DSSSB Assistant Superintendent Syllabus 2024 and Exam Pattern

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

DSSSB Assistant Superintendent Syllabus and Exam Pattern 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हर वर्ष DSSSB Jail Assistant Superintendent भर्ती की अधिसूचना जारी की जाती है इस भर्ती में हर वर्ष काफी संख्या में Candidate भाग लेते है लेकिन बहुत कम ही Candidate ऐसे होते है जो इस परीक्षा पास कर पाते है ऐसा इसीलिए होता है क्यों की जो कैंडिडेट परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह नहीं समझते है और न ही ये समझते है की परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूंछे जाते है तो ऐसे Candidate को परीक्षा में असफलता ही हाथ लगती है अगर आप DSSSB Jail Assistant Superintendent परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो इस लेख को जरूर पढ़े क्यों की इस लेख में परीक्षा और परीक्षा के पैटर्न के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है जो की आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

DSSSB Assistant Superintendent Syllabus 2024 Overview

OrganizationDelhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB)
Post NameAssistant Superintendent
CategorySyllabus
Job LocationDelhi
Mode of ExamWritten
Duration of Exam02 hours
No of Questions200
Total marks200
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in

DSSSB Assistant Superintendent Syllabus 2024

SubjectsNo. of QuestionsMaximum Marks
General Awareness4040
Hindi Language and Comprehension4040
English Language and Comprehension4040
Arithmetical and Numerical Ability4040
General Intelligence and Reasoning Ability4040
Total200200

DSSSB Exam Pattern 2024

  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQs पर आधारित होंगे ।
  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में कुल पांच विषयो से प्रश्न पूंछे जायेगे ।
  • प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न पूंछे जायेगे इस प्रकार परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूंछे जायेगे ।
  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में पूछे जाने प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जायेगा ।
  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा कुल 200 अंको की होगी ।
  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होंगे कैंडिडेट जिस Language में चाहे उस Language में परीक्षा दे सकते है ।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी कैंडिडेट को परीक्षा के दौरान प्रश्नो को हल करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जायेगा ।

DSSSB Jail Assistant Superintendent Syllabus 2024

General Awareness Syllabus

  • इतिहास
  • भारत का संविधान
  • खेल से जुड़े प्रश्न
  • Everyday Science
  • भारतीय राज्यव्यवस्था
  • कला एवं संस्कृति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भूगोल
  • Current Affairs
  • Scientific Research
  • National and International Organization

Hindi Language and Comprehension Syllabus

  • समास
  • संज्ञा एवं उसके भेद
  • सर्वनाम और उसके भेद
  • विश्लेषण एवं उसके भेद
  • वचन
  • लिंग
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • अलंकार
  • तत्सम तद्भव देशज और विदेशी शब्द
  • क्रिया एवं उसके भेद
  • संधि
  • वाक्य निर्माण
  • पर्यायवाची
  • अनेकार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

इन्हे भी पढे: DSSSB Assistant Superintendent Salary in Hand & Job Profile

English Language and Comprehension Syllabus

  • Spelling
  • Synonyms/Antonym
  • Homophones
  • Cloze Test
  • Passage
  • One Word Substitutions
  • Vocabulary
  • Spotting errors
  • Sentence Improvement
  • Reading Comprehension
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Phrase Replacement
  • fill in The Blanks
  • Simile
  • Allusion

Arithmetical and Numerical Ability Syllabus

  • Average
  • L.C.M & H.C.F
  • Percentage
  • Profit & Loss
  • Number System
  • Mensuration
  • Trigonometry
  • Speed, Time and Distance
  • Time and work
  • Partership
  • Ratio and Proportion
  • Probability
  • Boats & Stream, Train
  • Number Series
  • Geometry
  • Mixture and Allegation
  • Data Interpretation
  • Simple Interest
  • Compound Interest
  • Discount
  • Table and Graphs
  • Fraction
  • Decimals

General Intelligence and Reasoning Ability Syllabus

  • Classification
  • Coding-Decoding
  • Direction Test
  • Number Series
  • Ranking
  • Latter Series
  • Puzzle
  • Venn Diagrams
  • Blood Relation
  • Analogy
  • Syllogism
  • Clock
  • Calendar
  • Matrix
  • Cube and Dice
  • Paper Cutting and Folding
  • Visual Reasoning
  • Mathematical Operations
  • Arithmetical Operations

Some Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा का सिलेबस क्या है ?

Ans. तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा का सिलेबस जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े क्यों की इस लेख में तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा का सिलेबस दिया गया है अगर आप परीक्षा के पैटर्न से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Q2. तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में कितने प्रश्न आते है ?

Ans. तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में कुल 200 प्रश्न आते है प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है ।

Q3. तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में कितने विषय से प्रश्न पूंछे जाते है ?

Ans. तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में कुल पांच विषय से प्रश्न पूंछे जाते है प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न पूंछे जाते है इस प्रकार परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूंछे जायेगे ।

Q4. तिहार जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा कितने घण्टे की होती है ?

Ans. जो कैंडिडेट DSSSB असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परीक्षा में सम्मिलित होते है उन्हें परीक्षा के दौरान प्रश्नो को हल करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जाता है ।

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

4 thoughts on “DSSSB Assistant Superintendent Syllabus 2024 and Exam Pattern”

Leave a comment