हर कोई बच्चा चाहता है की वह एक Topper बने पर सवाल यह उठता है की Topper बनने के लिए पढाई कैसे करे ?

अगर आप भी पढाई करके किसी भी परीक्षा में Top करना चाहते है तो इसमें बताई गयी बातो पर ध्यान जरूर दे ।

परीक्षा के सिलेबस को समझे

किसी भी परीक्षा को अच्छे से समझने के लिए उसके सिलेबस को अच्छी तरह समझे ।

हमेशा राणिनीति बनाकर पढाई करे

जब आप सिलेबस को समझ ले उसके बाद एक रणनीति बनाये फिर उसके अनुसार पढाई करे ।

Title 3

मोबाइल फ़ोन से दूर रहे

जब पढाई करने बैठे तब अपने [hone को Switch off कर दे इससे आपका ध्यान मोबाइल की तरफ नहीं जायेगा ।

जो पढ़ाया जाये पर ध्यान दे

जो आपको पढ़ाया जा रहा है उसको उसी दिन पढ़े और याद करे उस काम को आगे मत ताले ।

Revision पर फोकस करे

जब सिलेबस को ख़त्म कर ले उसके बाद Revision पर ज्यादा फोकस करे ।

बेकार की चीजों पर ध्यान न दे ।

सिर्फ वही पढ़े जो परीक्षा की दृष्टि से जरुरी है बेकार की चीजों पर ध्यान न दे ।

Practice पर ध्यान दे ।

Revision करने के साथ Practice पर भी ध्यान दे क्यों की practice ही आपको अच्छे अंक दिलाएगी ।

अधिक जाने