Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 & Exam Pattern

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024: बिहार जेल वॉर्डर परीक्षा के लिए जल्द ही बिहार पुलिस डिपार्टमेंट नोटिस जारी करेगा इस परीक्षा का नोटिस जारी होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा के विभिन्न क्षेत्रों मे ध्यान देना होगा, जो उम्मीदवार इस परीक्षा मे सम्मिलित होंगे उन्हे सामान्य ज्ञान, अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता, सामान्य बुद्धिलब्धि और तर्कशक्ति, सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी आदि जैसे विषयों पर ध्यान देना होगा ।

परीक्षा देने से पहले सभी उम्मीदवारों को बताए गए सभी विषयों को अच्छे से तैयार करना होगा, यहाँ इस आर्टिकल मे Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, अगर आप सभी इस परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढे ।

Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 – Highlights

Bihar Police Jail Warder Exam से जुड़ी यहाँ कुछ सामान्य जानकारी का विवरण दिया गया है, इस जानकारी के माध्यम से आप सभी को Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 के बारे मे एक सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकेगी, अगर आप इस परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम जानना चाहते है तो उसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे, क्यों की इस आर्टिकल मे Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 से जुड़ी समस्त जानकारी दी गई है ।

Organisation BodyBihar Police Department
Exam NameBihar Police Jail Warder
CategorySyllabus
Exam LevelState
Exam Duration02 hours
Marking Schemeeach correct answer carries 03 marks
No of SubjectGeneral Awareness | Arithmetical and Numerical Ability | General Intelligence and Reasoning Ability | General Hindi | General English and Comprehension
Maximum Marks300
Selection ProcessWritten Test | Physical Endurance Test (PET) | Medical Examination

Bihar Police Jail Warder Syllabus for General Awareness

  • Current Affairs of International, National, Local Importance (राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रिय महत्व की करंट अफेयर)
  • Sports (खेल)
  • Indian & Bihar History (भारत और बिहार का इतिहास)
  • Indian & Bihar Geography (भारत और बिहार का भूगोल)
  • Indian Heritage & Culture (भारत की विरासत और संस्कृति)
  • General Polity (सामान्य राजनीति)
  • Constitution of India (भारत का संविधान)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • Science & Technology (विज्ञान और प्रोधोगिकी)

Bihar Police Jail Warder Syllabus for Arithmetical and Numerical Ability

  • Simplification (सरलीकरण)
  • Decimals and Frictions (दशमलव और भिन्न)
  • HCF and LCM
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Average (औसत)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Simple Interest (SI) (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (CI) (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Time, Work and Distance (समय, कार्य और दूरी)
  • Tables and Graphs (टेबल और ग्राफ)

Bihar Police Jail Warder Syllabus for General Intelligence and Reasoning Ability

  • Analogies
  • Similarities and differences
  • Space Visualization
  • Observation
  • Visual Memory
  • Relationship and Concepts
  • Arithmetical Reasoning
  • Verbal and Figural Classification
  • Arithmetical Number Series
  • Judgement and Decision Making
  • Problem Analysis and Solving

Bihar Police Jail Warder Syllabus for General Hindi

  • वाक्य शुद्धि
  • वाक्य रचना
  • व्याकरणिक कोटिया
  • शब्द रचना
  • शब्दों के प्रकार
  • हिंदी के सिद्धांत
  • संज्ञा
  • भाषा ज्ञान
  • तत्सम और तद्भव
  • शब्द ज्ञान
  • वर्णमाला
  • मुहावरे
  • आदि
Join WhatsApp Channel

Bihar Police Jail Warder Syllabus for General English and Comprehension

  • Understanding Passage
  • English Vocabulary
  • English Grammer and Sentence
  • Synonyms and Antonyms
  • Conclusion Statements

Bihar Police Jail Warder Exam Pattern 2024

  • बिहार पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृत्ति MCQs Based (वस्तुनिष्ठ आधारित) होंगी।
  • प्रत्येक प्रश्नों के नीचे चार विकल्प दिए जायेगे, जिसमे से सही विकल्प का चयन करना होगा ।
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 03 अंक मिलेगे ।
  • बिहार पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे जो की 300 अंक के होंगे ।
  • परीक्षा मे प्रश्नों के उत्तर न देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा ।
  • परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी ।
Serial No.SubjectNo of QuestionsMaximum MarksDuration of Exam
1.General Awareness10030002 hours
2.Arithmetical and Numerical Ability
3.General Intelligence and Reasoning Ability
4.General English and Comprehension
5.General Hindi and Comprehension

बिहार पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

बिहार पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाएं:

  1. सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझें।
  2. अच्छी किताबें और अध्ययन सामग्री चुनें।
  3. दैनिक अध्ययन शेड्यूल बनाएं।
  4. मॉक टेस्ट नियमित रूप से लें।
  5. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें।
  6. स्वास्थ्य का ध्यान रखें (व्यायाम और संतुलित आहार)।
  7. कमजोर क्षेत्रों की समीक्षा करें।
  8. अध्ययन समूह में शामिल हों।
  9. ध्यान और योग का अभ्यास करें।
  10. समाचार और अपडेट्स पर नज़र रखें।

इन उपायों का पालन करके आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment