BSSC Bihar Stenographer Syllabus and Exam Pattern 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BSSC Bihar Stenographer Syllabus 2024 in Hindi: बिहार कर्मचारी चयन बोर्ड (BSSC) द्वारा Bihar Stenographer Exam आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा को हर 12th पास कैंडिडेट दे सकते है, इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सबसे ज्यादा कैंडिडेट बिहार राज्य के होते है, क्यों की यह परीक्षा बिहार राज्य के कैंडिडेट के लिए आयोजित की जाती है, अगर आप सभी भी बिहार राज्य के कैंडिडेट है और आप भी बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो आपको परीक्षा की तैयारी करने से पहले इस परीक्षा के सिलेबस को समझना होगा क्यों की किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसका सिलेबस महत्वपूर्ण होता है ।

जो कैंडिडेट परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से नहीं समझते है, उन्हें परीक्षा में असफलता है सामना करना पड़ता है, अगर आप सभी कैंडिडेट भी Bihar Stenographer परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो आपको Bihar Stenographer Syllabus 2024 समझना होगा, इस लेख में BSSC Stenographer Syllabus 2024 PDF के बारे में जानकारी दी गई है, इसके लिए लेख को अंत तक पढ़े ।

BSSC Bihar Stenographer Syllabus 2024- Highlights

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित होने वाली बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा के बारे में कुछ सामान्य जानकारी यहाँ दी गई है, जिसे आप सभी कैंडिडेट एक बार नज़र डाल ले ।

Exam conducting Bodyबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
Post NameStenographer
CategoryBihar Stenographer Syllabus 2024
Exam LevelState
No of Questions150 Questions
Bihar Stenographer Syllabus1. General Knowledge (GK)
2. General Science (GS)
3. Mathematics
4. Mental Ability, Logical Reasoning and Comprehension
Duration of Exam02 hours 15 minutes
Exam LanguageHindi & English (Both)
SalaryRs.25,500/- Rs.81,100/-
Job Locationबिहार
Selection Process1. Written Exam
2. Typing Test/Skill Test
3. Document Verification
4. Medical Examination

BSSC Stenographer Exam Pattern 2024 Details

बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट को इस परीक्षा के Syllabus और Pattern को समझना होगा, परीक्षा के पैटर्न की जानकारी यहाँ दी गई है, यह जानकारी परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को समझने में मदद करेगी।

  • बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQs Based होंगे ।
  • बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेगे ।
  • परीक्षा में पूछा जाने वाला प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होगा इस प्रकार परीक्षा का पूर्णांक 600 अंक का होगा ।
  • कैंडिडेट अगर किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है, तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक काटा जायेगा।
  • बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी ।

BSSC Stenographer Syllabus 2024

बिहार स्टेनोग्राफर परीक्षा में तीन भाग से प्रश्न पूछे जाते है Part-A में सामान्य ज्ञान से प्रश्न आते है, Part-B में सामान्य ज्ञान और गणित से प्रश्न पूछे जाते है, और Part-B में मानसिक अभिरुचि, तर्कशक्ति और Comprehension से प्रश्न पूछे जाते है, नीचे दी गई टेबल में आप सिलेबस को देख सकते है ।

PartSubjectNo of QuestionsMax. marks
Part-AGeneral Knowledge (G.K)50200
Part-BGeneral Science and Mathematics50200
Part-CMental Ability, Logical Reasoning and Comprehension50200
Total150600

Bihar SSC Stenographer General Knowledge Syllabus

  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान (Indian national Movement and contribution of Bihar in the Indian national Movement)
  • भारत का भूगोल और बिहार की भौगोलिक संरचना (Geography of India and geographical structure of Bihar)
  • भारतीय इतिहास और बिहार का इतिहास (Indian History and also the History of Bihar)
  • भारत की नदियाँ विशेषकर बिहार की महत्वपूर्ण नदियाँ (Rivers of India especially important rivers of Bihar)
  • महत्वपूर्ण भारतीय नीति (Important Indian Policy)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और बिहार की अर्थव्यवस्था (Indian Economy and Economy of Bihar)

Bihar SSC Stenographer General Science Syllabus

  • Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)
  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Biology (जीव विज्ञान)

Bihar SSC Stenographer Mathematics Syllabus

  • Statistics
  • Vectors
  • Differentiation and Definite Integrals
  • Quadratic Equations
  • Sets and Theory
  • Logarithm Series and Complex Number
  • Conic Sections
  • Determinants
  • Trigonometry
  • Matrix
  • Permutations and Combinations
  • Probability Functions
  • Limits and Continuity
  • Cartesian System of Rectangular Coordinates
  • Strategic Lines
  • Circes
  • Applications of Derivatives
  • Three-Dimensional Geometry
  • Logarithms
  • Sequences and Series

Bihar SSC Stenographer Mental Ability Syllabus

  • Problem Solving
  • Analyzing and Differentiating
  • Arithmetic Reasoning
  • Judgements and Analogies
  • Visualization
  • Classifying verbally or with the help of figure
  • Observation
  • Discrimination and Similarities
  • Decision Making and Visual Memory

Bihar SSC Stenographer Logical Reasoning Syllabus

  • Number Series
  • Letter Series
  • Problem Solving
  • Coded Inequalities
  • Logical Deductions
  • Analogies and Puzzles
  • Seating Arrangements
  • Venn Diagrams
  • Binary Logics, Routes and Networks
  • Decision Making
  • Statements and Conclusions
  • Classification
  • Critical Reasoning
  • Symbols and Notations
  • Cubes and Dices
  • Sense Test
  • Sequence of Words
  • Mathematical Operations and Solving
  • Data Sufficiency
  • Coding and Decoding
  • Blood Relations
  • Statements and Assumptions
  • Finding Truth in a Statement

Bihar SSC Stenographer Comprehension Syllabus

Comprehension Section में, उम्मीदवारों को प्रश्नों के साथ एक छोटा या लंबा पैराग्राफ दिया जाएगा। उम्मीदवारों को उस उत्तर पर टिक करके जवाब देना होगा जो उन्हें सही लगता है

BSSC Stenographer Selection Process

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) द्वारा बिहार स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न कराइ जाती है, परीक्षा के चारो चरणों की जानकारी यहाँ नीचे दी गई है नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आप सभी परीक्षा की चयन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे ।

  • Written Test (लिखित परीक्षा)
  • Typing Test/Skill Test
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • Medical Examination (चिकित्सा परीक्षा)

Some Quick links

BSSC Official WebsiteClick here
Home PageClick here

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment