Tihar Jail Warder Syllabus 2024: दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में से एक जेल वार्डर परीक्षा भी है यह परीक्षा दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में हर वर्ष लाखो अभ्यर्थी बैठते पर पास कुछ ही लोग हो पाते है परीक्षा में पास न होने के कई कारण होते है लेकिन परीक्षा में फ़ैल होने का एक कारण यह भी है की अभ्यर्थी परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छे से नहीं समझते है जिसके कारण उन्हें परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ता है अगर आप भी दिल्ली जेल वार्डर परीक्षा की तैयारी करने का मन बना रहे है तो आप सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझे क्यों की परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझे बिना आप परीक्षा को पास नहीं कर सकते है ।
Tihar Jail Warder Syllabus 2024 in Hindi
अगर आप जेल वार्डर की परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझना होगा क्यों की परीक्षा का पाठ्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण होता है आज के इस लेख में आप परीक्षा के पाठ्यक्रम से जुडी जानकारी हासिल करेंगे अगर आप सच में जेल वार्डर परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ेंगे तो आपके परीक्षा से जुड़े सारे सवाल के जवाब आपको मिल जायेगे इसके साथ ही आपको परीक्षा का पाठ्यक्रम भी समझ में आ जायेगा जिससे आपके परीक्षा में सफलता के मौके बढ़ जायेगे ।
DSSSB (Tihar) Jail Warder Syllabus Overview
Conduction Body | Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB) |
Recruitment Name | DSSSB Jail Warder Bharti 2024 |
Post Name | Jail Warder |
Category | Syllabus |
Maximum Marks | 200 |
Maximum Questions | 200 |
Negative Marking | 0.25 Marks |
No of Subject | 5 |
Exam Duration | 120 Minutes |
Official Website | https://dsssb.delhi.gov.in |
DSSSB Jail Warder Syllabus 2024 PDF Download
डीएसएसएसबी जेल वार्डर परीक्षा मे कुल पाँच विषय से प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जायेगे, परीक्षा मे पूछा जाने वाला प्रत्येक प्रश्न अंक का होगा, अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटा जाएगा, वही डीएसएसएसबी जेल वार्डर परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानि 120 मिनट की होगी, यहा नीचे परीक्षा मे पूछे जाने वाले विषय के नाम की लिस्ट दी गई है ।
- General Awareness/General Science
- Hindi Language and Comprehension
- English Language and Comprehension
- General Intelligence and Reasoning
- Arithmetical and Numerical Ability
DSSSB Jail Warder Syllabus 2024 in Hindi PDF
यहाँ दिल्ली जेल वार्डर परीक्षा का सिलेबस विषय के अनुसार अलग अलग दिया गया है जिसे आप देख सकते हो और समझ सकते हो ।
DSSSB Jail Warder General Awareness Syllabus
दिल्ली जेल वार्डर परीक्षा में सामान्य जागरूकता (General Awareness) विषय से निम्न टॉपिक से प्रश्न पूंछे जायेगे जो की निम्न प्रकार निम्न प्रकार नीचे दिए गए है ।
- Political Science (राजनीती विज्ञानं)
- History (इतिहास)
- Geography (भूगोल)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- Art and Culture (कला और संस्कृति)
- Constitution (संविधान)
- Sports (खेल)
- Everyday Science (रोज का विज्ञानं)
- Scientific Research (वैज्ञानिक खोज)
- National and International News and Updates (राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व को घटनाये)
- etc. (आदि)
DSSSB Jail Warder Syllabus: Hindi Language
दिल्ली जेल वार्डर परीक्षा में हिन्दी विषय से निम्न टॉपिक से प्रश्न पूंछे जायेगे जो की निम्न प्रकार निम्न प्रकार नीचे दिए गए है ।
- भाषा ज्ञान
- तत्सम और तद्भव
- शब्द ज्ञान
- वाक्य शुद्धि
- वाक्य रचना
- व्याकरणिक कोटिया
- शब्द रचना
- शब्दों के प्रकार
- हिंदी के सिद्धांत
- संज्ञा
- वर्णमाला
- मुहावरे
- आदि
DSSSB Jail Warder Syllabus: English Language
दिल्ली जेल वार्डर परीक्षा में English विषय से निम्न टॉपिक से प्रश्न पूंछे जायेगे जो की निम्न प्रकार निम्न प्रकार नीचे दिए गए है ।
- English Vocabulary
- Synonym and Antonyms
- English Grammer and Sentence
- Understanding Passage
- Conclusion Statements
- etc.
DSSSB Jail Warder General Intelligence and Reasoning Syllabus
दिल्ली जेल वार्डर परीक्षा में General Intelligence and Reasoning विषय से निम्न टॉपिक से प्रश्न पूंछे जायेगे जो की निम्न प्रकार निम्न प्रकार नीचे दिए गए है ।
- Analogies (समानता)
- Similarities and differences (समानताएं और भेद)
- Number Series (नंबर श्रंखला)
- Counting Figure (आकृति गड़ना)
- Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
- Relationships and Concepts (रिश्ते और अवधारणाएँ)
- Observation (अवलोकन)
- Problem Analysis and Solving (समस्या विश्लेषण एवं समाधान)
- Visual Memory (दृश्य स्मृति)
- Judgement and Decision Making (निर्णय और निर्णय लेना)
- Space Visualization
- etc.
DSSSB Jail Warder Arithmetical and Numerical Ability Syllabus
दिल्ली जेल वार्डर परीक्षा में Arithmetical and Numerical Ability विषय से निम्न टॉपिक से प्रश्न पूंछे जायेगे जो की निम्न प्रकार निम्न प्रकार नीचे दिए गए है ।
- LCM and HCF (ल. श. और म. श.)
- Simplification (सरलीकरण)
- Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
- Average (औसत)
- Percentage (प्रतिशतता)
- Time and Work (समय और कार्य)
- Profit and Loss (लाभ और हानि)
- Distance (दुरी)
- Simple Interest (साधारण ब्याज)
- Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
- Table and Graphs (टेबल और ग्राफ)
- Decimals and Fraction (दशमलव तथा भिन्न)
- etc. (आदि)
DSSSB (Tihar) Jail Warder Exam Pattern 2024
- परीक्षा में पांच विषयो से प्रश्न पूंछे जायेगे ।
- प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न पूंछे जायेगे इस प्रकार पांच विषयो से कुल 200 प्रश्न पूंछे जायेगे ।
- परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जायेगा इस प्रकार परीक्षा भी 200 अंक की होगी ।
- परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जायेगे ।
- परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न MCQs पर आधारित होंगे प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जायेगे जिसमे से आपको सही उत्तर का चयन करना होगा ।
- जेल वार्डर परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानि 2 घण्टे की होगी ।
Serial No. | Subject | Max Questions | Max Marks |
---|---|---|---|
1. | General Knowledge (GK)/ General Science (GS) | 40 | 40 |
2. | English | 40 | 40 |
3. | Hindi | 40 | 40 |
4. | Arithmetical and Numerical Ability | 40 | 40 |
5. | General Intelligence and Reasoning | 40 | 40 |
6. | Total | 200 | 200 |
DSSSB (Tihar) Jail Warder Selection Process
- Written Examination (लिखित परीक्षा)
- Physical Standard Test (PST) ( शारीरिक दक्षता परीक्षा )
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
Some DSSSB Exams Related Links
FAQs- DSSSB Jail Warder Syllabus 2024
DSSSB जेल वार्डर परीक्षा में कुल पांच विषय होते है इन्ही पांच विषयो से परीक्षा में प्रश्न पूंछे जाते है ।
जो कैंडिडेट DSSSB जेल वार्डर परीक्षा में सम्मिलित होंगे उन्हें परीक्षा के दौरान प्रश्नो को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा ।
जो कैंडिडेट जेल वार्डर परीक्षा में सम्मिलित होंगे उन परीक्षा के दौरान 200 प्रश्नो के उत्तर देने होते है यानि DSSSB जेल वार्डर परीक्षा में कुल 200 प्रश्न आते है ।
जी हाँ DSSSB (Tihar) Jail Warder Exam में नकारात्मक अंक भी दिए जाते है जो कैंडिडेट परीक्षा के दौरान किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो उसके 0.25 अंक काट लिए जाते है ।
1 thought on “Tihar Jail Warder Syllabus 2024: in Hindi Download Subject Wise Syllabus”