UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024: अगर आप UP Junior Assistant Syllabus 2024 के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, क्यों की हम आपको इस आर्टिकल में UP Junior Assistant Syllabus 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे, जिससे आप यूपी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाती है, यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, इस परीक्षा को देने के लिए कैंडिडेट कम से कम कक्षा 12वी पास होने चाहिए ।
केवल 12वी पास होने से काम नहीं चलेगा क्यों की उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट परीक्षा को देने के लिए कैंडिडेट के पास कैंडिडेट UPSSSC PET Score Card होना चाहिए या फिर ऐसे कहे की कैंडिडेट UPSSSC PET परीक्षा पास होने चाहिए, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा UPSSSC PET परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, UPSSSC PET परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट कम से कम 10वी पास होने चाहिए ।
जो कैंडिडेट UPSSSC PET परीक्षा को पास कर लेते है सिर्फ उन्हें ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जारी भर्तीयो का आवेदन फॉर्म भरने का मौका दिया जाता है, UPSSSC द्वारा जो भी भर्तियां आती है उन्हें मुख्य परीक्षा के नाम से जाना जाता है, इन परीक्षाओ में से एक उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा है, आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानेगे ।
UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024 – Highlights
UP Junior Assistant Syllabus 2024: जानने के लिए सबसे पहले यहाँ नीचे दी गई है टेबल पर नजर डाले, क्यों की यहाँ नीचे दी गई टेबल में “UP Junior Assistant Syllabus 2024” के बारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गई है, जिससे आपको परीक्षा के सिलेबस के बारे में एक सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकेगी ।
Exam Conducting Body | Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) |
Post Name | Junior Assistant |
Category | UP Junior Assistant Syllabus 2024 |
Exam Name | UP Junior Assistant Exam |
Exam Level | State |
Duration of Exam | 120 Minutes (02 hours) |
Exam Language | Hindi & English Both |
Total Questions | 100 |
Negative Marking | 1/4 marks |
Selection Process | 1. Written Exam 2. Typing Test 3. Document Verification 4. Medical Examination |
Salary | Rs.21,700/- Rs.69,100/- |
UPSSSC Junior Assistant Syllabus and Exam Pattern 2024 | यूपी कनिष्क सहायक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न ।
- उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में आयोजित होगी, कैंडिडेट जिस भाषा में परीक्षा देना चाहे उस भाषा में परीक्षा दे सकते है ।
- उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार के होंगे ।
- उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानि 120 मिनट की होगी ।
- उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आएंगे ।
- परीक्षा में पूछा जाने वाला प्रत्येक प्रश्न अंक का होगा इस प्रकार परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक का होगा ।
- अगर कैंडिडेट किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक गलत किये गए प्रश्न का 0.25 अंक काटा जायेगा ।
UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024 | यूपी कनिष्क सहायक परीक्षा सिलेबस।
उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक परीक्षा में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते है, जिसमे General Intelligence, General Knowledge, Hindi Knowledge & Writing Ability, Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK) और Computer and Information Technology आदि विषय शामिल है, नीचे इन विषय के बारे में अधिक जानकारी दी गई है, जहा से आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप कर पाएंगे ।
Serial No. | Subjects | No of Questions | Marks |
1. | General Intelligence | 15 | 15 |
2. | General Knowledge | 20 | 20 |
3. | Hindi Knowledge & Writing Ability | 30 | 30 |
4. | Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK) | 20 | 20 |
5. | Computer and Information Technology | 15 | 15 |
6. | Total | 100 | 100 |
UPSSSC Junior Assistant General Intelligence Syllabus | यूपीएसएसएससी कनिष्क सहायक सामान्य बुद्धिलब्धि पाठ्यक्रम
- कथन और निष्कर्ष ।
- भिन्नता ।
- समरूपता ।
- कैलेंडर ।
- क्रम परीक्षण ।
- वर्णमाला पर आधारित प्रश्न ।
- रक्त संबंध ।
- शब्द और आकृति वर्गीकरण ।
- दिशा परीक्षण ।
- कथन पूर्वधारणा ।
- इनपुट और आउटपुट ।
- क्रम मे व्यवस्थित करना ।
- गणितीय योग्यता परीक्षण ।
- घन और पासा ।
- दर्पण, जल प्रतिबिम्ब ।
- वेन आरेख ।
- चार्ट परीक्षण ।
UPSSSC Junior Assistant Hindi Knowledge Syllabus | यूपीएसएसएससी कनिष्क सहायक हिन्दी पाठ्यक्रम
- अपठित गद्यांश, संबंधित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या टेवम उसका उपयुक्त शीर्षक ।
- वर्ण एवं ध्वनि विचार उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा- पहचान और प्रयोग ।
- ध्वनियों का वर्गीकरण ।
- शासकीय, अर्दशासकिया, वैयक्तिक तथा व्यावसायिक समस्याओ के निवारण हेतु संबंधित को संबोधित पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र सम्बधी प्रश्न ।
- हिन्दी भाषा/ हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान ।
- हिन्दी अनुवाद ।
- यूपी की मुख्य बोलिया तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग मे होने वाली अशुद्धियाँ ।
- अनुवाद समतुल्य शब्द चयन, वाक्यांश का अर्थ ।
- मुहावरे/ लोकोक्तियाँ ।
- वाक्य शुद्धि ।
- व्याकरणिक कोटियाँ ,
- परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य ।
- विराम चिह्नों का प्रयोग ।
- वाक्य रचना और वाक्य के प्रकार ।
- पर्यायवाची ।
- विलोम शब्द ।
- शब्द युग्मों का अर्थ भेद ।
- संज्ञा, सर्वनाम, विश्लेषण, क्रिया, अव्यय, निपात ।
- संधि एवं संधि विच्छेद, समस, उपसर्ग, प्रत्यय ।
- तत्सम, अर्धतत्सम तद्भव, देशज, विदेशज ।
UPSSSC Junior Assistant General Knowledge Syllabus | यूपीएसएसएससी कनिष्क सहायक सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम
- भारतीय आधुनिक इतिहास ।
- राष्ट्रीय और अतराष्ट्रीय पुरस्कार, नोबेल पुरस्कार ।
- भारत के राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ।
- भारत और विश्व के महाद्वीप और उपमहाद्वीप ।
- राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रिय दिवस ।
- अन्तराष्ट्रीय संगठन ।
- महत्वपूर्ण कितबे और उनके लेखक ।
- समसामयिक मुद्दे ।
- सौर्य मण्डल, अंतरिक्ष ।
- पृथ्वी की प्रमुख चोटिया ।
- झीले और प्रसिद्ध झरने ।
- रेगिस्तान और नदिया ।
- आविष्कार और खोज ।
- भारतीय समाचार एजेंसीयाँ और दैनिक समाचार पत्र ।
- पर्यावरण ।
- भारत का संविधान ।
- धार्मिक समुदाए और प्रमुख भाषाए ।
- पौधों और जानवरों की दुनिया ।
उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी करने के लिए नीचे दी गई टिप्स को Follow करे: –
- उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी करने सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस और उसके पैटर्न को अच्छे से समझे ।
- परीक्षा के उन विषय को पहले Complete करे जो सबसे ज्यादा पूछे जाते है ।
- जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी परीक्षा के Syllabus को ख़त्म करे ।
- Syllabus को पूरा करने के बाद अब रोजाना केवल Revision और Practice करे ।
- रोजाना कम से कम एक mock Test जरूर दे ।
- उन चीजों पर ध्यान न दे जिनका परीक्षा से कोई मतलब नहीं है ।
यूपीएसएसएससी कनिष्क सहायक चयन प्रक्रिया | UP Junior Assistant Selection Process 2024
उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक परीक्षा की चयन प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होती है, नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आप सभी कैंडिडेट उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक परीक्षा की चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
- Written Exam (लिखित परीक्षा): यह परीक्षा का पहला चरण होता है इस प्रक्रिया में कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होती है, यह परीक्षा कुल 100 अंक की होती है, इस परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होती है ।
- Typing Test (टाइपिंग टेस्ट): परीक्षा के दूसरे चरण में कैंडिडेट को टाइपिंग टेस्ट देना होता है, इस परीक्षा में वे कैंडिडेट सम्मिलित होते है, जो लिखित परीक्षा को पास कर लेते है ।
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन): परीक्षा के तीसरे चरण में कैंडिडेट के द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है, इस परीक्षा के दौरान कैंडिडेट को अपने सभी जरुरी दस्तावेज लेकर जाने होते है ।
- Medical Examination (चिकित्सा परीक्षा): परीक्षा के आखिरी चरण में कैंडिडेट का Medical Examination होता है, इस परीक्षा में वे कैंडिडेट बुलाये जाते है, जो दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में पास हो जाते है ।
जो कैंडिडेट इस सब प्रक्रिया को पास कर लेते है, उन्हें उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक पद पर नियुक्ति दी जाती है, इसके लिए चयनित कैंडिडेट को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाता है, जहा पर उसका प्रशिक्षण होता है, इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के किसी एक जिले में नियुक्ति दी जाती है ।
यूपी कनिष्क सहायक वेतन | UP Junior Assistant Salary 2024
उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक (UP Junior Assistant) पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को एक अच्छा वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाती है, उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट का मूल वेतन 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक दिया जाता है, वेतन के साथ कैंडिडेट को अन्य कई सारी सरकार द्वारा सुविधाएं दी जाती है ।
Some Quick Links
UPSSSC Official Website | Click here. |
Home Page | Click here. |
FAQs- UP Junior Assistant Syllabus in Hindi 2024
जो कैंडिडेट उत्तर प्रदेश कनिष्क सहायक (Junior Assistant) बनना चाहते है, तो उनकी योग्यता कम से कम 12वी तक हो और उन्होंने UPSSSC PET परीक्षा पास की हो ।
जिन कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक है, वे सभी कैंडिडेट यूपी जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते है ।
उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट परीक्षा में कुल पांच विषय होते है, जिसमे जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, हिंदी नॉलेज & राइटिंग एबिलिटी, उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर और सुचना प्रोधोगिकी आदि विषय शामिल है ।
उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होती है, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो की प्रकृति वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है ।