क्या आप अयोध्या में बने राम मंदिर के दर्शन किये है अगर आपने राम मंदिर के दर्शन किये है
अयोध्या में स्थित यह राम मंदिर जितना ज्यादा बहार से देखने में अच्छा लगता है उससे कई गुना ज्यादा यह अंदर से देखने में लगता है ।
लेकिन अभी यह राम मंदिर पूरी तरह से नहीं बना है अभी इस मंदिर का पूरा निर्माण होना बाकि है जब यह मंदिर पूरा बनकर तैयार होगा तब यह और भी ज्यादा अच्छा लगेगा ।
लेकिन क्या आप जानते है अयोध्या में बने इस मंदिर के वास्तुकार कौन है अगर आप नहीं जानते है तो आज आप जान जायेगे की इस मंदिर के वास्तुकार कौन है ।
अयोध्या में स्थित राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा जी है चंद्रकांत सोमपुरा जी ने ही अयोध्या में स्थित राम मंदिर का स्ट्रक्चर तैयार किया है ।
चंद्रकांत सोमपुरा जी केवल 12 वी पास है और उनकी पूरी पीढ़ी एक वास्तुकार रह चुकी है चंद्रकांत सोमपुरा जी की यह 15 वी पीढ़ी है ।
चंद्रकांत सोमपुरा जी की पीढ़ी ने अब तक कुल 131 मंदिरो का निर्माण कर चुकी है जिसमे चंद्रकांत सोमपुरा जी भी शामिल है ।
चंद्रकात अब 77 वर्ष के हैं. परिवार की मंदिर डिजाइन की पंरपरा को अब चंद्रकांत के दो बेटे निखिल और आशीष आगे बढ़ा रहे हैं निखिल के मुताबिक अब इसी कड़ी में उनकी अगली पीढ़ी भी जुड़ गई है
चंद्रकांत सोमपुरा अब अधिक उम्र की वजह से घर से बाहर नहीं जाते हैं. लेकिन उनके बेटों को जब भी मंदिर डिजाइन के लिए सलाह की जरूरत होती है तो वो घर से ही दिशानिर्देश देते हैं
चंद्रकांत सोमपुरा के बेटे निखिल बताते है कि गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के रि-कंस्ट्रक्शन का डिजाइन उनके दादा प्रभाशंकर सोमपुरा ने तैयार किया था
चंद्रकांत सोमपुरा के परिवार का कहना है कि सबसे पहले 1989 में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर डिजाइन पर काम करना शुरू किया तब उस वक्त ये जिम्मा चंद्रकांत सोमपुरा ने लिया ।