IBPS SO Notification 2024: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Specialist Officer (SO) के कुल 896 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जो कैंडिडेट बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे है वे सभी कैंडिडेट इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकते है, जो कैंडिडेट IBPS SO Application Form भरना चाहते है वे सभी कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.ibps.in) पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है ।
यहाँ इस आर्टिकल में IBPS SO Notification 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी का विवरण दिया गया है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भर्ती से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, आप सभी कैंडिडेट के लिए हमने इस आर्टिकल में आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दिया है, जिसकी सहायता से IBPS SO Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे ।
IBPS SO Notification 2024- Highlights
IBPS SO Application Form 2024 से जुडी कुछ सामान्य जानकारी यहाँ दी गई है, जिसके माध्यम से आप भर्ती से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े: –
Exam Conducting Body | Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) |
Recruitment Name | IBPS Specialist Officer Recruitment 2024 |
Post Name | Section Officer (SO) |
Vacancy | 896 |
Mode of Application | Online |
Participating Banks | 11 |
Category | Banking Jobs |
Selection Process | 1. Prelims Examination 2. Mains Examination 3. Interview |
Nationality | Indian |
Age Limit | 20 years – 28 years |
IBPS Official Website | www.ibps.in |
IBPS SO 2024- Vacancy
IBPS Specialist Officer Notification 2024 कुल 896 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है, इस नोटिफिकेशन के अनुसार IT Officer पद के लिए कुल 170 पद, Agriculture Field Officer पद के लिए कुल 346 पद, राजसभा आधिकारिक पद के लिए कुल 25 पद, Law Officer के लिए कुल 125 पद, Personal Officer/HR पद के कुल 25 पद और Marketing Officer (MO) पद के लिए कुल 205 पदों पर भर्ती होगी, जो कैंडिडेट इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वह नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकता है ।
IBPS Section Officer Recruitment 2024 Last Date
IBPS SO Online Application Form 2024 August 01, 2024, से भरने शुरू होंगे जो कैंडिडेट IBPS SO Application Form 2024 भरना चाहते है वे अगस्त 01, 2024 से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे, इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दे की आवेदन करने की अंतिम तिहि 21 अगस्त 2024 रखी गई है, इसलिए आप सभी कैंडिडेट दिए गए समय के अंदर आवेदन फॉर्म भर ले ।
IBPS Section Officer Exam Date 2024
आप सभी कैंडिडेट की जानकारी के लिए बता दे की Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा Specialist Officer Prelims परीक्षा का माह घोषित कर दिया गया है, Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा Specialist Officer की प्रारंभिक परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी, हलाकि अभी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है, जल्द ही भर्ती बोर्ड परीक्षा की तिथि का ऐलान करेगा ।
IBPS SO 2024- Application Fees
IBPS SO Online Application Form 2024 भरने के लिए कैंडिडेट को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा, आप की जानकारी के लिए बता दे की जो कैंडिडेट जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस केटेगरी के है उन्हें 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और वही जो कैंडिडेट अनुसूचित जाति, अनुसचित जनजाति और PH (दिव्यांग) है उन्हें 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, कैंडिडेट यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे: यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग आदि उपलब्ध माध्यम से कर सकते है ।
IBPS SO Eligibility Criteria 2024
A Candidate Must be either:
- a citizen of India or
- a citizen of Nepal of
- a subject of Bhutan or
- A Tibetan refugee who come over to India, before 01.01.1962 with the intention of permanently setting in India or
- a person of Indian origin who has migrated from Pakistan, Burma, Sri Lanka, East African countries of Kenya Uganda, the United Republic of Tanzania, Zambia, Malawi, Zaire, Ethiopia and Vietnam with the intention of permanently setting in India.
- Provided that a candidate Belonging to categories (ii), (iii), (iv) and (v) Above, shall be a person in whose a Favour a certificate of eligibility has been issued by the Government of India.
Age Limit
IBPS SO Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, जिन कैंडिडेट की आयु बताई गई जानकारी के अनुसार है वे सभी कैंडिडेट IBPS SO Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकते है, हलाकि बताई गई आयु सीमा से अधिक आयु जिन कैंडिडेट की है उन्हें आयु सीमा में छूट भी मिलेगी, लेकिन यह आयु में छूट कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार होगी और इसके नियम भर्ती बोर्ड के अनुसार होंगे, अगर आप आयु सीमा में छूट से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़े ।
Educational Qualification
कैंडिडेट जो IBPS SO Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, उनके लिए भर्ती बोर्ड द्वारा शैक्षिक योग्यता भी निर्धारित की गई है, भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शिक्षिक योग्यता के अनुसार, जो कैंडिडेट भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी से सम्बंधित Trade/Stream से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए ।
इन्हे भी पढ़े…
- UPSSSC Van Daroga Syllabus and Exam Pattern 2024 Check
- Indian Air Force X Group Syllabus 2024: in Hindi & Exam Pattern
- UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024 ||उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर सिलेबस 2024
- UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024 & Exam Pattern, Download PDF
- Physics Wallah Teacher Vacancy, Apply Online, Upload Your CV, Get Your Dream Job
Participating Banks List
IBPS SO Recruitment 2024 में कुल 11 बैंक भाग ले रही है, यहाँ नीचे उन सभी बैंको के नाम दिए गए है, जो कैंडिडेट चयनित होंगे उन्हें नीचे दी गई बैंको में नियुक्ति मिलेगी ।
- Bank of Baroda (BOB)
- Bank of India (BOI)
- Union Bank of India (UBI)
- UCO Bank
- Bank of Maharashtra
- Canara bank
- Central Bank of India (CBI)
- Punjab National Bank (PNB)
- Punjab & Sind Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
Document Required for IBPS Specialist Officer Recruitment 2024
IBPS Specialist Officer Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट नीचे बताये सभी दस्तावेज अपने साथ रख ले उसके बाद आवेदन फॉर्म भरे क्यों की नीचे बताये सभी दस्तावेज की जरुरत आवेदन फॉर्म भरते समय पड़ेगी ।
- Original Class 12th Marksheet/ Certificate
- Recent passport size photograph
- Signature
- Caste Certificate
- Domicile Certificate
- Aadhaar Card / Voter’s ID Card /PAN Card /Passport
- Age Relaxation Proof (if Possible)
- Matriculation Certificate for DOB Verification.
IBPS Section Specialist Selection Process 2024
Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा सेक्शन आफिसर की परीक्षा तीन चरणों में संपन्न कराइ जाती है, यहाँ नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आप सभी कैंडिडेट “IBPS SO Selection Process 2024” के बारे में अच्छे से समझ सकेंगे: –
- Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा): पहले स्टेज में कैंडिडेट को प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है, यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है, इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानि 02 घंटे की होती है ।
- Mains Exam (मुख्य परीक्षा): इस परीक्षा में सिर्फ वही लोग उपस्थित होते है, जो प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते है, इस परीक्षा को मुख्य परीक्षा के नाम से जाना जाता है, आप सभी कैंडिडेट की जानकारी के लिए बता दे की यह भी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है ।
- Interview (साक्षात्कार): मुख्य परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट को इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है, इस दौरान कैंडिडेट के व्यक्तित्व का परिक्षण किया जाता है, की यह कैंडिडेट इस पद के लिए योग्य है या नहीं ।
जो कैंडिडेट इन तीनो चरणों को पास कर लेते है, उन्हें कैंडिडेट के द्वारा भरे गए पद पर नियुक्ति दे दी जाती है, अगर आप IBPS SO Selection Process 2024 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आप भर्ती बोर्ड द्वारा जारी Notification पढ़ सकते है ।
What is included in IBPS SO Notification 2024?
Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा IBPS SO Recruitment 2024 भर्ती के लिए आधिकारिक Notification जारी कर दिया है, इस नोटिफिकेशन में भर्ती से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध होगी यहाँ नीचे बताया गया है, की कौन सी जानकारी IBPS SO भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन में उपलब्ध होगी ।
- परीक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पैटर्न ।
- महत्पूर्ण तिथियां जैसे: रजिस्ट्रेशन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि, आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि, और परीक्षा से जुडी तिथि आदि ।
- पदों की संख्या का विवरण ।
- शैक्षिक योग्यता ।
- आयु सीमा ।
- आयु सीमा में छूट कैंडिडेट की केटेगरी के अनुसार ।
- सैलरी और अन्य लाभ ।
- भर्ती का आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
- परीक्षा केंद्र की जानकारी ।
IBPS SO 2024- Apply Online
IBPS Specialist Officer Recruitment 2024 Online Form भरने के लिए आप सभी कैंडिडेट को Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट www.ibpsc.in पर जाना होगा जहा से आपको आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा जिसकी सहायता से आप IBPS SO Online Form 2024 भर सकते है, हलाकि हमने नीचे आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है, जिसकी सहायता से आप आवेदन कर सकेंगे ।
Some Quick links
Apply Online | Click here. |
Home Page | Click here. |
IBPS SO Notification Download | Click here. |