Jharkhand SSC Stenographer Syllabus 2024 & Exam Pattern, Download PDF

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jharkhand SSC Stenographer Syllabus 2024: अगर आप झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली झारखण्ड स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो आपको तैयारी शुरू करने से पहले Jharkhand SSC Stenographer Syllabus 2024 जानना होगा। क्यों की किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले अगर आप उस परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ लेते है तो आपको उस परीक्षा मे सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है ।

अगर आप झारखण्ड स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा का पाठ्यक्रम जानना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्यों की इस आर्टिकल मे झारखण्ड आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम दिया गया है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अन्य कोई लेख पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी ऐसा हमने इस लेख को लिखकर तैयार किया है।

Jharkhand SSC Stenographer Syllabus 2024 – Highlights

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित होने वाली झारखण्ड स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा के बारे मे यहा नीचे टेबल मे एक सामान्य जानकारी दी गई है, जो की आप सभी को पढ़नी चाहिए, इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको झारखण्ड स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा के बारे मे एक सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकेगी, परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढे: –

Exam Conducting BodyJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Exam NameJSSC Stenographer Exam 2024
Post NameStenographer
CategorySyllabus
Exam LevelState
Duration of Paper 1, Paper 2 Exam05 hours
SubjectsHindi Language, English Language, General Studies, Mental and Reasoning Ability and one paper for Regional or Tribal Language.
Pay Scale (Level-4)Rs. 25,500/- Rs. 81,100/-
Selection Process1. Skill Test (स्किल परीक्षण)
2. Written Test (लिखित परीक्षा)
3. Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)

Jharkhand SSC Stenographer Syllabus 2024

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित होने वाली झारखण्ड आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) परीक्षा मे दो पेपर होते है, पहले पेपर मे मुख्य रूप से चार विषय होते है, जिसमे हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और तर्कशक्ति आदि विषय शामिल है, वही पेपर 2 मे Regional and Tribal Language विषय से प्रश्न पूछे जाते है ।

पेपर 1 मे कुल 100 प्रश्न आते है, पेपर 1 परीक्षा मे पूछा जाने वाला प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का होता है, अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का सही उत्तर देता है तो उसे 03 अंक दिए जाते है, और वही प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 01 अंक दंड के रूप मे काट लिए जाते है, पेपर 1 परीक्षा की अवधि 03 घंटे की होती है । इसके बाद पेपर 2 मे भी 100 अंक पूछे जाते है जो की 300 अंक के होते है और पेपर 2 परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होती है ।

  • Hindi Language
  • English Language
  • General Studies
  • Reasoning & Mental Ability
  • Regional and Tribal Language

JSSC Stenographer Exam Pattern 2024

  • झारखण्ड आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा मे आयोजित होगी, उम्मीदवार को इन दो भाषाओ मे से अपनी पसंद की भाषा का चयन करना होगा ।
  • झारखण्ड स्टेनोग्राफर परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृति (MCQs) प्रकार की होगी ।
  • झारखण्ड स्टेनोग्राफर पार्ट-ए मे 100 प्रश्न आएगे, प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 03 अंक दिए जायेगे, इस प्रकार परीक्षा का पूर्णांक 300 अंक का होगा ।
  • अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 01 अंक दंड के रूप मे काटा जाएगा ।
  • पार्ट-ए परीक्षा की अवधि 03 घंटे की होगी ।
  • पार्ट-बी मे 100 प्रश्न आएगे जो की 300 अंक के होंगे।
  • पार्ट-बी परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी ।
Part- ANo of QuestionsMaximum Marks
General Studies2575
Hindi Language2575
English Language2575
Reasoning & Mental Ability2575
Total100300
Part-BNo of QuestionsMaximum Marks
Regional and Tribal Language100300

Jharkhand SSC Stenographer Hindi Language Syllabus

  • Question Based on Hindi Paragraph
  • Question Based on Hindi Grammer
  • Hindi Unseen Passage

Jharkhand SSC Stenographer English Language Syllabus

  • Reading Comprehension
  • Sentence Rearrangement
  • Part of Speech
  • Subject Verb Agreement
  • Tenses
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Sentence Formation
  • Error Detection and Correction
  • Idioms and Phrases
  • Synonyms and Antonyms
  • Conjunctions
  • Paragraph Writing
  • Essay Writing
  • Letter Writing

Jharkhand SSC Stenographer General Studies Syllabus

  • Ancient, Medieval and Modern India History (प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत का इतिहास)
  • Indian Geography (भारतीय भूगोल)
  • World Geography (विश्व भूगोल)
  • Physical Geography (भौतिक भूगोल)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Political System in India (भारत में राजनीतिक व्यवस्था)
  • State Government (राज्य सरकार)
  • Economic Planning (आर्थिक योजना)
  • Major economic Schemes and Policies (प्रमुख आर्थिक योजनाएँ और नीतियाँ)
  • Physics, Chemistry and Biology (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान)
  • Famous Personalities (प्रसिद्ध हस्तियाँ)
  • Important Days and dates (महत्वपूर्ण दिन और तिथियाँ)
  • Current Affairs (समसामयिक मामले)
  • Sports and Culture (खेल और संस्कृति)
  • Indian Awards and Honors (भारतीय पुरस्कार और सम्मान)

Jharkhand SSC Stenographer Reasoning and Mental Ability Syllabus

  • Analogies (सादृश्यता)
  • Coding Decoding (कोडिंग डिकोडिंग)
  • Blood Relation (रक्त संबंध)
  • Number Series (संख्या श्रेणी)
  • Series Completion (श्रृंखला समापन)
  • Mirror Image (दर्पण छवि)
  • Embedded Figures (एम्बेडेड आंकड़े)
  • Paper Folding and Cutting (पेपर को काटना और मोड़ना)
  • Syllogism (न्यायवाक्य)
  • Venn Diagrams (वेन आरेख)
  • Data Interpretation (डेटा व्याख्या)
  • Seating Arrangement (बैठक व्यवस्था)
  • Logical Sequences (तार्किक अनुक्रम)
  • Logical Deduction (तार्किक निगमन)
  • Pattern Completion (पैटर्न पूर्णता)

Jharkhand SSC Stenographer Mental Ability Syllabus

  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Speed, Time and Distance (चाल, समय और दूरी)

JSSC Stenographer Selection Process 2024

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली झारखण्ड स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों मे सम्पन्न होती है, यहा नीचे परीक्षा के तीनों चरणों की जानकारी का विवरण दिया गया है, जो की कुछ इस प्रकार है: –

  1. Skill Test (स्किल परीक्षण)
  2. Written Test (लिखित परीक्षा)
  3. Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)

Some Related Links

JSSC Official WebsiteClick here.
Home PageClick here.

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment