CISF Constable Fireman Syllabus 2024 & Exam Pattern, Check Details

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi: अगर आप Central Industrial Security Force (CISF) द्वारा आयोजित होने वाली CISF Constable Fireman Exam Syllabus जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्यों की इस लेख मे हमने CISF Constable Fireman Syllabus 2024 Hindi के बारे मे जानकारी दी है, इसके अलावा हमने बताया हुआ है की परीक्षा मे कितने विषय होते है और किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है, अगर आप परीक्षा के सिलेबस के बारे मे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे ताकि आपको परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त हो सके ।

CISF Constable Fireman Syllabus 2024

काफी सारे अभ्यर्थी ऐसे होंगे जो CISF Constable Fireman Exam की तैयारी करना चाहते होंगे, उन सभी अभ्यर्थियों के लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होगा क्यों की वे सभी अभ्यर्थी इस आर्टिकल की मदद से CISF Fireman Syllabus 2024 के बारे मे जान सकेगे ।

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 मे मुख्य रूप से चार हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रीज़निंग और सामान्य ज्ञान आदि से प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न आते है, जो की 100 अंक के होते है, वही परीक्षा की अवधि की बात करे तो परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होती है, परीक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढे ।

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 – Highlights

Exam Conducting BodyCentral Industrial Security Force (CISF)
Post NameConstable Male/Fireman
CategorySyllabus
Job LocationAcross India
Educational QualificationPassed Class 12/Intermediate or Equivalent with Science Subject
Exam LevelNational
Duration of Exam02 hours
No of SubjectsHindi/English, Elementary Mathematics, GK/GS and General Intelligence and Reasoning
Pay ScaleRs. 25,500/- Rs. 81,100/- per month
Official Websitewww.cisfrectt.cisf.gov.in

CISF Fireman Syllabus 2024 in Hindi

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन सिलेबस 2024 के अनुसार सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा मे हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति और गणित आदि विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक प्रश्न का समान अंक दिया जाता है, इसके अलावा अगर अभ्यर्थी किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है, तो प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे जाते है, सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होती है ।

  1. Hindi/English
  2. GK/GS
  3. General Intelligence and Reasoning
  4. Elementary Mathematics

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 Subject Wise Syllabus

किसी भी परीक्षा के सिलेबस को समझने के लिए सबसे पहले यह जाने की इस परीक्षा मे विषय कितने है, इसके बाद यह जानने का प्रयास करे की इन विषय मे से ऐसे कौन-कौन से टॉपिक है जिससे परीक्षा मे प्रश्न पूछे जाते है, अगर आप यह दो बाते जान लेते है तो आपका मार्ग काफी आसान हो जाता है, इसी बात को ध्यान मे रखकर हमने सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा के सिलेबस को विषयवार तथा विषय मे कौन कौन से टॉपिक शामिल है इसके आधार पर बाटा है सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा का विषयवार सिलेबस नीचे दिया गया है,

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 for General Hindi

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा के हिन्दी विषय मे नीचे दिए गए निम्न टॉपिक सम्मिलित होंगे, जो की इस प्रकार है: –

  • लिंग ।
  • वचन ।
  • समास ।
  • विलोम शब्द ।
  • पर्यायवाची ।
  • अलंकार ।
  • अनेकार्थी शब्द ।
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द ।
  • संधि-विच्छेद ।
  • तत्सम-तद्भव ।
  • गद्यांश आधारित प्रश्न ।
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना ।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • आदि ।

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 for General English

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा के अंग्रेजी विषय मे नीचे दिए गए निम्न टॉपिक सम्मिलित होंगे, जो की इस प्रकार है: –

  • Synonyms and Antonyms
  • Sentence Completion
  • Sentence Structure
  • Ability to understand correct English
  • Basic Comprehension and Writing Ability
  • Error recognition
  • Spellings
  • Vocabulary
  • Grammer
  • Fill in the blanks
  • Phrases and Idiomatic Use of Words
  • etc.

CISF Constable Fireman Syllabus for Quantitative Aptitude

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा के Quantitative Aptitude विषय मे नीचे दिए गए निम्न टॉपिक सम्मिलित होंगे, जो की इस प्रकार है: –

  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Averages (औसत)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Geometry (ज्यामिति)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)

CISF Constable Fireman Syllabus for Reasoning

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा के रीज़निंग विषय मे नीचे दिए गए निम्न टॉपिक सम्मिलित होंगे, जो की इस प्रकार है: –

  • Analogies (सादृश्य)
  • Similarities and Differences (समानताएँ और अंतर)
  • Problem-solving (समस्या-समाधान)
  • relationship concepts (संबंध अवधारणाएँ)
  • arithmetical computation (अंकगणितीय संगणना)
  • analytical functions (विश्लेषणात्मक कार्य)
  • Ability to observe and distinguish patterns (पैटर्न को देखने और पहचानने की क्षमता)
  • Arithemtical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Blood Relation (रक्त संबंध)
  • Coding-decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)
  • Direction (दिशा आधारित प्रश्न)
  • Decision making (निर्णय लेना)
  • Problem in ages (उम्र में समस्या)
  • ranking (रैंकिंग)
  • Alphanumeric Series (अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला)
  • Miscellaneous (विविध)
  • Cubes and Dice (क्यूब्स और पासा)
  • Embedded Figures (एम्बेडेड आकृतियाँ)
  • Grouping Identical Figures (समान आकृतियों का समूहन)
  • Mirror Images (दर्पण छवियाँ)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रृंखला)
  • etc.

CISF Constable Fireman Syllabus for GK/GS

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा के सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता विषय मे नीचे दिए गए निम्न टॉपिक सम्मिलित होंगे, जो की इस प्रकार है: –

  • Inventions and Discoveries (आविष्कार और खोज)
  • Economy, Banking and Finance (अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त)
  • General Politics (सामान्य राजनीति)
  • Historical Events (ऐतिहासिक घटनाएँ)
  • Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)
  • Budget & Five-year Plans (बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ)
  • Sports & Athletes (खेल और एथलीट)
  • Economy Related Topics (अर्थव्यवस्था संबंधित विषय)
  • Countries and Capitals (देश और राजधानियाँ)
  • Important Financial and Economic News (महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार)
  • Cultural News (सांस्कृतिक समाचार)
  • India & Neighboring Countries (भारत और पड़ोसी देश)
  • Scientific Progress and Development (वैज्ञानिक प्रगति और विकास)
  • Capitals of India (भारत की राजधानियाँ)
  • Current Events (समसामयिक घटनाएँ)
  • Geography (भूगोल)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Books and Authors (पुस्तकें और लेखक)
  • Indian Languages (भारतीय भाषाएँ)
  • National and International Awards (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार)
  • Currency (मुद्रा)

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 and Exam Pattern

  • सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की भाषा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम मे होगी ।
  • परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे जो की 100 अंक के होंगे ।
  • परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृति वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) की होगी ।
  • परीक्षा मे नकारात्मक अंकन की भी व्यवस्था की गई है, अगर अभ्यर्थी किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है, तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जायेगे ।
  • परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी ।
Serial No.SubjectsNo of QuestionsMax. Marks
1.Hindi/English2525
2.Quantitative Aptitude2525
3.General Awareness/General Knowledge2525
4.General Intelligence and Reasoning2525
5.Total100100

CISF Constable Fireman Selection Process

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन की चयन नीचे दिए गए निम्न चरणों मे सम्पन्न होती है, यहा दी गई जानकारी के माध्यम से आप इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझ पायेगे: –

  • Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
  • Physical Standard Test (शारीरिक मानक परीक्षण)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • Written Examination (लिखित परीक्षा)
  • Medical Examination (चिकित्सा परीक्षण)

Some Related Links

UPSSSC PET Syllabus 2024UPSSSC Enforcement Constable Syllabus 2024
CISF Constable Recruitment 2024UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment