Image Source: Pinterest
By; Himanshu Yadav
Paris Olympics 2024 अगस्त 11 को समाप्त हो गया था, इस बार के ओलंपिक्स में अमेरिका और चीन का दबदबा मैडल टैली में देखने को मिला है, वही फ्रांस के एथलीट लियोन मार्चैंड सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल इस ओलंपिक्स में जीतने में कामयाब रहे ।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इस बार भारत से 117 एथलीट ने इस ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था, लेकिन इन 117 एथलीट में किसी ने कोई भी गोल्ड मैडल अपने नाम नहीं किया, लेकिन वही अन्य देश के कुछ एथलीट ऐसे भी है जिन्होंने।
जिन्होंने एक से ज्यादा व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मैडल नाम किये है, इस बार Summer Olympic खेलो का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया था, जिसमे सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल जीतने के मामले में ये तीन देश आगे रहे है ।
ये देश है अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया जो एथलीट में सबसे आगे रहे है, लेकिन वही सबसे ज्यादा व्यक्तिगत मामले में गोल्ड मैडल जीतने में फ्रांस के एथलीट लियोन मार्चैंड सबसे आगे रहे है, क्यों की इन्होंने इस ओलंपिक मे सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते है
फ़्रांस के रहने वाले एथलीट लियोन मार्चैंड अभी 22 वर्ष के है, ये एक swimmer है, और इन्होंने swimming करने के लिए इस वर्ष के पेरिस ओलंपिक मे भाग लिया जिसमे ये सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने मे कामयाब रहे है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की फ़्रांस के रहने वाले एथलीट लियोन मार्चैंड इस वर्ष के ओलंपिक मे कुल 04 गोल्ड मेडल अपने नाम किए है, ये पहले एथलीट है, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 मे सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते है ।
22 वर्ष की आयु के लियोन मार्चैंड तुलना महान स्विमिंग एथलीट माइकल फेल्प्स से की जाती है, और इस बार के ओलंपिक मे लियोन मार्चैंड से इसे साबित कर दिया लियोन मार्चैंड ने 02 गोल्ड मेडल सिर्फ 02 घंटे के अंतराल मे जीते है ।
एथलीट लियोन मार्चैंड से पहले एक ओलंपिक में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड माइकल फेल्प्स के नाम पर है जिन्होंने साल 2008 के ओलंपिक में कुल 8 व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीते थे।