NABARD Office Attendant Syllabus 2024: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा आयोजित होने वाली ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र मे काम करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करती है, अभी हाल ही मे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने NABARD Office Attendant Recruitment 2024 का विज्ञापन 108 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया है, भर्ती का आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणीय ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद एक भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के आधार पर किया जाएगा जैसा की आप जानते है की परीक्षा मे प्रतिस्पर्धा अधिक होगी, इसलिए आपको चयनित होने के लिए भीड़ से कुछ अलग करना होगा ताकि आपका चयन पक्का हो सके, भीड़ से कुछ अलग करने के लिए आपको इस परीक्षा मे अच्छे अंक लाने की आवश्यकता होगी, परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए उम्मीदवारों को पूरी तरह से खुद को तैयार करने की आवश्यकता होगी।
उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करते समय सबसे पहली और महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना होगा, इसके लिए उन्हे सबसे पहले NABARD Office Attendant Syllabus 2024 and Exam Pattern समझना होगा, इससे उम्मीदवारों के लिए सभी महत्वपूर्ण विषयों को आसानी से तैयार करना सुविधाजनक हो जाता है और इस प्रकार उम्मीदवार परीक्षा का पूरा पाठ्यक्रम आसानी से तैयार कर सकते है ।
NABARD Office Attendant Syllabus and Exam Pattern 2024
National Bank for Agriculture and Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) अपनी विभिन्न शाखाओ मे उम्मीदवारों की भर्ती के ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा आयोजित करता है, अभी हाल ही मे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की तरफ से NABARD Office Attendant Recruitment 2024 का विज्ञापन जारी किया गया है, इस विज्ञानपन मे यह साफ तौर पर बताया गया है, की नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2024 कुल 108 पदों पर होगी, जिसके आवेदन फॉर्म 02 अक्टूबर 2024 से भरने शुरू होंगे, यहाँ इस लेख मे NABARD Office Attendant Recruitment 2024 से जुड़े पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है ।
Organization | National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) |
Posts | Office Attendant (Group C) |
Vacancies | 108 |
Category | Syllabus |
Mode of Examination | Online (CBT-Based) |
Type of Questions | Objective-Type |
Exam Level | National |
Number of Questions | – Prelims: – 120 – Mains: – 150 |
Negative Marking | – Yes, Penalty of 0.25 marks for each incorrect answer |
Selection Process | – Phase 1 Prelims – Phase 2 Mains – Language Proficiency Test (PLT) |
WhatsApp Official Channel | Join WhatsApp Channel |
Official Website | https://www.nabard.org |
NABARD Office Attendant Selection Process
National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) की तरफ से आयोजित होने वाली ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा नीचे दिए गए निम्न चरणों मे सम्पन्न होती है, इस परीक्षा मे प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, भाषा प्रवीणता परीक्षा (पीएलटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण आदि चरण शामिल है ।
- Prelims Written Exam (Online)
- Mains Written Exam (Online)
- Language Proficiency Test (PLT)
- Document Verification (DV)
- Medical Examination (ME)
NABARD Office Attendant Exam Pattern 2024
National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) द्वारा आयोजित होने वाली ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा मे जो उम्मीदवार सम्मिलित होते है उन्हे को दो स्तरीय ऑनलाइन परीक्षा और एक भाषा प्रवीणता परीक्षा से गुजरना पड़ता है, परीक्षा के पहले चरण को प्रारम्भिक परीक्षा के नाम से जानते है, इस परीक्षा मे कुल 120 प्रश्न आते है, प्रारम्भिक परीक्षा की समयावधि 90 मिनट यानि की एक घंटा 30 मिनट की होती है, प्रारम्भिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा मे सम्मिलित होना पड़ता है, इस परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न आते है इन प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है, नाबार्ड की तरफ से आयोजित होने वाली ये दोनों ही परीक्षाए ऑनलाइन मोड मे आयोजित की जाती है, इन दोनों परीक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी आगे लेख मे दी गई है ।
NABARD Office Attendant Prelims Exam
NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) द्वारा आयोजित होने वाली सबसे पहली परीक्षा को प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam) के नाम से जानते है, यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम मे आयोजित होती है, नाबार्ड द्वारा आयोजित होने वाली प्रारम्भिक परीक्षा की जानकारी यहाँ नीचे दी गई है जो की निम्न प्रकार है: –
- प्रारम्भिक परीक्षा ऑनलाइन मोड मे आयोजित होगी ।
- प्रारम्भिक परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs-Type) के होंगे ।
- प्रारम्भिक परीक्षा मे कुल 120 प्रश्न पूछे जायेगे, प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाएगा और प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा ।
- प्रारम्भिक परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी ।
Name of Subject | No. of Questions | Maximum Marks | Duration of Exam |
English Language | 30 | 30 | 90 minutes (01 hour 30 minutes) |
Test of Reasoning | 30 | 30 | |
Numerical Ability | 30 | 30 | |
General Awareness | 30 | 30 | |
Total | 120 | 120 |
NABARD Office Attendant Mains Exam
National Bank for Agriculture and Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा मुख्य परीक्षा (Mains Exam) उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा को पास कर लेते है, मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन मोड मे आयोजित की जाती है, मुख्य परीक्षा मे English Language, Reasoning, Quantitative Aptitude और General Awareness आदि विषय से कुल 150 प्रश्न पूछे जायेगे, मुख्य परीक्षा मे प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे है समय दिया जाएगा ।
- मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन मोड मे आयोजित होगी ।
- मुख्य परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs-Type) के होंगे ।
- मुख्य परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जायेगे, प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाएगा और प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा ।
- मुख्य परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी ।
Name of Subject | No. of Questions | Maximum Marks | Duration of Exam |
English Language | 35 | 35 | 120 minutes (2 hours) |
Test of Reasoning | 35 | 35 | |
Quantitative Aptitude | 35 | 35 | |
General Awareness | 45 | 45 | |
Total | 150 | 150 |
NABARD Office Attendant Syllabus 2024
अगर आप सभी ने इस लेख को यहा तक पढ़ लिया है, तो आपको इस परीक्षा के बारे मे काफी जानकारी प्राप्त हो सकी होगी, लेकिन अभी भी आपको कुछ जानकारी जानने की आवश्यकता है, क्यों की अभी तक आपने परीक्षा का पैटर्न और उसमे पूछे जाने वाले विषयों के बारे मे जानकारी हासिल करी लेकिन अभी आपको यह जानने की आवश्यकता है की हर एक विषय मे कौन कौन से ऐसे टॉपिक है जिससे परीक्षा मे प्रश्न पूछे जायेगे, इसी लिए हमने यहाँ नीचे परीक्षा मे पूछे जाने वाले विषय का विस्तार पाठ्यक्रम दिया है ।
NABARD Office Attendant English Syllabus
- Synonyms & Antonyms
- Sentence Correction
- Reading Comprehension
- Word Meanings
- Cloze Test
- One Word Substitution
- Sentence Rearrangement
- Sentence Completion
- Idioms and Phrases
- Active & Passive Voice
NABARD Office Attendant Reasoning Test Syllabus
- Number Series
- Blood Relations
- Analogy
- Odd Man Out
- Coding and Decoding
- Directions-Based Concept
- Row Arrangements
- Symbols
- Statement Reading and Understanding
Read This: – Bihar Police Jail Warder Syllabus 2024 & Exam Pattern
NABARD Office Attendant Quantitative Aptitude/ Numerical Ability Syllabus
- Number System
- Time and Distance
- Time and Work
- Simple Interest (SI)
- Compound Interest (CI)
- HCF and LCM
- Percentage
- Average
- Problems on Trains
- Probability
- Pipes & Cistern
- Geometry
- Mensuration
- Algebra
- Trigonometry
- Permutation and Combination
- Allegations and Comparison
NABARD Office Attendant General Awareness Syllabus
- National and International Current Affairs
- State Current Affairs
- Sports News
- Books & Authors
- Defense News
- Science & Technology News
- Banking & Insurance News
- Static GK
- Central Government Schemes
- Agreements/MoU
- Summits & Conference
- Ranks/Reports/Indexes
- Business & Economy Related News
- Important Days-Direct, Theme, Related Facts/News
- Obituaries
- Union Budget
- Current Static
- Apps & Portals
- Static Banking
- NABARD in News
- International Loans
- Abbreviation
- Important Awards & Honors
- Important Appointments-National, International, Brand Ambassador
FAQs- NABARD Office Attendant Syllabus 2024
परीक्षा में सामान्यतः वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस होते हैं।
हाँ, NABARD ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होता है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
NABARD परीक्षा का सिलेबस सामान्यतः स्थिर रहता है, लेकिन उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट की जांच करनी चाहिए।
सफलता के लिए नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन, और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। अपने कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें।