DSSSB Stenographer Syllabus 2024: अगर आप डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित होने वाली स्टेनोग्राफर परीक्षा के सिलेबस 2024 के बारे मे जानना चाहते है, तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा क्यों की हमने इस लेख मे DSSSB Stenographer Syllabus 2024 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है ।
डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित होने वाली स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा एक 10वी स्तर की परीक्षा है, अगर आपकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है और आप चाहते है की मैं डीएसएसएसबी स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा की तयारी करू तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानना होगा, परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझने और जानने के लिए आज यह लेख आपकी मदद करेगा, क्यों की इस लेख मे डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित होने वाली स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा का पाठ्यक्रम दिया गया है ।
DSSSB Stenographer Syllabus 2024 – Highlights
डीएसएसएसबी स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा के बारे मे यहा कुछ सामान्य जानकारी दी गई है, जिसे आप सभी उम्मीदवार एक बार पढ़ ले, इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको इस परीक्षा के बारे मे सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकेगी, परीक्षा के पाठ्यक्रम की विस्तार जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढे: –
Exam Conducting Body | Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB) |
Post Name | Stenographer |
Category | DSSSB Syllabus 2024 |
Exam Level | State |
No of Questions | 200 |
Marking Scheme | each correct question carries 1 mark, for Wrong answer deduct 0.25 marks |
Duration of Exam | 02 hours |
No of Subjects | General Awareness, Mental Ability & Reasoning, Numerical Ability & Data Interpretation, Hindi Language, English Language and Basic Familiarity with Computers, the Internet, social media and Office Tools etc. |
DSSSB Stenographer Salary | The pay scale for the Stenographer post is Rs. 25,500 – 81,100/- (Pay Level 4) |
DSSSB Stenographer Syllabus 2024 Details
डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे मुख्य रूप से पाँच विषय से प्रश्न पूछे जाते है, इन पांचों विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है, डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे पूछा जाने वाला प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है, अगर परीक्षार्थी किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे जायेगे। इसके अलावा परीक्षा की अवधि की बात करे तो डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानि 120 मिनट की होती है, यहा नीचे उन पाँच विषय के नाम दिए गए है जिनसे परीक्षा मे प्रश्न पूछे जाते है ।
- सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical and Numerical Ability)
- मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति (Mental Ability & Reasoning)
- हिन्दी (Hindi)
- अंग्रेजी (English)
DSSSB Stenographer General Awareness Syllabus 2024
डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे सामान्य जागरूकता विषय से 35 प्रश्न पूछे जायेगे, सामान्य जागरूकता विषय मे निम्न टॉपिक शामिल है: –
- Scientific Research (वैज्ञानिक खोज)
- Everyday Science (दैनिक विज्ञान)
- Politics and Constitution (राजनीति और संविधान)
- Art and Culture (कला और संस्कृति)
- History (इतिहास)
- Geography (भूगोल)
- Sports (प्रमुख खेल)
- Indian Economics (भारतीय अर्थव्यवस्था)
DSSSB Stenographer Hindi Language Syllabus 2024
डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा के हिन्दी विषय से नीचे दिए निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे: –
- व्याकरण ।
- वाक्य संरचना
- शब्दावली
- समानार्थी और विलोम शब्द ।
- आदि ।
DSSSB Stenographer Mental Ability and Reasoning Syllabus 2024
डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा के मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति (Mental Ability and Reasoning) विषय से नीचे दिए निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे: –
- Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्कशक्ति)
- Concepts (अवधारणा)
- Observation and Relationship (अवलोकन और संबंध)
- Analogies (साद्रश्यता)
- Similarities and Differences (समानता और भेद)
- Space Visualization (अंतरिक्ष दृश्य)
- Visual Memory (द्रश्य स्मृति)
- Discrimination (भेदभाव)
- Problem Solving and Analysis (समस्या समाधान और विश्लेषण)
- Judgement and Decision Making (निर्णय लेना)
DSSSB Stenographer Arithmetical & Numerical Ability Syllabus 2024
डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा के अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता विषय का पाठ्यक्रम यहा नीचे दिया गया है , इस विषय मे निम्न टॉपिक शामिल है: –
- Simplification (सरलीकरण)
- Decimals (दशमलव)
- Data Interpretation (डेटा व्याख्या)
- Time, Work and Distance (समय, कार्य और दूरी)
- Discount (छूट)
- Percentage (प्रतिशत)
- Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
- Fractions (भिन्न)
- LCM and HCF (एलसीएम और एचसीएफ)
- Average (औसत)
- Simple Interest and Compound Interest (साधारण ब्याज और चक्रवृद्दि ब्याज)
- Profit and Loss (लाभ और हानि)
- Tables and Graph (तालिकाएँ और ग्राफ़)
DSSSB Stenographer English Language Syllabus 2024
डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे अंग्रेजी विषय से नीचे दिए निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे: –
- Understanding Passage
- Conclusive Statements
- Vocabulary
- Grammer
- Synonyms and Antonyms
- Sentence Structuring
- etc.
DSSSB Stenographer Exam Pattern 2024
- डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृति वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार होगी ।
- डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा मे होगी।
- डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे कुल पाँच विषय से प्रश्न पूछे जायेगे ।
- डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे, जो की 200 अंक के होंगे ।
- डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जायेगे ।
- डीएसएसएसबी आशुलिपिक परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी ।
Serial No. | Subjects | No of Questions | Marks |
1. | General Awareness | 35 | 35 |
2. | Hindi Language and Comprehension | 35 | 35 |
3. | Mental Ability & Reasoning | 35 | 35 |
4. | Numerical Ability & Data Interpretation | 35 | 35 |
5. | English Language and Comprehension | 35 | 35 |
6. | Basic Familiarity with Computers, the Internet, Social Media and Office Automation | 25 | 25 |
7. | Total | 200 | 200 |
DSSSB Stenographer Skill Test Details
डीएसएसएसबी आशुलिपिक लिखित परीक्षा की मेरिट सूची मे जिन उम्मीदवारों का नाम आ जाता है, उन्हे परीक्षा के अगले चरण कौशल परीक्षण परीक्षा मे सम्मिलित होना होता है, कौशल परीक्षण परीक्षा मे संबंधित भाषा मे उम्मीदवारों टाइपिंग की गति का परीक्षण करती है।
आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) अंग्रेजी के लिए, 100/40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए और वही आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) हिन्दी के लिए, 80/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए, उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखे की डीएसएसएसबी के पास यह अधिकार है की अगर कोई उम्मीदवार इन न्यूनतम आवश्यकताओ को पूरा नहीं कर पाता है, तो उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा ।