Mahindra Thar Roxx Price 2024: महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी (SUV) कार Mahindra Thar Roxx लॉन्च कर दी है, महिंद्रा थार Off Roading के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित गाड़ियों मे से एक है, पहले जो महिंद्रा थार आती थी वो 4 सीटर होती है थी लेकिन अभी हाल ही मे महिंद्रा ने महिंद्रा थार का नया लुक जारी किया है, जिसमे 5 Door आते है इसका नाम Mahindra Thar Roxx है इस गाड़ी को 15 अगस्त को लांच किया था ।
अगर आप महिंद्रा थार के फैन है, तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए, क्यों की हम आपको इस लेख मे Mahindra Thar Roxx Launch Date, Price और उसके Features आदि के बारे मे बताने वाले है।
Mahindra Thar Roxx: Features, Price, Color
पहले की तुलना मे थार का नया लुक थोड़ा सा अलग होने वाला है, क्यों की इस थार के नए लुक मे 5 door आते है, इसके साथ ही इसमे एक डुअल-पैन सनरूफ भी लगाया गया है, वही अगर इसके Interior की बात करे तो इसमे मिलती है 10.25 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, माउंटेन कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अडजस्टटेबल हेडरेस्ट और एलईडी फ्लाग आदि जैसे कई नए फीचर्स मिलते है।
महिंद्रा थार रॉक्स के इंजन की बात करे तो इसमे 1997 सीसी से 2184 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो 150-174 bhp का पावर जेनरेट करता है, इसमे 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमे 4×4 ड्राइव देखने को मिलता है।
महिंद्रा थार रॉक्स की होगी इतनी कीमत ।
अगर अपने इस आर्टिकल को यहा तक पढ़ लिया है, तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर इसकी कीमत कितनी है, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दु की Mahindra Thar Roxx की Ex-showroom कीमत 12.99 लाख रखी है गई है ।
अगर आप महिंद्रा की गाड़ियों के शौकीन है, और आप इस गाड़ी के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी महिंद्रा डीलर से संपर्क करना होगा, वही आपको इस गाड़ी से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगे, लेकिन अगर आप इस की ऑन रोड कीमत के बारे मे जानना चाहते है।
तो मैं आपको बता दु की महिंद्रा थार Roxx (Base Modal) की दिल्ली ऑन रोड प्राइस 15,21,205 रुपये है, वही अगर आप किसी अन्य शहर मे रहते है तो इसकी कीमत मे थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकती है, अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो उसके बारे मे आपको आगे बताया गया है ।
ऐसे कर सकते है, गाड़ी की बुकिंग ।
अगर आप नई महिंद्रा थार रॉक्स खरीदना चाहते है, तो आपको अपने नजदीकी महिंद्रा डीलर से संपर्क करना होगा, डीलर से संपर्क करने के लिए आप महिंद्रा के शोरूम जा सकते है, जहा आपको इस गाड़ी के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगा, इसके अलावा अगर आप गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेना चाहते है, तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी ।
इन्हे भी पढे: Mahindra s204 Expected Price (12 Lakh), Launch Date, Colors, Reviews