UKSSSC Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024 & Exam Pattern, Check Complete Syllabus

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024: Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) द्वारा UK Police Constable Exam आयोजित होता है, अगर आप इस Exam की तैयारी करना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है क्यों की इस आर्टिकल मे हम आपको UK Police Constable Syllabus 2024 के बारे मे जानकारी देने वाले है ।

जो उम्मीदवार उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, उन्हे यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा क्यों की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी उम्मीदवारों को Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024 और Pattern के बारे मे जानने को मिलेगा जिसकी वजह से आप परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन कर पायेगे ।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024

उत्तराखंड आधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा Uttarakhand Police Constable परीक्षा आयोजित की जाती है, यहा नीचे टेबल मे Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024 से जुड़ी एक सामान्य जानकारी दी है, जिसको पढ़ने के बाद आपको UKSSSC Police Constable Syllabus 2024 के बारे मे सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकेगी, अगर आप UKSSSC Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024 से जुड़ी Detailed जानकारी जानना चाहते है तो उसके लिए यह आर्टिकल अंत तक पढे क्यों की इस आर्टिकल मे नीचे UK Police Constable Syllabus 2024 के बारे मे Detailed जानकारी दी गई है ।

UKSSSC Police Constable Syllabus 2024 Overview
Exam Conducting BodyUttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC)
Post NameConstable
CategorySyllabus
Exam LevelState
Duration of Exam90 Minutes
Marking Schemeeach correct answer carries 01 marks for incorrect answer deducted 0.25 marks
No of Questions100
Maximum Marks100
Selection Process
  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Written Examination
  • Medical Examination
  • Document Verification
UKSSSC Official Websitesssc.uk.gov.in

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) भर्ती बोर्ड उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन करता है, इस परीक्षा मे कुल 100 पूछे जाते है, प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाता है और वही प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे है, इसके अलावा परीक्षा की अवधि की बात करे तो परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होती है ।

  • सामान्य हिन्दी ।
  • सामान्य ज्ञान ।
  • उत्तराखंड का सामान्य अध्ययन ।
  • रीज़निंग अबिलिटी ।

UK Police Constable Syllabus Subject Wise | यूके पुलिस कांस्टेबल विषयावार पाठ्यक्रम

हमने आप सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए Uttarakhand Police Constable Syllabus को विषयवार (Subject-Wise) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, इसके पीछे का कारण यह है की जब आप किसी भी परीक्षा के सिलेबस को विषयवार पढ़ते है तो आपको उस परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न समझने मे ज्यादा आसानी होती है, इसी लिए हमने UK Police Constable Syllabus 2024 Subject-Wise उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, यहाँ नीचे परीक्षा का सिलेबस विषयवार (Subject-Wise) दिया गया है ।

Uttarakhand Police Constable Syllabus General Hindi | उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल सामान्य हिन्दी सिलेबस

UKSSSC द्वारा आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के हिन्दी विषय का पाठ्यक्रम दिया गया है, जो की निम्न प्रकार है: –

  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान ।
  • हिन्दी वर्णमाला ।
  • हिन्दी भाषा मे पुरस्कार ।
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाए ।
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द ।
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना ।
  • समरूपी भिन्नात्मक शब्द ।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • तत्सम और तद्भव ।
  • विलोम शब्द ।
  • अनेकार्थी शब्द ।
  • पर्यायवाची शब्द ।
  • उपसर्ग
  • सर्वनाम और विशेषण ।
  • उपथित बोध ।
  • रस ।
  • समास ।
  • अलंकार ।
  • संधि ।
  • लिंग ।

Uttarakhand Police Constable Syllabus Reasoning Ability | उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल रीज़निंग सिलेबस

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के Reasoning Ability विषय मे निम्न टॉपिक सम्मिलित होंगे, जो की इस प्रकार है

  • Analysis and Judgement (विश्लेषण और निर्णय)
  • Concepts (अवधारणाएँ)
  • Arithmetic Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Syllogism (न्याय निगमन)
  • Analogies (सादृश्य)
  • Relationship Problem (संबंध समस्या)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Observation (अवलोकन)
  • Verbal and Figural Classification (मौखिक और आकृतिगत वर्गीकरण)
  • Similarities and differences (समानताएँ और अंतर)

Uttarakhand Police Constable Syllabus General Knowledge | उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल सामान्य ज्ञान सिलेबस

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मे सामान्य ज्ञान विषय से नीचे दिए गए निम्न टॉपिक शामिल होंगे: –

  • Current Affairs – National and International Religion (समसामयिक मामले – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय धर्म)
  • Events of National and International Importance (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ)
  • Indian National Movement Political Series of Country (भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन देश की राजनीतिक श्रृंखला)
  • Awareness About Surrounding (आसपास के बारे में जागरूकता)
  • Countries, Capital & Currency (देश, राजधानी और मुद्रा)
  • Five-Year Plan (पंचवर्षीय योजना)
  • General Science (सामान्य विज्ञान)
  • Basic of Computer (कंप्यूटर की मूल बातें)
  • History of Computer (कंप्यूटर का इतिहास)

Uttarakhand Police Constable Syllabus General Studies | उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल सामान्य अध्ययन सिलेबस

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के उत्तराखंड सामान्य अध्ययन विषय मे निम्न टॉपिक सम्मिलित होंगे, जो की इस प्रकार है: –

  • Special Knowledge Regarding Education, Culture, Agriculture, Industry, Trade, Living & Social Traditions of Uttarakhand (उत्तराखंड की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार, रहन-सहन और सामाजिक परंपराओं के बारे में विशेष जानकारी)
  • Population, Ecology and Urbanization in Uttarakhand Context (उत्तराखंड संदर्भ में जनसंख्या, पारिस्थितिकी और शहरीकरण)
  • Knowledge of History Facts of Agriculture Soil & Land (इतिहास का ज्ञान, कृषि के तथ्य, मिट्टी और भूमि )

UK Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2024

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के सिलेबस के पैटर्न की जानकारी यहाँ नीचे दी गई है, परीक्षा के पैटर्न को समझना एक उम्मीदवार के लिए महत्वपूर्ण होता है ।

  • उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs Type) के होंगे ।
  • परीक्षा मे सामान्य ज्ञान विषय से 70 प्रश्न और हिन्दी से 30 प्रश्न पूछे जायेगे ।
  • प्रत्येक प्रश्न का समान अंक निर्धारित है, इस प्रकार परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक का होगा ।
  • अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे जायेगे ।
  • उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी ।
UKSSSC Police Constable Syllabus 2024
SubjectNo. of QuestionsMax. MarksDuration of Exam
General Knowledge7010090 minute
General Hindi3030
Total100100

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया | UK Police Constable Selection Process

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की चयन प्रक्रिया पाँच चरणों मे सम्पन्न कराई जाती है, यहाँ नीचे परीक्षा के चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है ।

  1. Physical Standard Test (शारीरिक मानक परीक्षण)
  2. Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
  3. Written Examination (लिखित परीक्षा)
  4. Medical Examination (चिकित्सा परीक्षण)
  5. Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
Check UPSSSC Exams Syllabus 
UPSSSC PET Syllabus 2024UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024
UPSSSC Stenographer Syllabus 2024UPSSSC VDO Syllabus 2024
UPSSSC BCG Technician Syllabus 2024UPSSSC BGC Technician Recruitment 2024

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment