HSSC JBT Teacher Recruitment 2024: हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने HSSC Haryana JBT Teacher Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो Candidate हरयाणा प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2024 का आवेदन करना चाह रहे है, उनकी जानकारी के लिए बता दे की आवेदन करने वाले Candidates को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, नीचे लेख मे HSSC Haryana JBT Teacher Recruitment 2024 से जुड़ी आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क और भर्ती से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे मे जानकारी दी है ।
HSSC JBT Teacher Recruitment 2024, Notification out
हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 का Notification कुल 1456 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है, आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 का Notification 09 अगस्त 2024 को जारी किया था, इस Notification मे भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी दी गई है, हलाकी हमने इस लेख मे HSSC Haryana JBT Teacher Recruitment 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी हुई है, लेकिन अगर आप इस भर्ती का आवेदन करना चाहते है तो एक बार भर्ती का Notification जरूर पढ़ ले, भर्ती का Notification डाउनलोड करने का लिंक भी लेख मे दिया गया है ।
HSSC Haryana JBT Teacher Recruitment 2024- Highlights
Organization | Haryana Staff Selection Commission (HSSC) |
Recruitment Name | HSSC Haryana PRT Teacher Recruitment 2024 |
Post Name | Primary Teacher |
Advt. No | 05/2024 |
Mode of Application | Online |
Category | Haryana Jobs |
Job Location | Haryana |
No of Vacancies | 1456 |
Nationality | Indian |
Age Limit | 18 years – 42 years |
Selection Process | Written Test | Document Verification (DV) |
HSSC Official Website | hssc.gov.in |
- UPSSSC Van Daroga Syllabus and Exam Pattern 2024 Check
- Indian Air Force X Group Syllabus 2024: in Hindi & Exam Pattern
- UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024 ||उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर सिलेबस 2024
- UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024 & Exam Pattern, Download PDF
- Physics Wallah Teacher Vacancy, Apply Online, Upload Your CV, Get Your Dream Job
हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 की अंतिम तिथि ।
हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म 12 अगस्त 2024 से भरने शुरू होंगे, जिन Candidates ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अभी भी समय है वे hssc.gov.in पर जाकर भर्ती का आवेदन कर सकते है, क्यों की भर्ती बोर्ड ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 रखी है, 21 अगस्त के बाद आवेदन फॉर्म भरने बंद कर दिए जायेगे, इसके साथ ही आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त रखी गई है ।
HSSC PRT Teacher Eligibility Criteria 2024
A Candidate Must be either:
- a citizen of India, Nepal and a subject of Bhutan or
- A Tibetan refugee who come over to India, before 01.01.1962 with the intention of permanently setting in India or
- a person of Indian origin who has migrated from Pakistan, Burma, Sri Lanka, East African countries of Kenya Uganda, the United Republic of Tanzania, Zambia, Malawi, Zaire, Ethiopia and Vietnam with the intention of permanently setting in India.
- Provided that a candidate Belonging to categories (ii), (iii), (iv) and (v) Above, shall be a person in whose a Favour a certificate of eligibility has been issued by the Government of India.
हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क ।
हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 का आवेदन करने के लिए Candidate को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा, यहा नीचे Candidate की श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क की जानकारी दी गई है: –
Application Fees for Male Candidates
- UR/EWS: Rs.150/-
- Other State: Rs.150/-
- Reserve Category (Haryana): Rs.35/-
Application Fees for Female Candidates
- Reserve Category (Haryana): Rs.18/-
- EWS/UR (Haryana): Rs.75/-
भुगतान का प्रकार (Payment Mode): हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 का आवेदन करने वाले Candidate को आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान करने करने के लिए अनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम दिए जायेगे, Candidates जिस माध्यम से चाहे उस माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है ।
हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 – आयु सीमा ।
हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 का आवेदन करने वाले Candidates की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, जिन Candidates की आयु 18 वर्ष से कम है वे इस भर्ती का आवेदन नहीं कर सकते है, वही अधिकतम आयु सीमा की बात करे तो Candidates की अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, भर्ती की आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भर्ती का Notification पढे जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
Candidates की केटेगरी के अनुसार आयु सीमा मे छूट दी जाएगी, आयु सीमा मे छूट के नियम हरयाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा निर्धारित किए जायेगे, आयु सीमा मे केटेगरी के अनुसार छूट जानने के लिए भर्ती का Notification पढे ।
HSSC Haryana JBT Teacher Recruitment 2024 – Educational Qualification
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम 2002 के अनुसार कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा:
या
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड): या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा): या बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो): हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र ओर हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिक या हिंदी में से एक विषय के रूप में 10+2/बी.ए./एम.ए.
HSSC Haryana PRT Teacher Selection Process
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा हरयाणा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया नीचे बताए गए चरणों मे होती है: –
- Written Test (लिखित परीक्षा): Candidate को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है, इस परीक्षा मे जो प्रश्न पूछे जाते है वे सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs Type) के होते है, इस परीक्षा को पास करने के बाद Candidate को अगले चरण के लिए बुलाया जाता है ।
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन): लिखित परीक्षा पास करने वाले Candidate को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, इसमे Candidate के द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेज की जांच की जाती है।
Documents to be uploaded with Application form (Mandatory)
- Scanned Photograph
- Scanned Signature of the Candidate
- Matriculation Certification
- Government Issue ID Card Like Aadhar Card, Pan Card, Passport etc.
- Scanned Copy of all Documents showing her higher Qualification, experience etc.
- Category Certificate
- Domicile Certificate
- Haryana Bonafide Resident Certificate (If Applicable)
- etc.
What is included in HSSC JBT Teacher Notification 2024?
- महत्पूर्ण तिथियां जैसे: रजिस्ट्रेशन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि, आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि, और परीक्षा से जुडी तिथि आदि ।
- पदों की संख्या का विवरण ।
- शैक्षिक योग्यता ।
- आयु सीमा ।
- आयु सीमा में छूट कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार ।
- सैलरी और अन्य लाभ ।
- भर्ती का आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
- परीक्षा केंद्र की जानकारी ।
- परीक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पैटर्न ।
Some Quick Links
Apply Online | Click here. |
Join Telegram Group | Click here. |
Home Page | Click here. |
Join WhatsApp Group | Click here. |
Download Notification PDF | Click here. |