RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Syllabus 2024 PDF Download: राजस्थान कनिष्क अनुदेशक की परीक्षा “Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)” द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा के लिए राजस्थान के बहुत से कैंडिडेट तैयारी करते है लेकिन सफलता बहुत ही कम कैंडिडेट्स को मिलती है, हलाकि की परीक्षा को कठिन होती है लेकिन परीक्षा में सफल न होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में सबसे ज्यादा संख्या उन कैंडिडेट्स की है जो परीक्षा के “RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Syllabus” को अच्छी तरफ से नहीं समझते है । इसी बात को ध्यान में रखकर हमारे द्वारा “RSMSSB Junior Instructor Syllabus 2024 In Hindi PDF Download” तैयार किया गया है ।
RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Syllabus 2024 in Hindi
अगर आप “Rajasthan Junior Instructor Exam” की तैयारी करना चाहते है, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्यों की इस आर्टिकल में “Rajasthan Junior Instructor Syllabus 2024 PDF Download” के बारे में जानकारी दी है, यह पाठ्यक्रम राजस्थान कनिष्क अनुदेशक परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करेगा अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
परीक्षा के पाठ्यक्रम के साथ साथ हमने आर्टिकल के अंत में कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी दिए है जहा से आप परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड भी कर सकते है ।
RSMSSB Junior Instructor Syllabus 2024 Overview
Conducting Body | Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) |
Post Name | Junior Instructor |
Title Name | RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Syllabus 2024 |
Category | RSMSSB Syllabus 2024 |
Exam Level | State |
Exam Duration | 02 hours |
Marks | 120 marks |
Negative Marking | 1/3 |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
RSMSSB Junior Instructor (Kanishk Anudeshak) Syllabus
Part-A General Knowledge of Rajasthan (40 Marks)
- राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, परम्पराये एवं विरासत ।
- राजस्थान का भूगोल ।
- राजस्थान की राजनैतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था ।
Part | Subject | Marks |
A | General Knowledge of Rajasthan | 40 |
B | Syllabus for Draftsman Civil | 80 |
Part-B Syllabus for Draftsman Civil (80 Marks)
- Architectural Drawing and Building Codes
- Building Materials
- Building Construction and Masonry
- Building Construction Continued
- Stairs, Roofs, and D Modeling
- Surveying and Leveling
- Building Planning and Prefabricated Structures, Computer aided Drafting
- Advanced Topic D Modeling, Parks and Earthquake Resisting Buildings
- Reinforced Cement concrete (RCC) and Steel Structures
- House Drainage, Roads, Bridges and Railways
- Irrigation Engineering
- Estimating and Costing
- Total Station and GPS
Exam Pattern
- राजस्थान कनिष्क अनुदेशक (Junior Instructor) की परीक्षा लिखित मोड में आयोजित होगी ।
- परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQs पर आधारित होंगे ।
- अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार विकल्प दिए जायेगे जिसमे से सही विकल्प का चयन करना होगा ।
- सभी प्रश्नो के सामान अंक दिए जायेगे ।
- अगर अभ्यर्थी किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो पूर्णांक का 1/3 अंक काटे जायेगे ।
- परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानि 120 मिनट की होगी ।
- परीक्षा का पूर्णांक 120 अंक का होगा ।
- UPSSSC Van Daroga Syllabus and Exam Pattern 2024 Check
- Indian Air Force X Group Syllabus 2024: in Hindi & Exam Pattern
- UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024 ||उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर सिलेबस 2024
- UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024 & Exam Pattern, Download PDF
- Physics Wallah Teacher Vacancy, Apply Online, Upload Your CV, Get Your Dream Job
History, Art and Culture, Literature, Tradition and Heritage of Rajasthan (राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, परम्पराये एवं विरासत)
- राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्त्रोत ।
- राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताए ।
- राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धिया ।
- मुग़ल राजपूत सम्बन्ध ।
- स्थापत्य कला की विशेषताएं ।
- महत्वपूर्ण किले, स्मारक एवं संरचनाये ।
- राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवता ।
- राजस्थान की प्रमुख चित्रकला, शैलिया एवं हस्तलिपि ।
- राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलिया ।
- मेले, त्यौहार, लोक नृत्य, लोक संगीत, वाद्ययंत्र एवं आभूषण ।
- राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत ।
- महत्वपूर्ण इतिहासिक पर्यटन स्थल ।
- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व ।
- राजस्थान की रियासते एवं ब्रिटिश संधिया, 1857 जन आंदोलन ।
- कृषक एवं जनजाति आंदोनल, प्रजामण्डल आंदोलन ।
- राजस्थान का एकीकरण ।
- राजस्थान का राजनैतिक जनजागरण एवं विकाश महिलाओ के सन्दर्भ में ।
- आदि ।
RSMSSB Junior Instructor Rajasthan Geography Syllabus
- मृदा, जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति ।
- राजस्थान की स्थिति का विस्तार ।
- राजस्थान के मुख्य भौतिक भाग: मरुस्थलीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश और अरावली पर्वतीय प्रदेश आदि ।
- अपवाह तंत्र ।
- वन एवं वन्य जीव सरक्षण ।
- पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्दे ।
- मरुस्थलीयकरण ।
- कृषि जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसले ।
- पशुधन, बहुउद्देशीय परियोजनाएं ।
- सिचाई परियोजनाएं ।
- जल संरक्षण ।
- परिवहन ।
- खनिज सम्पदायें ।
- आदि ।
Rajasthan Junior Instructor Political and administrative system Syllabus (राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था)
- राजस्थान में स्थानीय, नगरीय स्वशासन ।
- 74वा संविधान संसोधन अधिनियम ।
- राज्यपाल, विधान सभा, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और लोकायुक्त ।
- राज्य मानवाधिकार आयोग ।
- राज्य सुचना आयोग ।
- राज्य निर्वाचन आयोग ।
- राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011
- आदि ।
Note: Part-B में अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग सिलेबस होगा यहाँ हमने नीचे कुछ पदों की जानकारी दी हुई है जिससे आप समझ सकते है ।
- Engineering Drawing
- Employability Skills
- Computer Lab Information Technology
- etc.
RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Selection Process (राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर चयन प्रक्रिया)
RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Selection Process 2024 की जानकारी यहाँ नीचे दी गई है, जिसमे कैंडिडेट को बताया गया है की राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर बनने के लिए किन-किन चरणों से गुजरना होगा । हलाकि आप सभी कैंडिडेट की जानकारी के लिए बता दे की “Rajasthan Junior Instructor Exam” में कैंडिडेट्स को केवल एक ही चरण से गुजरना होता है । जिसकी जानकारी यहाँ दी गयी है ।
- Written Exam (लिखित परीक्षा): सबसे पहले चरण में कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देना होता है, जिसमे दो पेपर होते है, पहला पेपर “राजस्थान की सामान्य ज्ञान” का होता है जो की अभी पदों के लिए आवश्यक है, लेकिन दूसरा पेपर सिर्फ वही लोग देते है, जो जूनियर instructor के आलावा अन्य पदों पर आवेदन करना चाहते है ।
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन): लिखित परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाता है, इस प्रक्रिया में कैंडिडेट्स के सभी आवश्यक मूल दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है ।
RSMSSB Junior Instructor Quick Links
RSMSSB Syllabus PDF Download | Click hare. |
Visit Home Page | Click hare. |
FAQs- RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Syllabus 2024
अगर आप राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा का पाठ्यक्रम डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में भी जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते है, अगर आप बोर्ड की वेबसाइट से सिलेबस को नहीं डाउनलोड कर प् रहे है तो उसके लिए आप आर्टिकल में दिए गए लिंक की सहायता से राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा का पाठ्यक्रम डाउनलोड कर पाएंगे ।
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा में कुल दो विषय होते है राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा में जिन दो विषय से प्रश्न पूछे जाते है उसका सिलेबस आर्टिकल में दिया गया है ।
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की चयन चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होती है, पहले चरण में कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होती है और दूसरे चरण में कैंडिडेट को सत्यापन के लिए बुलाया जाता है जिसमे कैंडिडेट द्वारा दिए गए दस्तावेज की जाँच की जाती है, अगर आप चयन प्रक्रिया के बारे में Detail जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आर्टिकल को पढ़े ।
rsmssb.rajasthan.gov.in