UPSSSC Van Daroga Syllabus and Exam Pattern 2024 Check

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UPSSSC Van Daroga Syllabus 2024: Uttar Pradesh Subordinate Service Commission (UPSSSC) द्वारा UP Forest Inspector (Van Daroga) Exam का आयोजन किया जाता है, यह एक राज्य स्तर की परीक्षा है यह परीक्षा उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय परीक्षाओ मे से एक है, इस परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या मे सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश मे निवास कर रहे उम्मीदवारों की होती है, अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आपको तैयारी शुरू करने से पहले इसके सिलेबस को जानना होगा परीक्षा के सिलेबस को जानने मे आज का यह लेख आपकी मदद करेगा क्यों की इस लेख मे हमने UPSSSC Van Daroga Syllabus and Exam Pattern 2024 के बारे मे जानकारी की गई है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे ।

UPSSSC Van Daroga Syllabus 2024- Highlights

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) उत्तर प्रदेश वन दरोगा (Forest Inspector) परीक्षा का आयोजन करता है, इस परीक्षा को मुख्य परीक्षा के नाम से जाना जाता है आज के इस लेख मे आप उत्तर प्रदेश वन दरोगा परीक्षा (UP Forest Inspector Syllabus 2024) और उसके पाठ्यक्रम के बारे मे जानेगे, परीक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु लेख मे अंत तक बने रहे।

OrganizationUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Post NameVan daroga
Category Syllabus
Exam NameVan daroga
Exam TypeWritten Test
Exam Duration02 hours
No of Questions100 Questions
Maximum Marks100 Mark
Negative marking0.25 mark
Selection Process1. Written Examination
2. Physical Standard Test (PST) and Physical Efficiency Test (PET)
3. Medical Examination
4. Document Verification (DV)
UPSSSC Official Websiteupsssc.gov.in

UPSSSC Forest Inspector Selection Process | उत्तर प्रदेश वन दरोगा चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश वन दरोगा परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानने से पहले आप सभी यह जान ले की इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया क्या है और यह परीक्षा पास करने के लिए एक उम्मीदवार को किन किन चरणों से गुजरना पड़ता है, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) यूपी वन दरोगा परीक्षा को चार चरणों मे आयोजित करता है, जिनके बारे मे यहाँ नीचे दिया गया है: –

  • लिखित परीक्षा (Written Examination): उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग सबसे पहले चरण मे उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करता है यह परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित की जाती है लिखित परीक्षा मे 100 प्रश्नों के उत्तर देने होते है प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है इस प्रकार लिखित परीक्षा का पूर्णांक भी 100 अंक का होता है, लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को आगे के चरणों मे भेज दिया जाता है।
  • शारीरिक मापन परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Standard Test and Physical Efficiency Test): जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते है उन्हे शारीरिक दक्षता, शारीरिक मानक परीक्षा मे उपस्थित होना होता है, इस परीक्षा मे उम्मीदवार को अलग अलग तरह के शारीरिक क्षमता की परीक्षा देनी होती है आगे लेख मे शारीरिक मापन परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई है, जिससे आप इसके बारे मे अच्छे से जान सकेगे ।
  • Medical Examination (चिकित्सा परीक्षण): इस परीक्षा मे उन उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जो शारीरिक मापन परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर लेते है, इस परीक्षा मे उम्मीदवार के शरीर की जांच की जाती है, जिसमे Color Blindness, Knock Knee आदि जैसी जांच को शामिल किया जाता है ।
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): चिकित्सा परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के जांच के लिए बुलाया जाता है, इस प्रक्रिया मे उम्मीदवार के द्वारा जमा किए गए दस्तावेज की जांच की जाती है जिसमे सामान्यत उम्मीदवार के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि जैसी चीजों की जांच की जाती है ।

UPSSSC Van Daroga Syllabus 2024- Overview

  • उत्तर प्रदेश वन दरोगा परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे ।
  • परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे जो की 100 अंक के होंगे ।
  • प्रत्येक का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाएगा और वही प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे जायेगे ।
  • परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी ।
SubjectNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
Post-Specific Subject Knowledge100100120 Minutes
Total100100120 Minutes

UPSSSC Van Daroga Syllabus 2024

  • National Forest Policy
  • National Wild Life Action Plan
  • National Parks and Bird Sanctuaries
  • Reserved Forest and Protected Forest
  • Eco-Sensitive Zone
  • Forest Ecology
  • Indian Agricultural System and Crop Circles
  • Contribution of Forests to the Indian Economy
  • Government Laws and Policies for Forest Conservation
  • Challenges and Prevention of Forest Disasters
  • Forest Produce
  • Forest Certification
  • Human-Wildlife Conflicts
  • Duties and Rights for Forester
  • Action Plan for Plantation
  • Forest Environment and its Benefits
  • Climate Change, Climate Protection and COP-27 Conference
  • Carbon Credits
  • Soil and Moisture Conservation
  • Forest Settlements
  • Mutation of Forest Land in Revenue records
  • Elephants and Tiger Reserves
  • Eco-System, Eco-tone and Environmental Ecological Balance
  • Forest Conservation Act, Indian Forest Act and Wildlife Protection Act

UPSSSC Forest Inspector Salary

अभी तक आप सभी लोगों ने उत्तर प्रदेश वन दरोगा परीक्षा (UPSSSC Forest Inspector Syllabus) और उसके पाठ्यक्रम के बारे मे जाना, अब यहाँ पर नीचे उत्तर प्रदेश वन दरोगा के वेतन और उसमे मिलने वाली सुविधाओ के बारे मे बताया गया है, जिसे आप टेबल मे देख सकते है ।

Salary DetailsSalary (in Rupees)
Pay ScaleRs. 5200 – 20,200/-
Grade PayRs. 2800/-
Salary in HandRs. 29,200 – 92,300/- Per Month
Pay LevelLevel-5
Annual PackageRs. 3.50 Lakh – 11 Lakh
Allowances1. Dearness Allowances (DA)
2. House Rent Allowances (HRA)
3. Travelling Allowances (TA)
4. Medical Facilities
5. Employees’ Pension Scheme
6. Other Allowances

UPSSSC Van Daroga Recommended Books List

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली वन दरोगा परीक्षा की तयारी करने अभ्यर्थियों के लिए यहाँ कुछ तयारी के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकों के नाम दिए गए है, इन पुस्तकों का उम्मीदवार अध्ययन कर सकते है अपनी तयारी को बेहतरीन बनाने के लिए, इन पुस्तकों को आप सभी अपने नजदीकी बुक स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी मगा सकते है ।

पुस्तक का नाम / Book NameAuthor/Publication (लेखक/प्रकाशन)
पर्यावरण और पारिस्थितिकीवैशाली आनंद (मैक्ग्रा हिल)
सामान्य जलवायु विज्ञानहॉवर्ड जे क्रिचफील्ड
वानिकी का परिचयसी. नागमणि एस.आर रेड्डी
वानिकी एवं कृषि वानिकी का परिचयScientific Publishers
चक्षु वन रक्षक अभ्यास सेटएसआरआर प्रकाशन
यूपी वन दरोगा परीक्षा गाइडआर. गुप्ता
कृषि जलवायु विज्ञान की प्रगति और चुनौतियाँटी.एन बालासुब्रमण्यम
भारत की वन नीति, कानून, विधान और संविधानगिरीश बी शाहपुरमथ, एम. हनुमंत
वस्तुनिष्ठ वानिकी प्रश्न बैंकवी. सरवनन पी. कुमार

Some Useful Links

UPSSSC PET Syllabus 2024UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024
UPSSSC Stenographer Syllabus 2024UPSSSC VDO Syllabus 2024
UPSSSC BCG Technician Syllabus 2024UPSSSC BGC Technician Recruitment 2024

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment