UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Syllabus 2024 and Exam Pattern

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UPSSSC VDO Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा UP VDO (Village Development Officer) परीक्षा आयोजित की जाती है, अगर आप UP Gram Panchayat Adhikari Exam की तैयारी करना चाहते है तो आपको तैयारी करने से पहले Syllabus of VDO यानि UP Gram Panchayat Adhikari Syllabus 2024 जानना होगा, क्यों की किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसका सिलेबस (पाठ्यक्रम) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस लिए पहले सिलेबस को अच्छे से समझे UPSSSC VDO Syllabus 2024 समझने के लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होगा क्यों की इस आर्टिकल में UP Gram Panchayat Adhikari Syllabus 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

UPSSSC VDO Syllabus PDF: सबसे पहले मैं एक Confusion clear कर दू की काफी लोगो को लगता है की UPSSSC VDO Syllabus और UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Syllabus अलग-अलग है तो मैं आपको बता दू की ऐसा बिलकुल भी नहीं है इन दोनों का मतलब एक ही है क्यों की VDO का Full Form Village Development Officer होता है जो की एक अंग्रेजी नाम है इसी का अगर हिंदी में अनुवाद करे तो इसका मतलब Gram Panchayat Adhikari हो जाता है तो अब आप समझ गए होंगे की UP VDO Syllabus और UP Gram Panchayat Adhikari Syllabus दोनों एक ही है।

जो लोग उत्तर प्रदेश (Syllabus of VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है वे सभी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, ताकि उन सभी लोगो को यूपी वीडियो परीक्षा का सिलेबस समझ में आ सके, हमने इस आर्टिकल में अपनी पूरी कोशिश की है की यह आर्टिकल आप सभी लोगो को समझ में आ सके ।

UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Syllabus 2024- Highlights

Exam Conducting BodyUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Exam NameUP VDO Exam
Post NameVillage Development Officer (VDO)
CategorySyllabus of VDO
No of SubjectsHindi Knowledge & Writing, General Intelligence and General Knowledge
Duration02 hours
marking schemeeach correct answer carries 02 marks
Negative marking01 marks
Selection ProcessWritten Examination
UP VDO SalaryRs.21,700/- Rs.69,100/-

UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam Pattern 2024

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट को Exam Pattern समझना चाहिए क्यों की यह एग्जाम पैटर्न कैंडिडेट को तैयारी करने में मदद करेगा।

  • उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQs Based होंगे ।
  • उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेगे ।
  • परीक्षा में पूछा जाने वाला प्रत्येक प्रश्न 02 अंक होगा इस प्रकार परीक्षा कुल 300 अंक की होगी ।
  • UPSSSC VDO परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानि 120 मिनट की होगी ।
  • परीक्षा में यदि कोई कैंडिडेट किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक गलत प्रश्न का 01 अंक काटा जायेगा ।

UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Syllabus 2024

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा में तीन विषय से प्रश्न पूछे जायेगे यहाँ नीचे टेबल में उन तीनो विषय की जानकारी दी गई है इसके बाद उसका Detail Syllabus भी दिया गया है, जो की तैयारी करने वाले कैंडिडेट के लिए जरुरी है ।

UPSSSC VDO Syllabus 2024

UPSSSC VDO General Knowledge Syllabus

  • पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)
  • राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्त्व की घटनाये (National & Internation Current Affairs)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • महत्वपूर्ण दिवस (Important Dates)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • सौर मंडल (Solar System)
  • देश और उनकी मुद्राये (Countries and Currencies)
  • भारत के सभी राज्य और उनकी राजधानिया (Indian States and Capitals)
  • विज्ञान- अविष्कार और खोज (Science- Invention & Discoveries)
  • वर्तमान समय की महत्वपूर्ण घटनाये (Current Important Events)
  • पुस्तके और लेखक (Books and Authors)
  • खेल (Sports)
  • बैंकिंग से जुडी खबरे (Banking News)
  • अर्थव्यवस्था से जुड़े समाचार (Economic News)
  • आदि।

UPSSSC VDO General Intelligence Syllabus

  • Data Sufficiency (डेटा पर्याप्तता)
  • Clock (घड़ी)
  • Calendar (कैलेंडर)
  • Puzzles (पहेलियाँ)
  • Missing Number (लुप्त संख्या)
  • Coding-Decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)
  • Situation Reaction Test (स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण)
  • Number Series (संख्या श्रृंखला)
  • Ranking (रैंकिंग)
  • Logical words Arrangement (तार्किक शब्द व्यवस्था)
  • Alphabetical Series (वर्णमाला श्रृंखला)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Direction and Distance Test (दिशा और दूरी परीक्षण)
  • Analogy (सादृश्य)
  • Statement- Arguments (कथन-तर्क)
  • Venn Diagrams (वेन आरेख)
  • आदि ।

UPSSSC VDO Hindi Knowledge & Writing Syllabus

  • समास
  • संधि
  • कारक
  • पर्यायवाची
  • वचन
  • तत्सम और तद्द्भव
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • विलोम शब्द
  • लिंग
  • रस, अलंकार
  • वाक्य संशोधन
  • अनेकार्थी शब्द
  • व्याक्यांशों के लिए एक शब्द
  • वर्तनी
  • आदि

UPSSSC VDO Selection Process 2024

Written Examination (लिखित परीक्षा): उत्तर प्रदेश Village Development Officer (ग्राम पंचायत अधिकारी) की चयन प्रक्रिया की बात करे तो इस परीक्षा को देने के लिए सबसे पहले सभी कैंडिडेट UPSSSC PET परीक्षा पास करनी होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन करने वाले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसे मुख्य परीक्षा बोलते है इस परीक्षा में तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते है, इन तीनो विषय के बारे जानकारी ऊपर दी गई है, लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है जिसमे कैंडिडेट के द्वारा दिए गए दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है ।

Some Quick links

UPSSSC Official WebsiteClick here.
Home PageClick here.

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment