PSSSB Jail Warder Syllabus 2024 and Exam Pattern, Check Topic Wise Syllabus

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PSSSB Jail Warder Syllabus 2024: अगर आप पंजाब आधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीएसएसएसबी) द्वारा आयोजित होने वाली पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा की तयारी करना चाहते है, तो आपको तैयारी शुरू करने से पहले Punjab Police Jail Warder Syllabus 2024 जानना होगा, क्यों की किसी भी परीक्षा की तैयारी मे उसका सिलेबस (पाठ्यक्रम) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । अगर आप चाहते है की मैं पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा की तैयारी करू तो उसके लिए आपको सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न समझना होगा, परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस समझने मे यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा ।

क्यों की इस आर्टिकल मे PSSSB Punjab Police Jail Warder Syllabus 2024 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, इस आर्टिकल को इस तरह से तैयार किया गया है, की अगर आप इस पूरे आर्टिकल को पढ़ते है तो आपको पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा का पूरा सिलेबस समझ मे आ जाएगा, इसके अलावा आपको कही भी आपको परीक्षा का सिलेबस खोजना नहीं पड़ेगा ।

PSSSB Jail Warder Syllabus 2024 – Highlights

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीएसएसएसबी) द्वारा आयोजित होने वाली पंजाब जेल वॉर्डर परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे मे यहा कुछ सामान्य जानकारी दी गई है, इस जानकारी के माध्यम से आप पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा के बारे मे एक सामान्य जानकारी प्राप्त कर पायेगे, लेकिन अगर आप पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम जानना चाहते है तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, क्यों की इस आर्टिकल मे Punjab Police Jail Warder Syllabus 2024 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

भर्ती बोर्ड का नामपंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Punjab Subordinate Service Selection Board)
भर्ती का नामपंजाब पुलिस जेल वॉर्डर भर्ती 2024
पद का नामजेल वॉर्डर
केटेगरीसिलेबस
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
कुल वैकन्सी175
परीक्षा का स्तरराज्य स्तर
परीक्षा का मोडऑनलाइन
परीक्षा की अवधि120 मिनट
परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या120
परीक्षा का पूर्णांक120
SubjectQuantitative Aptitude, Computer, Basic Law and Constitution, Punjabi Language, English Language and Logical Reasoning etc.
चयन प्रक्रिया1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
2. शारीरिक माप परीक्षा (Physical Measurement Test)
3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
5. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

Punjab Police Jail Warder Syllabus 2024 Details

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (PSSSB) द्वारा पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा 2024 आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को पेपर 1 परीक्षा के नाम से जानते है इस पेपर 1 परीक्षा मे मुख्य रूप से छह विषय होते है, इन छह विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है इस प्रकार परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक का होता है, वही पेपर 1 परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होती है इसके बाद एक पेपर पंजाबी भाषा का होता है, इस पेपर मे 50 प्रश्न आते है जो की 50 अंक के होते है इस पेपर को पेपर 2 के नाम से जानते है यह पेपर Qualifying in Nature का होता है और इस पेपर को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। यहा नीचे पेपर 1 परीक्षा के विषय के नाम दिया गए है: –

  1. Quantitative Aptitude
  2. Basic Law and Constitution
  3. Punjabi Language
  4. English Language
  5. Logical Reasoning
  6. Computer

PSSSB Jail Warder Quantitative Aptitude Syllabus

पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा Quantitative Aptitude विषय से निम्न टपिक से प्रश्न पूछे जायेगे: –

  • Simplification (सरलीकरण)
  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Average (औसत)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Time, Speed and Distance (समय, चाल और दूरी)

PSSSB Jail Warder English and Punjabi Language Syllabus

पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे एक पेपर अंग्रेजी और दूसरा पेपर पंजाबी भाषा का होता है, इन दोनों पेपर मे नीचे दिए गए टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे: –

  • Reading Comprehension
  • Grammer
  • Vocabulary
  • Error Detection
  • Fill in the Blanks
  • Para Jumbles
  • Synonyms and Antonyms
  • Sentence Structure
  • etc.

PSSSB Jail Warder Logical Reasoning Syllabus

पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा के तर्क शक्ति (Logical Reasoning) विषय से नीचे दिए गए निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे जो की कुछ इस प्रकार है: –

  • Analogies
  • Coding Decoding
  • Similarities and differences
  • Non-Verbal Series
  • Arithmetical Number Series
  • Analysis
  • Problem Solving
  • Spatial Orientation
  • Spatial Visualization
  • Verbal and Figure Classification
  • Arithmetical Reasoning
  • Judgement
  • Relationship Concepts
  • Decision Making
  • Observation
  • Visual Memory
  • Discrimination

PSSSB Jail Warder Basic Law & Constitution Syllabus

पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा के मूल कानून और संविधान (Basic Law & Constitution) विषय के निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे: –

  • Features of the Constitution (संविधान की विशेषताएँ)
  • Democracy and elections (लोकतंत्र और चुनाव)
  • Role of election Commission (चुनाव आयोग की भूमिका)
  • Preamble (प्रस्तावना)
  • Fundamental Rights (मौलिक अधिकार)
  • Fundamental Duties (मौलिक कर्तव्य)
  • DPSP (Directive Principle of State Policy)
  • Structure of Central Government (केंद्र सरकार की संरचना)
  • Powers of Parliament (संसद की शक्तियाँ)
  • Procedure of Lawmaking (कानून बनाने की प्रक्रिया)
  • Roles of President (राष्ट्रपति की भूमिकाएँ)
  • Vice-President and Prime Minister (उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री)
  • Council of Ministers (मंत्रिपरिषद)
  • Structure of State Governments (राज्य सरकारों की संरचना)
  • Powers and Functioning (शक्तियाँ और कार्यप्रणाली)
  • Chief Minister and Council of Ministers (मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद)
  • Governors-Powers and Functions Supreme Court of India (भारत के सर्वोच्च न्यायालय और राज्यपाल की शक्तिया और कामकाज)
  • Structure and Powers of High Courts and Subordinate Courts (उच्च न्यायालयों और अधीनस्थ न्यायालयों की संरचना और शक्तियाँ)

PSSSB Jail Warder Computer Syllabus

पंजाब जेल वॉर्डर परीक्षा के कंप्युटर विषय के नीचे दिए निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेगे: –

  • Basics of Computers (कंप्यूटर की मूल बातें)
  • Working of Mobile Phones and personal digital Gadgets (मोबाइल फोन और व्यक्तिगत डिजिटल गैजेट का काम करना)
  • Wireless Technology including 3G, 4G, 5G, Wi-Fi and Bluetooth (3G, 4G, 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ सहित वायरलेस तकनीक)
  • Use of Hotspot (हॉटस्पॉट का उपयोग)
  • Fundamentals of Computers and Network (कंप्यूटर और नेटवर्क की बुनियादी बातें)
  • Internet (इंटरनेट)
  • Malware (मैलवेयर)
  • Concepts Related to GPS (GPS से संबंधित अवधारणाएँ)
  • Understanding of emails/SMS/messengers (ईमेल/एसएमएस/मैसेंजर की समझ)
  • Use of Office Productivity Tools Such as MS Word, Spreadsheets (MS Word, स्प्रेडशीट जैसे ऑफिस उत्पादकता टूल का उपयोग)

Punjab Police Jail Warder Paper 1 Exam Pattern 2024

  • पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित की जाती है ।
  • पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृति वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार की होगी ।
  • पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे जो की 100 अंक के होंगे ।
  • पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होती है ।
  • अगर उम्मीदवार परीक्षा के दौरान किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक दंड के रूप मे काटे जायेगे ।
Serial No.SubjectsNo of QuestionsMax. Marks
1.General Awareness and Basic Law and Constitution2525
2.Quantitative Aptitude and Numerical Skills2525
3.English and Punjabi Language Test2525
4.History and Culture (Punjab)1717
5.Digital Literacy and Awareness0808
6.Total100100

People Also Like

PSSSB Jail Warder Syllabus for Punjabi Language

पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर पेपर 1 परीक्षा के बाद सभी उम्मीदवारों को पेपर 2 परीक्षा देना Mandatory (जरूरी) होता है, पेपर 2 परीक्षा मे पंजाबी भाषा से प्रश्न पूछे जाते है, इस पेपर को केवल पास करना होता है, जो उम्मीदवार पेपर 2 मे 35% अंक प्राप्त कर लेते है वे सभी उम्मीदवार इस पेपर मे पास माने जायेगे, पंजाब पुलिस जेल वॉर्डर पेपर 2 मे कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है, जो की 50 अंक के होते है पेपर 2 परीक्षा की अवधि 60 मिनट यही 01 घंटे की होती है ।

Punjab Police Jail Warder Physical Measurement Test Details

  • Minimum Height for Male: 05 फीट 07 इंच
  • Minimum Height for Female: 05 फीट 03 इंच
  • Minimum Height for Dogras and Gurkhas (Male & Female: 05 फीट 4.5 इंच
  • Chest for Male: 34.5 with expanded
  • Chest for Female: NA
  • Weight for Male: NA
  • Weight for Female: 50 Kg and Above
  • Vision for Male and Female Candidate: Normal in Both eyes (with or without spectacle), Should not be Color Blindness

Punjab Police Jail Warder Physical Efficiency Test

  • 100 Meter Runing for Male Candidate: 15 Seconds (One Chance)
  • 100 Meter Runing for Female Candidate: 18.5 Seconds (One Chance)
  • Shot Put (7.26Kg) for Male Candidate: 05 Meter (Three Chance)
  • Shot Put (7.26Kg) for Female Candidate: 04 Meter (Three Chance)
  • Rope Climbing for Male Candidate: 12 Feet (Three Chance)
  • Rope Climbing for Female Candidate: 10 Feet (Three Chance)

Punjab Police Jail Warder Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक माप परीक्षा (Physical Measurement Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

Some Quick links

Home PageClick here.
PSSSB Official WebsiteClick here.

Hello friends, my name is Himanshu and I am the founder of this website. I am very fond of writing articles on the website. I have been writing articles on information related to finance, government schemes, government jobs, loans and education for the last 3 years.

Up Job Find WhatsApp Channel

Leave a comment