11 August 2024

इस बार पेरिस ओलम्पिक 2024 में पुरुषो की भाला फेक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले शीर्ष खिलाडी नीरज चोपड़ा ने कहा है की सबकी उम्मीद थी की नीरज चोपड़ा इस बार भाला फेक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया ।

उन्होंने ने बताया है की आज उनका दिन है तो कल मेरा भी दिन आएगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया है की ये एक स्पोर्ट्स है और इसमे हार जीत लगी रहती है, उन्होंने बताया है की काफी समय से अपना दिन रहा है, हमेशा से जीते है, हमेशा से विश्वास रहा है और उस पर हम खरे भी उतरे है ।

इस वर्ष के ओलंपिक्स 2024 के अंतिम परिणाम आ चुके है, इस बार के ओलंपिक का आयोजन पेरिस (फ़्रांस) मे किया गया था, जिसमे हमारे देश के भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीता है, नीरज चोपड़ा जी कहते है, की उनकी पूरी उम्मीद थी की वे इस वर्ष अपने देश का राष्ट्रगान बजवा के मानेगे लेकिन।

इस बार के ओलंपिक मे ऐसा नहीं हुआ, क्यों की इस बार के पेरिस ओलंपिक भाला फेक प्रतिस्पर्धा मे नीरज चोपड़ा जी ने 89.45 मीटर भाला फेककर रजत पदक (Silver Medal) जीता है, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता है ।

गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) नहीं मिलने पर नीरज चोपड़ा जी ने कहा है, की शायद आज वो दिन नहीं था, जब हम राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होगा, आगे फिर मौका मिलेगा और फिर से हमारा राष्ट्रगान बजेगा, पेरिस मे न सही तो कही और सही ।

सिल्वर मेडल (रजत पदक) मिलने पर नीरज चोपड़ा ने कहा की हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का था, नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैथ थ्रो रहा है, जिसमे उन्होंने 89.45 मीटर का भाला फेका था, इसके अलावा उनके पाँच प्रयास फाउल रहे ।

वही अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकार्ड बनाते हुए, दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का लगाया, इसके साथ ही अरशद नदीम के छठे और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया, नदीम की तारीफ करते हुए नीरज ने कहा है की, जिसने जितनी मेहनत की है उसे उतना फल मिलेगा ।

नीरज का कहना है की नदीम काफी Respect करता है और हमारा फर्ज बनता है की कोई हमसे अच्छे से बात करे तो  हमे भी अच्छे से बात करनी चाहिए, अरशद ने जो थ्रो ही है वो काफी अच्छी थी और वो सही जगह पर निकली है, जहा पर जरूरत थी ।

नीरज चोपड़ा ने कहा है की आज का वो दिन था जो थ्रो मैंने सोच था वो निकलना चाहिए था, क्यों की ये समय चार साल बाद आता है, आज मुझे लग रहा था की शायद वो होगा, लेकिन आज शायद अपना दिन नहीं था ।

नीरज चोपड़ा ने कहा, कही न कही ये लग रहा था की आज कंसिस्टेंसी है, लग रहा था की आज वो दिन है आज 90 मीटर का थ्रो निकले जिसके लिए सवाल पूछा जाता है, आज निकलनी थी लेकिन वो कहा निकलेगी ये नहीं पता था ।