UPSSSC Enforcement Constable Syllabus 2024 & Exam Pattern, Check Topic Wise Syllabus

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UPSSSC Enforcement Constable Syllabus 2024 in Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) भर्ती बोर्ड द्वारा UP Enforcement Constable की परीक्षा आयोजित की जाती है, अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्यों की इस आर्टिकल मे UP Enforcement Constable Syllabus 2024 के बारे मे जानकारी दी गई है, अगर आप इस परीक्षा की तयारी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस परीक्षा के सिलेबस को जानना होगा, क्यों की किसी भी परीक्षा को पास करने मे उसका सिलेबस महत्वपूर्ण होता है ।

UPSSSC Enforcement Constable Syllabus 2024

अगर आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली इंफोर्समेंट कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने का मन बना चुके है तो आपको इस परीक्षा की तैयारी करने की शुरुआत परीक्षा के सिलेबस से करनी चाहिए, क्यों की अगर आप परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझ लेते है, तो आपकी सफलता के मौके बहुत अधिक बढ़ जाते है, आज का यह आर्टिकल खास कर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है तो उत्तर प्रदेश इंफोर्समेंट कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करना चाहते है ।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली इंफोर्समेंट कांस्टेबल की परीक्षा एक 12वी स्तर की परीक्षा अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आप कम से कम कक्षा 12वी पास होने चाहिए इसके अलावा आपने UPSSSC PET परीक्षा पास की हो। जानकारी के लिए बता दे की UPSSSC PET परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है, जो उम्मीदवार UPSSSC PET परीक्षा को पास कर लेते है उन्हे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आने वाली भर्तियों का आवेदन करने का मौका मिलता है।

UPSSSC Enforcement Constable Syllabus 2024 PDF- Highlights

Exam Conducting BodyUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Post NameEnforcement Constable
CategorySyllabus
Exam LevelState
Duration of Exam02 hours
Marking Scheme02 marks will be awarded for each correct answer and 0.25 marks will be deducted for every wrong answer
No of Questions150
Total Marks150
Selection Process1. Short listing on the basis of UPSSSC PET Score Card
2. Written Exam
3. Physical Eligibility Test (PET)
Official Websiteupsssc.gov.in

यूपी इंफोर्समेंट कांस्टेबल परीक्षा सिलेबस 2024 (UP Enforcement Constable Exam Syllabus 2024)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा इंफोर्समेंट कांस्टेबल की परीक्षा दो पार्ट मे आयोजित की जाती है पहले पार्ट से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01 अंक मिलते है, इसके अलावा अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे जाते है, वही पार्ट 2 से 50 प्रश्न पूछे जाते है जो की 50 अंक के होते है।

  1. उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ मे सार्वजनिक परिवहन से संबंधित आवश्यक जानकारी (Essential information related to public transport in the context of Uttar Pradesh state)
  2. उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ मे आधुनिक सड़क परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल साधन (Eco-friendly modes of modern road transport in the context of the state of Uttar Pradesh)
  3. सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी (Information related to road safety)
  4. सामान्य प्रशासन एवं तकनीकी ज्ञान से संबंधित सामान्य जागरूकता (General awareness related to general administration and technical knowledge)
  5. उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी (General information related to Uttar Pradesh state)

उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ मे सार्वजनिक परिवहन से संबंधित आवश्यक जानकारी (Essential information related to public transport in the context of Uttar Pradesh state)

  • सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न साधन (Various modes of public transport)
  • ओडीआर, एमडीआर और ग्रामीण सड़के (ODR, MDR and Rural Roads)
  • उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन से संबंधित संस्थाओ की संरचना, शक्तियाँ, कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, उत्तर प्रदेश मोटर वाहन कराधान अधिनियम, 1997 के प्रासंगिक प्रावधान (Structure, powers, duties and responsibilities of Uttar Pradesh State Transport related institutions, relevant provisions of Uttar Pradesh Motor Vehicles Taxation Act, 1997)
  • उत्तर प्रदेश मे क्रियाशील एवं निर्माणाधीन विभिन्न एक्स्प्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं उनकी उपयोगिता (Various expressways, national highways and their utility in Uttar Pradesh which are operational and under construction)

उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ मे आधुनिक सड़क परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल साधन (Eco-friendly modes of modern road transport in the context of the state of Uttar Pradesh)

  • इलेक्ट्रिक वाहनों की आवश्यकता एवं प्रभाव (Need and impact of electric vehicles)
  • वाहनों से उत्पन्न होने वाला उत्सर्जन और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर उनका प्रभाव (Emissions from vehicles and their impact on public health)
  • वायु एवं ध्वनि प्रदूषण एवं उसके प्रभाव को कम करने वाले के संबंध मे केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नीतियाँ (Policies implemented by the Central Government and Uttar Pradesh Government regarding reducing air and noise pollution and its effects)
  • नई स्क्रैप नीति: आवश्यकता और प्रभाव, पुराने वाहनों से निकलने वाले ई-कचरे का पर्यावरणीय प्रभाव (New scrap policy: need and impact, environmental impact of e-waste from old vehicles)

सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी (Information related to road safety)

  • सड़क सुरक्षा की अवधारणा ।
  • सड़कों के प्रकार ।
  • सड़क पर निर्धारित गतिसीमा तथा गति उल्लंघन का प्रभाव ।
  • सड़क सुरक्षा के संबंध मे सड़क निर्माण एजेंसी ।
  • शिक्षा विभाग ।
  • चिकित्सा विभाग के कार्य एवं उत्तरदायित्व ।
  • लेन ड्राइविंग/ यातायात संकेतकों और यातायात संकेतों और उनके प्रभाव का सामान्य ज्ञान ।
  • माल वाहन वाहनों मे ओवरलोडिंग के दुष्प्रभाव और सामाजिक पहलू ।
  • सड़क दुर्घटनाओ पर सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति की शक्तियां और प्रभाव ।
  • भारत और उत्तर प्रदेश मे सड़क दुर्घटनाए और सड़क दुर्घटनाओ के कारण होने वाली चोट और मृत्यु के आकडे और इसके सामाजिक और आर्थिक पहलू ।
  • सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के संबंध मे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए विशेष प्रावधान और नए मोटर वाहन अधिनियम, 2019 मे प्रावधान ।
  • सड़क दुर्घटनाओ के परिणामस्वरूप होने वाली जान-माल की हानि को कम करने के संबंध मे किए जाने वाले उपाये ।
  • वाहन चालक के कर्तव्य और सड़क दुर्घटना के मामले मे आम नागरिक, अच्छे सेमेरिटन की अवधारणा और उनकी अधिकार ।

सामान्य प्रशासन एवं तकनीकी ज्ञान से संबंधित सामान्य जागरूकता (General awareness related to general administration and technical knowledge)

  • एचआरपी नंबर प्लेट की आवश्यकता और प्रभाव ।
  • बीएच सीरीज नंबर प्लेट की आवश्यकता और प्रभाव ।
  • मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की आवश्यकता, ड्राइविंग लाइसेंस मैनुअल ।
  • प्रदूषण प्रमाणपत्र एवं भारत स्टेज उत्सर्जन मानक की आवश्यकता, परिवहन विभाग पर नई सूचना प्रोद्योगिकी का प्रभाव ।

उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी (General information related to Uttar Pradesh state)

  • उत्तर प्रदेश का इतिहास ।
  • संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य ।
  • साहित्य, क्षेत्रीय भाषाये, विरासत, सामाजिक रीति रिवाज और पर्यटन ।
  • प्राकृतिक संसाधन, जलवायु सोल, वन, वन्य जीव पर आधारित प्रश्न ।
  • खनिज और खान ।
  • अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यापार और रोजगार ।
  • राजनीति, उत्तर प्रदेश का प्रशासन ।
  • विभिन्न क्षेत्रों मे उत्तर प्रदेश राज्य की वर्तमान घटनाए और उपलब्धियाँ ।

UPSSSC Enforcement Constable Syllabus 2024

  • उत्तर प्रदेश इंफोर्समेंट कांस्टेबल परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृति वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है ।
  • परीक्षा मे दो भाग होते है पहले भाग से 100 और दूसरे भाग से 50 प्रश्न पूछे जाते है ।
  • परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01 अंक दिया जाता है ।
  • वही अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे जाते है ।
Part-ANo of QuestionsMarks
सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी2525
उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी2020
सामान्य प्रशासन एवं तकनीकी ज्ञान से संबंधित सामान्य जागरूकता 1515
उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ मे आधुनिक सड़क परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल साधन2020
उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ मे सार्वजनिक परिवहन से संबंधित आवश्यक जानकारी2020
कुल100300
Part-BNo of QuestionsMarks
कंप्युटर और सूचना प्रद्योगिकी की अवधारणाओ और इस क्षेत्र मे समकालीन तकनीकी विकास नवाचार का ज्ञान । 5050

Some Related Links

UPSSSC PET Syllabus 2024UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024
UPSSSC Stenographer Syllabus 2024UPSSSC VDO Syllabus 2024
UPSSSC BCG Technician Syllabus 2024UPSSSC BGC Technician Recruitment 2024

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment