SCI Junior Court Attendant Cooking Recruitment 2024: Supreme Court of India (SCI) द्वारा Junior Court Attendant Cooking Recruitment 2024 का Notification जारी कर दिया गया है, इस Notification के अनुसार Junior Court Attendant Cooking Recruitment 2024 के आवेदन फॉर्म 23 अगस्त 2024 से भरने शुरू होंगे, जो Candidate भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करते है, वे सभी Candidate जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकते है, इस लेख मे जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 से जुड़ी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आदि जानकारी दी गई है, इस लिए इस लेख को अंत तक पढे।
SCI Junior Court Attendant Cooking Notification 2024
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 निकाली गई है, जो Candidates इस भर्ती का आवेदन करना चाहते है, उन्हे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, आवेदन करने के किए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट मे जाना होगा, जहा से आप सभी भर्ती का आवेदन कर सकते है, हलाकी की आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, इस लेख मे आपको बताया गया है की कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ।
Organization | Supreme Court of India (SCI) |
Mode of Application | Online |
Post Name | Attendant Cooking |
Category | Latest Jobs |
No of Vacancies | 80 |
Nationality | Indian |
Salary | रु 46,210/- |
Application Opening Date | August 23, 2024 |
आप सभी की जानकारी के लिए बता दु की सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 का Notification कुल 80 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया है, इस भर्ती का आवेदन महिला और पुरुष दोनों तरह के Candidates कर सकते है, भर्ती का आवेदन करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिए गए है, डायरेक्ट लिंक की सहायता से आप सभी बढ़ी ही आसानी से भर्ती का आवेदन कर सकते हो ।
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथिया)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकाली गई जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने वाले Candidates की जानकारी के लिए बता दे की जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म अभी भरने शुरू नहीं हुए है, बल्कि जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म 23 अगस्त 2024 से भरने शुरू किए जायेगे, उसके बाद ही आप सभी भर्ती का आवेदन फॉर्म भर सकेगे, इसका अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की भर्ती के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 रखी गई है। हलाकी अभी परीक्षा से जुड़ी कोई तिथि घोषित नहीं की गई है जल्द ही भर्ती बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित करेगा।
Application Fees (आवेदन शुल्क)
भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी Candidates को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा, जो Candidates सामान्य (General), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी है, उन्हे 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, और वही जो Candidates अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और Divyang है उन्हे 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, Candidates इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
SCI Junior Court Attendant Cooking Salary
जिन Candidates का चयन जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग पद पर हो जाता है, उन्हे 21,700 रुपये से लेकर 46,210 रुपये तक मानसिक वेतन दिया जाता है, जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग पद से जुड़े वेतन के बारे मे अधिक जानने के लिए भर्ती का Notification पढे।
- UPSSSC Van Daroga Syllabus and Exam Pattern 2024 Check
- UPSSSC BCG Technician Syllabus 2024 in Hindi PDF Download
- UPSSSC Stenographer Syllabus and Exam Pattern 2024
- Indian Air Force X Group Syllabus 2024: in Hindi & Exam Pattern
- UKPSC Polytechnic Lecturer Syllabus 2024 ||उत्तराखंड पॉलिटेक्निक लेक्चरर सिलेबस 2024
Age Limit (आयु सीमा)
जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए Candidates की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए, जो Candidate बताई गई आयु सीमा को पूरा करते है, केवल वे ही जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकते है, भर्ती की आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भर्ती का Notification पढे, Notification डाउनलोड करने का लिंक भी नीचे दिया गया है ।
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
जूनियर कोर्ट अटेंडेंट कुकिंग भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरने वाले Candidates की शैक्षिक योग्यता की बात करे तो जो Candidate कक्षा 10 वी पास है और उनके पास 01 वर्ष का कुकिंग/ Culinary का डिप्लोमा है, वे सभी candidates इस भर्ती का आवेदन कर सकते है, लेकिन Candidates को संबंधित पद के बारे मे कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
Some Quick Links
Apply Online | Click here. |
Join Telegram Group | Click here. |
Home Page | Click here. |
Join WhatsApp Group | Click here. |
Download Notification | Click here. |