अगर आप एक नया फ़ोन लेने की सोच रहे है, तो आप इस Redmi 13 5G फ़ोन के बारे में जान ले ।

अभी हाल ही में रेडमी ने अपना नया 5G फ़ोन Launch किया है इस फ़ोन का नाम Redmi 13 5G है।

Xiaomi ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Redmi 13 5G जुलाई 9, 2024 को लांच कर दिया है, इस फ़ोन में 108MP+2MP Rear कैमरा और 13MP के Front कैमरा मिलते है ।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन में 5030 mAh की बैटरी मिलती है, और इसके साथ 33 वाट फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है, वही इस फ़ोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC का प्रोसेसर मिलता है ।

वही इस फ़ोन में 6.69-Inch FHD+ 120 Hz Display मिलती है, वही अगर इस फ़ोन को लेना चाहते है तो यह एक अच्छा फ़ोन हो सकता है, अगर आप Budget फ़ोन लेना चाहते है ।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन में Side फिंगरप्रिंट मिलता है, जो की इस फ़ोन की ख़ूबसूरती बढ़ाती है ।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन के मार्किट में तीन कलर उपलब्ध है जो की Black Diamond, Orchid Pink और Hawaiian Blue है ।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन दो अलग अलग Variant में आता है पहला 6 GB RAM और 128 GB Storage+ 1TB Expandable और दूसरा 8 GB RAM और 128 GB Storage+ 1TB Expandable के साथ आता है ।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन के चार्जिंग टाइप की बात करे तो, इस फ़ोन में Type-C Charging टाइप मिलता है ।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन दो अलग अलग प्राइस में आता है, इसकी प्राइस 13,999 से शुरू होती है और 15,499 तक जाती है  अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो फ्लिपकार्ट या अमेज़न से खरीद सकते है ।