के बुलाने के बावजूद नहीं ये अकादमी में नहीं पहुंची है ।

ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेड़कर पर जाँच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इधर LBSNAA Academy में नहीं पहुंचने के कारण इनको लगातार फ़ोन भी किया जा रहा है लेकिन

आईएएस अफसर पूजा खेड़कर का फ़ोन Out of Reach आ रहा है, अब लगता है की पूजा खेड़कर की मुसीबत और भी बढ़ने वाली है ।

महाराष्ट्र सरकार ने की लाडला भाई योजना की घोषणा, योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ।